बच्चों की बढ़ती उम्र में आप उनके खान-पान का ख़ास ख्याल रखते हैं। क्या आप बता सकते हैं, वो कौन सी चीज है, जो बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए उन्हें रोजाना दी जाती है? हम बात कर रहे हैं दूध (milk) की, जो हम बच्चों को प्यार से या जरूरत पड़ने पर डांट कर भी पिलाने से पीछे नहीं हटते। खास तौर पर हमारे देश में रोजाना के आहार में दूध को एक खास एहमियत दी गई है। लेकिन क्या आप पूरी गैरेंटी के साथ कह सकते हैं कि जो दूध आप बच्चों को दे रहे हैं, वो पूरी तरह से न्यूट्रिएंट्स (nutrients) और पोषक तत्वों से भरपूर है? कई बार दूध की प्रोसेसिंग के दौरान उसमें से जरूरी न्यूट्रिएंट्स निकल जाते हैं, जिससे आपके बच्चे को पूरा पोषण (nutrition) नहीं मिल पाता। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी जानकारी, जो आपके लिए बेहद जरूरी साबित होगी। आज हम बात करने जा रहे हैं फोर्टिफाइड दूध (fortified milk)। फोर्टिफाइड दूध (fortified milk) होता क्या है, ये कैसे बनता है और ये आपके लिए कैसे फायदेमंद होगा, चलिए जानते हैं।