शिशु के जन्म के बाद से आपकी मातृत्व अवकाश (मातृत्व अवकाश) की शुरुआत हो जाती है। इसके बाद आप आराम से घर बैठ कर अपनी और अपने शिशु की सेहत का ध्यान रख सकती हैं। यदि प्रसव के दौरान किसी प्रकार की जटिलताएं न आई हों तो डिलीवरी के एक-दो दिन बाद ही आप घर जा सकती हैं। अस्पताल में चीजें अलग महसूस होती हैं। ऐसे में आपका सारा ध्यान नवजात शिशु, अपने शरीर में हो रहे बदलावों और शायद से अपने पार्टनर पर जाए।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें