तनाव
व्यायाम करने से तनाव दूर होता है, यह तो सबको पता है। लेकिन, एक्सरसाइज तनाव की वजह भी बन सकती है। अगर आपको तनाव है तो व्यायाम शायद वो अंतिम चीज होगी जिसे आप करना चाहेंगे। यानी, आप फिटनेस के लिए मोटीवेट नहीं बल्कि डीमोटीवेट होंगे।
यह भी पढ़ें: नाक को शेप में लाने के लिए आसान व्यायाम
परेशान होना
कई बार हम समझ नहीं पाते कि हमें कौन सी और कितनी एक्सरसाइज करनी चाहिए या कहां से शुरू किया जाए। यह अधूरी जानकारी के कारण हम परेशान हो सकते हैं और अपनी एक्सरसाइज शुरु होने से पहले ही खत्म कर सकते हैं।
दर्द
व्यायाम में पसीना बहाना पड़ता है, मेहनत करनी पड़ती है। यह मेहनत और पसीना कभी-कभी दर्द का कारण बन सकते हैं खासतौर पर अगर हमने अभी नया-नया व्यायाम शुरू किया हो। यह दर्द आपको एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित नहीं करेगी।

बोरियत
अगर हमें सभी एक्सरसाइजेज बोरिंग लगेंगी, तो एक्सरसाइज के लिए मोटिवेशन (motivation for exercise) कहां से मिलेगी। व्यायाम करने पर परिणाम धीरे-धीरे ही मिलते हैं। कई बार मनचाहे परिणाम न मिल पाने के कारण भी हम मोटीवेट नहीं हो पाते।
खुद को एक्सरसाइज रूटीन के लिए तैयार करने से पहले अपने दिमाग को कैसे तैयार करें?
क्या आपने भी कभी फिटनेस प्रोग्राम शुरू किया लेकिन फिर इसे बीच में ही छोड़ दिया? अगर ऐसा है तो आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स हैं, जो आपकी एक्सरसाइज के लिए मोटिवेशन (motivation for exercise) बनेंगे और आपकी मदद करेंगे।
अपने लक्षण को निर्धारित करें
काम चाहे वर्कआउट हो या कोई अन्य। सबसे पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित करना बेहद जरूरी है। लक्ष्य को निर्धारित करने के बाद इसे पूरा करने के लिए आगे कदम बढ़ाएं। लेकिन, आपके लक्ष्य ऐसे हों जिन्हें आप पा सकते हों। अगर आपके निर्धारित लक्ष्य मुश्किल हैं तो जल्दी ही आप इनसे परेशान हो जाओगे और क्विट कर दोगे। जैसे अगर आपने लंबे समय से एक्सरसाइज नहीं की है तो पहले हफ्ते पांच दिन दस मिनट वाक करने को अपना लक्ष्य बनाएं। अगर आप पहले ही दिन एक घंटे की वाक को अपना लक्ष्य बना लेंगे, तो वो आपके लिए मुश्किल होगा और आप उसे पूरा नहीं कर पाएंगे। निराश हो कर आप उसे छोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या आपको भी जानना है व्यायाम कैसे शुरू करें, जानें ये जरूरी बातें
मजेदार बनाएं
अगर आपको वर्कआउट बोरिंग लगेगा, तो आप इसे एंजॉय नहीं कर पाओगे। इससे जल्दी ही आपका इंटरस्ट इसमें कम हो जाएगा। ऐसे में, आपको वर्कआउट के लिए ऐसे खेल या एक्टिविटी को चुनना चाहिए जिसे करना आपको पसंद हो। अगर आप अपने एक वर्कआउट को एंजॉय नहीं कर पा रहे हैं तो दूसरे को चुने। अगर आपको कोई खेल पसंद है जैसे बास्केटबाल, साइकिलिंग तो उसे करें। आप जो भी कर रहे हैं वो आपके लिए बोरिंग नहीं होना चाहिए।
शारीरिक गतिविधि को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
एक्सरसाइज के लिए मोटिवेशन (motivation for exercise) में यह सबसे जरूरी है। यदि आपके लिए व्यायाम के लिए समय निकालना कठिन है, तो भी किसी बहाने से पीछे न हटें। आप उसे किसी भी अन्य महत्वपूर्ण गतिविधि के रूप में अपने वर्कआउट का हिस्सा बना लें। जैसे लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का प्रयोग, मार्किट जाने के लिए गाड़ी का प्रयोग न करके पैदल जाना, बच्चों को साथ खेलना आदि। एक सर्वे के अनुसार लंबे समय तक बैठे रहने से आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, भले ही आपको शारीरिक गतिविधियों के लिए कम समय मिले। यदि, आप दिन में कई घंटे काम पर बैठते हैं, तो दिन के दौरान नियमित रूप से ब्रेक लेने और फिजिकल एक्टिविटीज करने का लक्ष्य रखें।
Quiz: आपके लिए कौन-सा वर्कआउट है बेस्ट?
लिखना न भूलें
एक्सरसाइज के लिए मोटिवेशन (motivation for exercise) में अगला है सब कुछ लिखना। अगर आप वजन कम करने चाहते हैं, एनर्जी बढ़ाना चाहते हैं, अच्छे से सोना चाहते हैं या किसी बीमारी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपने गोल्स को लिख लें। रोजाना एक्सरसाइज के फायदों और गोल्स को लिखने से आप मोटीवेट होंगे। यही नहीं, इन्हें रोजाना लिखने से आप यह भी जान पाएंगे कि आपने अभी तक कितना और क्या वर्कआउट किया है, आपको कैसे परिणाम मिले हैं और आपको कितना सुधार करना चाहिए।