- कैंसर के इलाज (Cancer treatment) के दौरान रेडिएशन थेरिपी (Radiation therapy) के कारण हीमैटोपोएटिक सेल्स (Hematopoietic stem cells) खराब हो जाती हैं। इसलिए डॉक्टर बोन मैरो ट्रांसप्लांट करवाने की सलाह देंगे। बोन मैरो में पाई जाने वाली स्टेम सेल्स (Stem cells) नई कोशिकाओं को बनाएंगी, जिससे शरीर में खून का संचार सामान्य रूप से हो सके।
- फैंकोनी सिंड्रोम (Fanconi Syndrome) के इलाज में भी ये सेल्स सक्रिय भाग लेती हैं।
- कार्डियोवैस्कुलर डिजीज (Cardiovascular Disease) के इलाज में स्टेम सेल्स (Stem cells) का उपयोग किया जा सकता है।
- हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी जैसे अल्जाइमर (Alzheimer’s) या पार्किंसंस (Parkinson’s) के इलाज के लिए किया जा सकता है।
- टिशू के निर्माण में स्टेम सेल्स का उपयोग किया जा सकता है।
- एडल्ट हेमेटोपोएटिक स्टेम सेल्स (Stem cells) की मदद से ल्यूकेमिया (Leukemia) की बीमारी, सिकल सेल एनीमिया (Sickle Cell Anemia) जैसी बीमारी का इलाज किया जा सकता है।
और पढ़ें : ट्रिपल-नेगिटिव ब्रेस्ट कैंसर (Triple-Negative Breast Cancer) क्या है?
शोधकर्ता मानते हैं कि आने वाले समय में स्टेम सेल्स का उपयोग क्रोनिक हृदय की बीमारियों (Heart disease) को ठीक करने के लिए किया जाएगा। इन सेल्स में चोटिल या खराब टिशूज को दोबारा सजीव करने की क्षमता होती है।
रिसर्च में किस तरह से लाभदायक हैं स्टेम सेल्स (Stem Cells)?
भ्रूण में बनने वाली स्टेम सेल्स का उपयोग कई बार दवाओं की टेस्टिंग के लिए किया जा सकता है। स्टेम सेल्स पर हो रहे शोध मेडिकल साइंस में होने वाले सभी शोधों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्टेम सेल्स (Stem cells) के बढ़ते उपयोग से कई गंभीर बीमारियों का इलाज आसान हो जाएगा। स्टेम सेल्स में जांच करके संभव है कि डीएनए (DNA) में होने वाले म्यूटेशन का भी इलाज किया जा सके। इससे कई जेनेटिक बीमारियों को शुरुआती स्तर पर ही रोका जा सकता है।
स्टेम सेल्स के इलाज से जुड़े फैक्ट्स क्या हैं?
इसके इलाज से जुड़े निम्नलिखित फैक्ट्स हैं। जैसे-
- वर्तमान समय में बहुत कम स्टेम सेल्स (Stem cells)से उपचार सुरक्षित और प्रभावी साबित हुए हैं।
- यह एक तरह का असुरक्षित उपचार हो सकता है, जिसका शायद आपको कोई लाभ न मिल पाये।
- स्टेम सेल्स (Stem cells)से अलग-अलग तरह से इलाज किया जाता है।
और पढ़ें : Fatty Liver : फैटी लिवर क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
स्टेम सेल्स से जुड़े मिथ और फैक्ट क्या हैं? (Myths & facts about Stem Cells)
मिथ- स्टेम सेल्स (Stem cells) थेरिपी लीगल नहीं है।
फैक्ट- थेरिपी के लिए एडल्ट ऑटोलोगस स्टेम सेल्स (Stem cells) का उपयोग किया जाता है और यही लीगल भी है।
मिथ- इलाज के लिए भ्रूण से स्टेम सेल्स (Stem cells) लिए जाते हैं।
फैक्ट- वयस्कों में मौजूद स्टेम सेल्स (Stem cells) की मदद ली जाती है।
मिथ- स्टेम सेल्स (Stem cells) का सबसे अच्छा विकल्प है बोन मैरो।
फैक्ट- बोन मैरो स्टेम सेल्स (Stem cells) का सबसे सही विकल्प है क्योंकि इसमें यूनीक ग्रोथ होता है।
मिथ- स्टेम सेल्स थेरिपी सुरक्षित नहीं है।
फैक्ट- एडल्ट स्टेम सेल्स (Stem cells) थेरिपी के नुकसान न के बराबर हो सकते हैं जबकि ऑटोलोगस स्टेम सेल्स उपयोग किये जाते हैं।
मिथ- किसी भी उपचार के लिए स्टेम सेल्स (Stem cells) सबसे बेहतर माना जाता है।
फैक्ट- मेडिकल साइंस इसे काफी सकारात्मक सोच के साथ देखता है और अभी भी इस पर रिसर्च जारी है।
मिथ- जो व्यक्ति स्टेम सेल्स (Stem cells) डोनेट करना चाहते हैं उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ता है।
फैक्ट- नहीं ऐसा नहीं। दरअसल पेरीफेरल ब्लड स्टेम सेल्स (PBSC) डोनेशन के दौरान किसी भी तरह की सर्जरी की जरूरत नहीं होती है।
मिथ- स्टेम सेल्स (Stem cells) दान करने वाला व्यक्ति अत्यधिक कमजोर हो जाता है।
फैक्ट- स्टेम सेल्स v किसी अन्य व्यक्ति को देने के साइड इफेक्ट नहीं होते हैं लेकिन, कभी-कभी कुछ डोनर को परेशानी हो सकती है।
मेडिकल साइंस और रिसर्च के अनुसार भविष्य में एडल्ट ऑटोलोगस स्टेम सेल्स (Stem cells) की इलाज के लिए अत्यधिक मदद ली जा सकती है। आने वाले दिनों में जोड़ो में दर्द (Joints pain) और टिशू से जुड़ी परेशानी होने पर स्टेम सेल्स काफी कारगर हो सकता है। यही नहीं स्टेम सेल्स (Stem cells) ट्रांसप्लांट के लिए भी रिसर्च जारी है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इसका ट्रांसप्लांट भी संभव हो सकता है और कई बीमारियों का इलाज किया जा सकता है।
स्टेम सेल्स (Stem cells) को लेकर हो सकता है कि आपके मन में बहुत से सवाल हो, बेहतर होगा कि आप मिथ को न माने और डॉक्टर से सही जानकारी प्राप्त करें। गलत जानकारी से नई तकनीकी के बारे में लोग नहीं जान पाते हैं। उपरोक्त दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अगर आप स्टेम सेल्स से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।
नोट : नए संशोधन की डॉ. प्रणाली पाटील द्वारा समीक्षा