कैसे करें क्रंचेस?
- इसके करने के लिए आपको अपनी पीठ के बल पर लेटना है।
- अपने घुटनों को मोड़ लें।
- अपने दोनों हाथों को अपने सिर के पीछे रख लें।
- अब अपने दाएं कंधे और कोहनी को अपने शरीर के पास लाने की कोशिश करें।
- अब अपनी बाईं कोहनी को अपने दाएं कंधे की और लाएं।
- अपने घुटने को अपनी कोहली से छूने की कोशिश करें।
- इसके बाद, अपनी सामान्य स्थिति में आएं और दूसरी कोहनी के साथ इसे दोहराएं।
और पढ़ें : एथलीट्स से जिम जाने वालों तक, जानिए कैसे व्हे प्रोटीन आपके रूटीन में हो सकता है एड
5. जिम वाली एक्सरसाइज- बेंच डिप्स

यह एक प्रसिद्ध बॉडी वेट एक्सरसाइज है, जिसे किसी कुर्सी या बेंच की मदद से किया जा सकता है। इससे कंधे और छाती की अच्छे से एक्सरसाइज होती है। इसके साथ ही ऊपर के शरीर के हिस्से के लिए भी यह उपयोगी है।
कैसे करें बेंच डिप्स?
- इस एक्सरसाइज को करने के लिए एक बेंच को लें।
- इस बेच के साथ पीठ कर के बैठ जाएं।
- इस दौरान आपकी टांगें आपके सामने जमीन के सामने होने चाहिए।
- आपके पैर की एड़ी जमीन कर लगी हो।
- इसके बाद हथेलियों के सहारे घुटने मोड़ते हुए बेंच से खुद को नीचे की तरफ धकेले और फिर धीरे से वापस बेंच पर बैठें।
- इस प्रक्रिया को 10 बार दोहराएं और ऐसे तीन सेट करें।
और पढ़ें : पैरों की समस्या को दूर करने के लिए करें ये 4 एक्सरसाइज
6. लंजेस

शरीर के निचले हिस्से की मजबूती और कूल्हों के लचीलेपन के लिए यह एक अच्छी कसरत है। ये एक बेहतरीन जिम वाली एक्सरसाइज है, जो आप घर पर कर सकते हैं। जिम वाली एक्सरसाइज का विकल्प लंजेस हो सकता है।
कैसे करें लंजेस?
- जमीन पर खड़े हों और उसके बाद अपने कूल्हों को नीचे की तरफ तब तक ले जाएं, जब तक आपके घुटने 90 डिग्री के एंगल पर न मुड़ जाएं।
- अपने ऊपर के शरीर को सीधा और रिलैक्स रखते हुए अपनी एक टांग को आगे करें।
- अपनी एड़ी पर वजन डालते हुए अपनी पहले की स्थिति पर वापस आ जाएं।
7. रस्सी कूदना

बच्चों के लिए गेम और बड़ों के लिए वर्कआउट है रस्सी कूदना। रस्सी कूदने (Skipping) से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और बॉडी एक्टिव रहती है और ब्लड सर्क्युलेशन भी बेहतर होता है। रस्सी कूदने से शरीर के सभी मांसपेशियों को स्ट्रॉन्ग किया जा सकता है। रस्सी कूदने से बॉडी के एक्स्ट्रा फैट को कम किया जा सकता है और इससे बॉडी टोन भी होती है। नियमित स्किपिंग से बॉडी को फिट रखने में सहायता मिलती है।
8. चिन अप्स

आसान वर्कऑउट्स में शामिल चिन अप्स जिम वाली एक्सरसाइज, जिसे घर पर आसानी से किया जा सकता है। अपर बॉडी टोन करे के लिए यह बेहद लाभकारी व्यायामों में से एक है।
कैसे करें चिन अप्स?
- घर में वैसे रॉड को होल्ड करें जो दीवार से फिक्स हो।
- अब बॉडी को ऊपर की ओर लिफ्ट करें और वापस नीचे आ जाएं।
9. ट्राइसेप्स डिप्स

बिना ट्राइसेप्स किये एक्सरसाइज इनकंप्लीट मानी जाती है। इसलिए घर पर ट्राइसेप्स एक्सरसाइज करना न भूलें। ट्राइसेप्स डिप्स आसानी से किया जा सकता है और इस वर्कआउट को करने के लिए कुर्सी की आवश्यकता पड़ती है। अपने बॉडी के स्टैमिना को ध्यान में रखते हुए 10 से 12 बार इस स्टेप को दोहराएं।