जरा सोचिए अगर शरीर का एक अंग के खराब होने पर दूसरा अंग पा सकते तो कितना अच्छा होता। मेडिकल साइंस में हुए कई शोधों के बाद स्टेम सेल्स (Stem Cells) में इस क्षमता को पाया गया है। स्टेम सेल्स (Stem cells) वे सेल्स हैं जिनमें नए सेल्स को जन्म देने की क्षमता होती है। ये सेल्स मांसपेशियों से लेकर मस्तिष्क की सूक्ष्म सेल्स को बनाने की क्षमता रखती हैं। डॉक्टर्स तो यह भी मानते हैं कि ये सेल्स टिशू की खराबी को वापस ठीक करने की क्षमता रखती हैं। जिसकी वजह से अल्जाइमर (Alzheimer’s) और पैरालिसिस (Paralysis) जैसी बड़ी बीमारियों का इलाज भी किया जा सकता है। आज इस आर्टिकल में स्टेम सेल्स और स्टेम सेल्स के फायदे से जुड़ी जानकारी आपसे शेयर करेंगे।