दवाओं का सहारा लें
मुंह के छाले ठीक करने के लिए आप फोलिक एसिड, विटामिन बी 6, विटामिन बी 12, और कॉपर जैसे पोषक तत्वों की खुराक भी लें सकते हैं। इसके अलावा डॉक्टर से परामर्श लेकर कुछ दवाओं का भी सेवन कर सकते हैं। डॉक्टर आपको जेल लगाने की सलाह भी दे सकता है।
और पढ़ेंः जानें मेडिटेशन से जुड़े रोचक तथ्य : एक ऐसा मेडिटेशन जो बेहतर बना सकता है सेक्स लाइफ
मुंह के छाले के कारण किन स्थितियों में डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए?
आमतौर पर मुंह के छाले दो हफ्ते बाद ठीक हो जाते हैं। लेकिन, कुछ स्थितियों में इनकी समस्या और भी ज्यादा खराब हो जाती है ऐसे में डॉक्टर से संपर्क करना और समय रहते उचित उपचार करवाना बहुत जरूरी होता है। आप इन निम्न स्थितियों में अपने डॉक्टर से संपर्क करेंः
- अगर मुंह के एक या एक से अधिक क्षेत्रों में छालें हुए हो, लेकिन उनमें दर्द न हो।
- असामान्य रंग या आकार के मुंह में छाले होना
- मुंह के अलग-अलग स्थानों में नए-नए मुंह के छाले होना।
- मुंह के छाले लगातर फैलते जा रहे हों।
- दो सप्ताह के बाद भी मुंह के छालों की स्थितियों में कोई सुधार न हुआ हो।
इसके अलावा इन निम्न स्थितियों में भी आपको जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए, अगरः
- मुंह के छाले आकार में बड़े और दर्दनाक हो
- मुंह के छाले के कारण आपको खाने-पीने में ज्यादा तकलीफ हो रही हो
- मुंह के छाले के कारण आपको बुखार हो गया हो
बताए गए सभी कारणों को ध्यान में रख कर आप मुंह के छालों को होने से रोक सकते हैं और घरेलू उपचार भी कर सकते हैं लेकिन, अगर आपको तकलीफ ज्यादा हो रही है और एक हफ्ते से ऊपर होने पर भी कोई आराम नहीं मिल रहा तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
नए संशोधन की डॉ. शरयु माकणीकर द्वारा समीक्षा
अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें।