दूध, दही या पनीर से ने किसी भी गर्भावस्था रेसिपी को अपने आहार में रोजाना शामिल करें। इनमें मौजूद कैल्शियम, पोटैशियम, प्रोटीन और विटामिन-डी शरीर को स्ट्रॉन्ग रखने में मदद करते हैं। रात को सोते वक्त गुनगुने दूध का सेवन करें। रोजाना ताजे दही का सेवन दोपहर के खाने के साथ करें।
डेयरी प्रोडक्ट्स से कैसे बनाएं गर्भावस्था रेसिपी ?
पनीर की सब्जी की रेसिपी से तो हम सभी वाकिफ हैं लेकिन, कच्चे पनीर का सेवन भी किया जा सकता है। पनीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें अब इनमें पसंदीदा फल जैसे केला, अनार, सेव या कोई और मौसमी फल मिला लें और फिर इसे खाएं। यह हेल्दी और आसान गर्भावस्था रेसिपी है।
और पढ़ें – प्रेग्नेंसी में मूली का सेवन क्या सुरक्षित है? जानें इसके फायदे और नुकसान
4. हरी सब्जियां
गर्भावस्था रेसिपी में हर तरह की हरी सब्जियां शामिल करें। बाजार में मौजूद हरी सब्जियां जैसे पालक, ब्रॉकली, लौकी या भिंडी जैसी अन्य सब्जियों का सेवन नियमित रूप से करें। प्रेग्नेंसी के दौरान अत्यधिक मसाले वाले खाने से बचें। दिन और रात के खाने में एक-एक कटोरी हरी सब्जी जरूर खाएं। इन सब्जियों में विटामिन-ए, विटामिन-सी, विटामिन-के और फाइबर गर्भवती महिला को सेहतमंद रहने में मदद करते हैं।
हरी सब्जियां से कैसे बनाएं गर्भावस्था रेसिपी ?
हरी सब्जियां को अच्छी तरह धोकर इन्हें उबाल लें। आप इनमें अपनी पसंदीदा सब्जी का चयन कर सकती हैं। हरी सब्जियों का सूप बनाकर आप पी सकती हैं या फिर उन्हें आटे में मिलाएं और उनके परांठे बनाकर खाएं। गर्भावस्था रेसिपी में जिन महिलाओं को सूप पीना पसंद है उनके लिए यह और भी बेहतर है। जिन लोगों को खाने में हरी सब्जियां पसंद है वह इसका सलाद व सूप बना सकते हैं।
और पढ़ें – प्रेग्नेंसी के दौरान अल्फा फिटोप्रोटीन टेस्ट(अल्फा भ्रूणप्रोटीन परीक्षण) करने की जरूरत क्यों होती है?
5. फल
कहते हैं रोजाना एक सेब नियमित रूप से खाने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है लेकिन, आप सेब के साथ-साथ अन्य फल जैसे संतरा, ड्रेगन फ्रूट, कीवी, अंगूर या फिर कोई मौसमी फल खा सकती हैं। सभी फलों में अलग-अलग तरह के विटामिन जैसे विटामिन-सी, विटामिन-ए, आयरन और पोटैशियम जैसे अन्य खनिज तत्व मौजूद होते हैं। शरीर को स्वस्थ रखने में ये विटामिन्स अत्यंत लाभकारी होते हैं। गर्भावस्था रेसिपी में फल को शामिल करने से आप ना केवल अपने बच्चे को पोषण देते हैं बल्कि यह आपके पाचन के लिए भी अच्छा है।
और पढ़ें – 9 मंथ प्रेग्नेंसी डाइट चार्ट में इन पौष्टिक आहार को शामिल कर जच्चा-बच्चा को रखें सुरक्षित
फल से कैसे बनाएं गर्भावस्था रेसिपी ?
प्रेग्नेंसी को कलरफुल बनाने के लिए यह सबसे बेस्ट आईडिया है। इस आसान सी गर्भावस्था रेसिपी बनाने के लिए अपने पसंदीदा फल लें। जैसे सेब, संतरा, ड्रेगन फ्रूट, कीवी और अंगूर को एक साथ एक बर्तन में रख लें। अब इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इनमें चाट मसाला और नींबू का रस मिला लें। अच्छे से मिक्स करें और रेडी है आपका हेल्दी फ्रूट सलाद। आप चाहें तो इसमें अंकुरित अनाज भी मिला सकती हैं।
ऊपर दी गई रेसिपी को आसानी से बनाया जा सकता है लेकिन, अगर आपको किसी भी पदार्थ से एलर्जी है, तो उसका सेवन न करें। डायट एक्सपर्ट से संतुलित डायट पता करें क्योंकि हर गर्भवती महिला की शारीरिक बनावट अलग होती है और उस पर सभी फूड्स का प्रभाव अलग होता है। गर्भावस्था रेसिपी खासकर प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए हैं जिससे वह प्रेग्नेंसी के दिनों में अपनी पसंद की रेसिपी बना सके और खा सकें। अगर आपको खाने की किसी भी चीज से एलर्जी है तो आप अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें और उन चीजों को अवॉयड करें जिनसे आपको एलर्जी है।