गरम चावल खा सकते है:
उबला हुआ चावल मुलायम होता है जिसको निकलने में आसानी होती है। मसालेदार चावल खाने की बजाए हमेशा प्लेन राइस खाइये। आप चाहें तो इसमें लौंग डाल कर खा सकते हैं।
और पढ़ें: गले में कफ की समस्या क्या है? जानिए इसके उपाय
प्लेन पास्ता खाया जा सकता है:
उबला हुआ पास्ता गले के दर्द को ठीक करने के लिये कारगर है। इसमें चीज़ ना मिलाएं वरना यह गले में चिपक जाएगा और गला और भी ज्यादा दर्द करेगा। इसीलिए पास्ता को जितना काम मसालेदार रखेंगे उतना ही ज्यादा कारगर होगा सकता है।
उबली पालक खाएं:
उबली और भाप में पकाई गई सब्जियों का सेवन गले के इंफेक्शन को ठीक कर सकता है,और अगर वो हरे पत्तों की सब्जी हो तो और भी लाभदायक हो सकती है। आप पालक को उबालकर या पालक का सूप काली मिर्च पाउडर डाल कर पी सकते हैं। जिससे की दर्द से राहत मिल सकती है।
और पढ़ें: गले में खराश क्या आपको भी परेशान करती है? जानें इससे जुड़ी सारी बातें
उबले आलू खाएं:
उबले हुए आलू आसानी से निगले जा सकते है। इसिलए उबले हुए आलू को कम मसाले डालकर खाया जा सकता हैं जिससे की आपका पेट भी भर जायेगा और खाते समय दर्द या जलन भी महसूस नहीं होगी।
शहद का सेवन किया जा सकता है:
आप चाहे तो शहद को ऐसे भी खा सकते हैं या फिर उसे काली मिर्च पाउडर के साथ मिला कर चाट सकते हैं। इससे गले में खुजलाहट नहीं होगी और सूजन भी कम होगी। शहद को अदरक के साथ भी खाया जा सकता है जिससे की तुरंत रहत मिल सकती है।
अंडा भुर्जी खा सकते हैं:
अंडे की भुर्जी बनाकर उसे मुलायम ब्रेड के साथ खाया जा सकता है। दोनों ही एकदम आसानी से निगले जा सकते है जिससे खाते वक़्त दर्द नहीं होगा और और आपका पेट भी भरा रहेगा।
और पढ़ें: बच्चों का चीजें निगलना/गले में फंसना हो सकता है खतरनाक, कैसे दें फर्स्ट एड
इडली खा सकते हैं:
प्लेन इडली हेल्दी भी होती है और साफ्ट भी। टॉन्सिल को ठीक करने के लिये आप बिना सांभर के गरम गरम इडली खा सकते हैं। सांभर में कई ऐसे मसाले मिले होते हैं जो गले के लिये नुकसानदायक हैं। अगर चाहे तो थोड़ी सी कुछ सॉफ्ट सब्जिया उसमे में मिला ले ताकि आपको इडली का स्वाद थोड़ा ज्यादा आये।