वेट लॉस के लिए वीगन डायट का ले सकते हैं सहारा
वीगन डायट से वेट लॉस (Vegan Diet for Weight Loss) होता है या फिर नहीं, इस संबंध में कुछ स्टडी हुई हैं। वहीं इस विषय में अधिक स्टडी की जरूरत है। वीगन डायट में शाकाहारी भोजन को शामिल किया जाता है। जानवरों का मीट या फिर दूध आदि को इस डायट में शामिल नहीं किया जाता है। आहार में ताजे फल, सब्जियां, फलियां और फाइबर वीगन डायट का मुख्य हिस्सा है। जिन लोगों में हाय कॉलेस्ट्रॉल या फिर हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा रहता है, उनके लिए भी ये डायट बहुत फायदेमंद है।
फल और सब्जियों का अधिक इस्तेमाल करने से वेट को बढ़ने से रोका जा सकता है। यानी कम कैलोरी वाली डायट आपका वजन कम करती है। साबुत अनाज, फल, सब्जियां, बीन्स, मटर, नट और बीज आदि में फाइबर (Fiber), पोटेशियम, एंटीऑक्सिडेंट, मैग्नीशियम, और विटामिन-ए, विटामिन-सी (vitamin C) और विटामिन-ई पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि शरीर के लिए ये सभी कितने जरूरी है और कैसे वीगन डायट आपके शरीर को हेल्दी बनाने में महत्वूर्ण भूमिका निभाती है। वीगन डायट के दौरान फैट्स, शुगर, स्टार्च, सोडियम यानी अधिक नमक की मात्रा आदि का सीमित सेवन करने की सलाह दी जाती है।
अपना सकते हैं कोरियन वेट लॉस डायट (Korean Weight Loss Diet)
कोरियन वेट लॉस डायट पारंपरिक कोरियन क्यूजीन (Korean cuisine) से इंस्पायर्ड मानी जाती है। ये होल फूड जो कम से कम प्रोसेस हों, इस पर आधारित है। इसके अलावा इस डायट में प्रोसैस्ड फ़ूड और शुगरी फूड को कम खाने की सलाह दी जाती है। इस डायट से ना सिर्फ आपका वजन कम होता है, बल्कि एक्सरसाइज और बेहतरीन फूड के जरिए आपका वजन को लंबे समय तक मेंटेन भी रहता है। इसके अलावा ये डायट आपकी त्वचा को अंदर से साफ करती है और लंबे समय तक आपको सेहतमंद बनाए रखती हैं। इस डायट के साथ आपको के-पॉप वर्कआउट (K-pop workouts) करने की सलाह दी जाती है, जिससे आप लंबे समय तक आपके वजन को मेंटेन कर सकते हैं।
वेट लॉस डायट में है डिटॉक्स डायट (Detox Diet plan) प्लान भी
डिटॉक्स डायट कई तरह की होती हैं, इनमें से किसी-किसी डायट में कुछ समय खाना नहीं खाया जाता सिर्फ लिक्विड डायट पर रहना होता है। जबकि कुछ में आप केवल फल खा सकते हैं। वजन कम करने की दवाएं भी डिटॉक्स का हिस्सा होती हैं। डायटीशियंस मानते हैं कि यह डायट शरीर से हानिकारक तत्वों को बाहर निकालने में मदद करती है
आजकल आप अपने साथियों में से किसी को ऑफिस में खीरा–गाजर के साथ पानी की बोतल ले कर बैठते हुए जरूर देखते होंगे। यदि आप कुछ समय तक कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन बंद कर दें और अपने खाने की मात्रा पर भी नियंत्रण कर लें तो यह स्पष्ट रूप से आपको वजन कम करने में मदद कर सकता है, लेकिन डिटॉक्स के जरिए हमेशा के लिए वजन घटाना मुमकिन नहीं है, डायट छोड़ने के कुछ समय बाद आपका वजन दोबारा बढ़ सकता है। वजन संतुलित रखने के लिए योग का विकल्प भी अपनाया जा सकता है। इसको अपनाने से भी डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें।
हम उम्मीद करते हैं कि वेट लॉस डायट प्लान (Weight loss diet plan) पर लिखा गया यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। किसी भी वेट लॉस डायट प्लान को अपनाने से पहले डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा सलाह, उपचार और निदान प्रदान नहीं करता।