वी-शेप के लिए एक्सरसाइज: वाइड ग्रिप लेट पुलडाउन (Wide Grip Lat Pulldown)
वाइड ग्रिप लेट पुलडाउन एक्सरसाइज से सब वाकिफ हैं। लेकिन, हो सकता है इसे करने का सही तरीका नहीं आता हो। यह लेट्स (विंग्स) के लिए सबसे अच्छा वर्कआउट माना जाता है। इस एक्सरसाइज में भी माइंड और बॉडी का संतुलन ही बॉडी को जल्दी ग्रोथ करने में मदद करता है।
डंबेल रॉ (Dumbbell Row) भी है वी-शेप के लिए बेहतर ऑप्शन
डम्बल रॉ बैक की चौड़ाई बढ़ाने के लिए सबसे बेहतर एक्सरसाइज माना जाता है। इससे विंग्स पर टेंशन क्रिएट होती है। आप वी-शेप के लिए एक्सरसाइज करने से पहले एक्सपर्ट से राय ले सकते हैं।
और पढ़ें : एक्सरसाइज के बारे में ये फैक्ट्स पढ़कर कल से ही शुरू कर देंगे कसरत
वी-शेप के लिए टी-बार रॉ (T-Bar Row)
इस एक्सरसाइज को करने के लिए चेस्ट का सपोर्ट लेते हुए बैक को मजबूत बनाया जा सकता है। इस एक्सरसाइज में लैग्स-हिप्स-बैक-बाइसेप्स का प्रयोग किया जाता है। टी-बार रॉ बैक को परफेक्ट लुक देता है।
सीटेड केवल रॉ (Seated Cable Row) से मिलेगी वी-शेप
सीटेड केवल रॉ एक्सरसाइज में बैक फुल मोशन के साथ ट्रेंड करता है और इस पर पड़ने वाले टेंशन को काफी देर तक महसूस किया जा सकता है।
ऐसा नहीं है कि आकर्षक और मजबूत पीठ की खाव्हिश सिर्फ लड़कों की होती है बल्कि लड़कियां भी बैक एक्सरसाइज पर उतना ही ध्यान देना चाहती हैं जितना की पुरुष। वैसे पीठ का स्ट्रांग होना महिलाओं के लिए भी जरूरी है।
वी शेप बैक के लिए कार्डियो भी है विकल्प
आमतौर पर माना जाता है कि कार्डियो वजन कम करने के लिए एक बेहतर विकल्प है। लेकिन, यह भी जान लें कि वी-शेप बैक पाने में कार्डियो मदद कर सकता है। कार्डियो एक्सरसाइज आपके एनर्जी लेवल को बढ़ाती है, जिसे लोग बेहतर महसूस करते हैं। कार्डियो करने के लिए आप अपनी लाइफस्टाइल में जॉगिंग, स्वीमिंग और रस्सी कूदने को अपनी वर्कआउट में शामिल कर सकते हैं।
और पढ़ें : वेट गेन डायट प्लान से जानें क्या है खाना और क्या है अवॉयड करना?
वी-शेप के लिए एक्सरसाइज: लेग रेज
लेग रेज एब्स के लिए काम करती है। लेग रेज से आपको आकर्षक एब्स मिल सकते हैं। लेग रेज करने के लिए आपको बैक पर लेटना होता है और इसके बाद आपको पैरों को सीधे ऊपर हवा में रखना होता है। जब तक आप टांगों को हवा में रख सकते हैं, तब तक रखें और इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें नीचे लाएं। थोड़ा रिलेक्स करने के बाद टांगों को इसी तरह दोबारा ऊपर करें। ऐसा अलग-अलग सेट्स में दस मिनट तक करें।