टन…टन…टन… क्या आपको भी ऐसी आवाज सुनाई देती है? या फिर बिना बोले ही आपको किसी ध्वनि का आभास होता है? अगर ऐसा है तो जरा सावधान हो जाएं। आप टिनिटस की समस्या के शिकार हो रहे हैं। टिनिटस को हिंदी में ‘कान बजना’ कहते हैं। लोग कान बजने की बीमारी को बहुत हल्के में लेते हैं लेकिन, ये आगे चल कर बड़ी समस्या बन सकता है। अब तक वैज्ञानिक तौर पर इस बीमारी का कोई सटीक इलाज नहीं है।