मुंह के छाले का कारण अक्सर ज्यादा ऑयली और तेल-मसाले वाला खाना खा लेने या पेट में गर्मी के कारण होते हैं। छालों के कारण खाने-पीने में परेशानी के साथ दर्द भी होता है। मुंह के छालों से पीड़ित लोग अक्सर परेशान रहते हैं और छालों के अपने आप ठीक होने का इंतजार करते हैं। यहां हम मुंह के छाले का कारण और उनको ठीक करने के घरेलू उपाय बता रहे हैं।