क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
जब आपके गले में किन्हीं कारणों की वजह से घाव या फोड़ा हो जाता है, तो उसे अल्सर (Ulcer) कहा जाता है। कभी-भी यह आपके गले और पेट को जोड़ने वाली नली इसोफेगस में भी हो जाते हैं और इसके साथ आपकी वॉकल कॉर्ड (Vocal Card) पर भी। जब आपके गले की लाइनिंग पर कोई बीमारी या चोट लग जाती है या फिर म्यूकस मेंब्रेन टूटकर खुल जाता है और ठीक नहीं हो पाता, तो अल्सर (Ulcer) बन जाता है। गले में छाले या घाव लाल रंग के हो सकते हैं और इनमें सूजन (Inflammation) आ सकती है। जिसकी वजह से आपको कुछ खाने, पीने या बात करने में दिक्कत हो सकती है।
और पढ़ें : Fatigue : थकान क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
गले में छाले के साथ या इसकी वजह से आपको इन लक्षणों का भी सामना करना पड़ सकता है। जैसे-
ध्यान रखें कि, यह जरूरी नहीं कि सभी व्यक्तियों में गले में छाले की वजह से या उसके दौरान एक जैसे लक्षण दिखाई दें। विभिन्न व्यक्तियों में गले में छाले के साथ विभिन्न लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा, यह भी जरूरी नहीं कि, सभी में ऊपर बताए गए सभी लक्षण दिखाई दें, व्यक्ति को इनमें से एक या दो लक्षण या फिर इनसे अलग कुछ लक्षणों का भी सामना करना पड़ सकता है। अगर आपके मन में इस बीमारी से जुड़े लक्षणों के बारे में कोई सवाल या शंका है, तो अपने डॉक्टर से चर्चा जरूर करें।
जैसा कि हमने बताया कि, गले में छाले (Throat Ulcer) के साथ-साथ आपकी इसोफेगस (Esophagus) नली और वॉइस बॉक्स (Voice Box) में भी छाले हो सकते हैं और दोनों के कारणों में भी अंतर हो सकता है। आइए जानते हैं कि, किन-किन कारणों की वजह से गले में छाले (Cause of Throat Ulcer) होते हैं।
[mc4wp_form id=”183492″]
गले में छाले के बारे में पता लगाने के लिए डॉक्टर सबसे पहले आपकी मेडिकल हिस्ट्री (Medical History) और शारीरिक जांच (Body Checkup) करता है। इसके साथ ही वह माउथ स्वैब (Mouth Swab) के जरिए थ्रोट कल्चर, ब्लड टेस्ट (Blood Test) या यूरिन टेस्ट (Urine Test) भी कर सकता है। इन सभी टेस्टों के अलावा निम्नलिखित टेस्ट भी किए जा सकते हैं। जैसे-
और पढ़ें : Hepatitis : हेपेटाइटिस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
गले में छाले या घाव को नियंत्रित करने के लिए निम्नलिखित तरीके अपनाएं। जैसे-
ध्यान रखें कि, यहां बताए गए तरीके किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए अगर आपको ज्यादा परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं।
और पढ़ें : डायबिटीज में डायरिसिस स्वास्थ्य को कैसे करता है प्रभावित? जानिए राहत पाने के कुछ आसान उपाय
गले में छाले के साथ इसोफेगस और वॉइस बॉक्स में छाले का भी इलाज करना पड़ता है और उसके लिए निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे-
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Throat Disorders – https://medlineplus.gov/throatdisorders.html – Accessed on 11/6/2020
Acute sore throat – https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC2231494/ – Accessed on 11/6/2020
Mouth sores and ulcers – https://www.healthdirect.gov.au/mouth-sores-and-ulcers – Accessed on 11/6/2020
Blisters – https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/conditionsandtreatments/blisters – Accessed on 11/6/2020