बदलते मौसम के साथ अक्सर लोग गले के दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं, जिसकी वजह टॉन्सिल्स की समस्या भी हो सकती है। हमारे गले के दोनों ओर ओवल शेप के अंग हैं, जिसे टॉन्सिल्स कहते हैं। टॉन्सिल सभी तरह के हानिकारक वायरस और बैक्टीरिया को शरीर में प्रवेश करने से रोकते हैं। मगर कई बार टॉन्सिल खुद ही इंफेक्शन से नहीं बच पाते हैं। टॉन्सिल में होने वाले इंफेक्शन को टॉन्सिलाइटिस कहते हैं। इंफेक्शन होने पर टॉन्सिल्स में सूजन आ जाती है और वे लाल हो जाते हैं। इस वजह से व्यक्ति को दर्द होता है, बुखार आ जाता है और खाने-पीने में परेशानी होने लगती है।