7.मिलेट कम करता है कोलन कैंसर का खतरा
मिलेट (बाजरे) में फाइबर और फाइटोन्यूट्रिएंट्स दोनों ही मौजूद होते हैं, जिनका मिश्रण कोलन कैंसर के खतरे को कम करने में फायदेमंद माना जाता है। इसके साथ ही इसमें मौजूद लिगनेन (Lignan) फाइटोन्यूट्रीएंट में ब्रेस्ट कैंसर से बचाने में भी मदद करता है। यहां तक की मिलेट ब्रेस्ट कैंसर (Breast cancer) के खतरे को 50 प्रतिशत तक कम कर सकता है।
और पढ़ें : आपको जरूर पता होना चाहिए, प्रोस्टेट कैंसर के ये प्रभावकारी घरेलू इलाज
8.हाय ब्लड प्रेशर को करता है नियंत्रित
बाजरे में मैग्नीशियम मौजूद होता है जो हृदय (Heart) की अंदरूनी मांसपेशियों को आराम पहुंचाने में मदद करता है। इससे रक्त प्रवाह में कमी आती है जिससे वह नियंत्रित हो पाता है।
9.मिलेट त्वचा को बनाता है सुंदर
बाजरे में एमिनो एसिड (Amino acid) होते हैं जो शरीर में कोलेजन (श्लेषजन) बनाने में मदद करते हैं। कोलेजन त्वचा के ऊतकों की संरचना करता है, इसलिए बाजरा खाने से त्वचा का स्वास्थ्य बरकरार रहता है और व्यक्ति के चेहरे पर झुर्रिया नहीं आती हैं।
10.पीरियड्स के दर्द से राहत दिलाता है बाजरा
मैग्नीशियम की अधिक मात्रा के कारण मिलेट महिलाओं के लिए एक बेहतरीन आहार होता है। यह पीरियड्स में होने वाले दर्द (Periods pain) को सहने व उसकी ऐंठन को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा यह गर्भवती महिलाओं (Pregnant lady) में दूध के उत्पादन को भी बढ़ाता है।
और पढ़ें : थायराइड डाइट प्लान अपनाकर पाएं हेल्दी लाइफस्टाइल, बीमारी से रहे दूर
बाजरे की रेसेपी (Recipe for Pearl Millet)
बाजरे की खिचड़ी बेहद लोकप्रिय और स्वादिष्ट होती है। यह पोषक तत्वों से भरपूर होती है जिसके कारण आपको स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होते हैं। तो चलिए जानते हैं बाजरे के खिचड़ी की रेसिपी के बारे में –
बनाने का समय – 30 मिनट से 1 घंटा
बाजरे को अच्छे से धोकर उसे 5-6 घंटे भीगने के लिए छोड़ दें। इसके साथ ही चने की दाल को भी आधे घंटे भिगो लें। अब बाजरे, दल और चावल तीनों को एक साथ कुकर में डालें। 4 सीटियों के बाद इसे बहार निकाल लें।
अब एक पैन पर घी गर्म करें और उसमें जीरे या प्याज का तड़का लगाएं। इसके बाद स्वाद अनुसार हरी मिर्च, हल्दी (Turmeric) और हींग (Asafoetida) को इसमें मिलाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
इसके बाद खिचड़ी को पैन में डालें और उसे मध्यम आंच पर कुछ समय के लिए पका लें। जरूरत अनुसार खिचड़ी में पानी समय- समय पर मिलाते रहें। बस 5 मिनट में आपकी खिचड़ी तैयार।
बाजरा हमारी सेहत पर कितना सकारात्मक प्रभाव डालता है यह तो अब तक आप समझ ही गए होंगे। बाजरे (Pearl Millet) के गुणों को जानने के बाद यह तो तय है कि बाजरा हमें हेल्दी रखने के साथ -साथ कई खतरनाक बीमारियों से भी बचाता है। इसलिए आज ही अपने आहार में इसे शामिल करें और अगर कोई दुविधा हो तो अपने न्यूट्रिशन एक्सपर्ट से भी सलाह ले सकते हैं।