backup og meta

डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : वेट लॉस और वेट मैनेजमेंट की पूरी जानकारी

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Mousumi dutta द्वारा लिखित · अपडेटेड 19/10/2021

    डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : वेट लॉस और वेट मैनेजमेंट की पूरी जानकारी

    चाहे दुनिया विज्ञान और चिकित्सा के क्षेत्र में कितना भी आगे बढ़ जाये लेकिन मोटापा कहे या वजन का बढ़ना एक स्वास्थ्य संबंधी समस्या बन गया है। वजन की समस्या पूरी  दुनिया को अपने कब्जे में लेता जा रहा है। चाहे और अनचाहे इंसान इस महामारी के चपेट में आता जा रहा है और फिर आता है वजन घटाने या वजन कम करने के लिए अजीब-अजीब तरीकों का आविष्कार। कहीं दवा बन रही है तो कहीं डायट प्लान्स। लोग यह सब तरीके बिना सोचे समझे या बिना जानकारी के आजमाने लगते हैं। इसलिए हम डायट एंड इटिंग प्लान– ए-जेड दे रहे हैं, ताकि सबको सही जानकारी मिले। सबसे मुश्किल की बात यही है हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड शुगर, कैंसर जैसे सभी रोग इस मोटापा के बीमारी के कारण ही होता है। इसलिए आपका इंटिंग प्लान अगर सही होगा तो वेट भी मैनेज होगा, फिर किसी बीमारी के होने का खतरा भी कम हो जायेगा।

    और पढ़ें : कोरियन वेट लॉस डायट : जो आपके वजन को कम ही नहीं करती, बल्कि मेंटेन भी रखती है!

    डायट एंड इटिंग प्लान क्यों बनाया जाता है? आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल के वजह से वजन बढ़ने की समस्या ने सबकी नींद उड़ा दी है। इसलिए कम समय में वजन को घटाने के लिए तरह-तरह के डायट प्लान बनाये जाते हैं। ज्यादातर डायट का प्लान इस तरह से बनाया जाता है कि उसका असर कम समय में ही महसूस होने लगे और खाना कम मात्रा में हो। असल में डायट का प्लान व्यक्ति के स्वास्थ्य की स्थिति, वजन, जीवनशैली के आधार पर निर्धारित किया जाता है। इसलिए आजकल लोग वेट कंट्रोल और बीमारियों से राहत पाने के लिए डायट एंड वेट मैनेजमेंट ए-जेड के बारे में जानने के लिए  ज्यादा सर्च करते हैं। 

    डायट प्लान बनाने में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है कि यह सारे तत्व आहार योजना में जरूर शामिल होते हैं- 

    1-डायट प्लान में सारे फूड ग्रूप्स, जैसे कि कार्बोहाइड्रेड, प्रोटीन्स, विटामिन्स, जैसे न्यूट्रिएन्ट्स शामिल होने चाहिए।

    2-डायट में जितने मात्रा में खाने की सलाह दी जाये उतना ही खाना चाहिए।

    3-आपके शरीर के मेटाबॉलिज्म के लेवल और हर दिन कितना एक्सरसाइज कर रहे हैं उसके आधार पर स्वस्थ वजन को बनाये रखने या कितना कैलोरी लेना चाहिए और वजन घटाना चाहिए वह निर्भर करता है। 

    4-जब भी आहार ले इस बात का ध्यान रखे कि उसमें पौष्टिकता भरपूर हो लेकिन कैलोरी कम हो।

    5-एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए यह जरूरी होता है कि आप में एनर्जी भरपूर हो, एक्टिव रहे और पर्याप्त मात्रा में आराम करें।

    6-आपको अपने आहार तालिका से फैट और मीठे चीजों से कैसे दूर रखना है इस बात को सिखना पड़ेगा। उसके जगह पर पौष्टिक चीजों को कैसे अपने आहार में शामिल करेंगे इस बात का ख्याल रखना चाहिए।

    अब सवाल यह आता है कि आखिर डायट प्लान फॉलो करने की जरूरत क्यों है। अगर आप स्लिम और स्मार्ट लुक पाना चाहते हैं तो ऐसे डायट प्लान को अपनायें जिससे आप पहले से ज्यादा तंदुरूस्त और कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे। लेकिन एक बात का ध्यान रखें डायटिशियन हमेशा व्यक्ति के आधार पर ही डायट प्लान का चुनाव करते हैं। हर डायट प्लान हर किसी के लिए नहीं होता है। जो डायट प्लान आपके बॉडी के लिए काम करेगा वह जरूरी नहीं कि दूसरे के लिए करेगा। चलिये अब जानते हैं कि दुनिया भर में कौन-कौन से डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड- (Diet and Eating Plan A-Z) चलते हैं-

    A


    डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड Diet and Eating Plan A-Z

    1-डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : एटकिन्स डायट (Atkins Diet)

    वेट लॉस डायट्स में एटकिन्स डायट का नाम आता है। यह लो कार्ब्स डायट वजन घटाने मे मदद करता है। आहार में से कार्ब्स को कम कर देने से शरीर में जो फैट जमता है वह शरीर को एक्टिव रखने के लिए बर्न हो जाता है। इससे वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है। एकटिंस डायट में सफेद ब्रेड, चावल, आलू जैसे फूड्स से परहेज करनी चाहिए। वजन घटाने के लिए यह डायट प्लान सेहत के नजरिये से बहुत सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्द्धक है। इस डायट के पालन से कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर, ट्राईग्लिसेराइड, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित किया जा सकता है।

    और पढ़ें : प्रेग्नेंसी में हायपोथायरॉइडिज्म डायट चार्ट, हेल्दी प्रेग्नेंसी के लिए करें इसे फॉलो

    2- डायट एंड वेट मैनेजमेंट ए-जेड : एब्स डायट(Abs Diet)

    डायटिंग करने का मतलब यह नहीं होता कि भूखे रहना है।  इसलिए आपको खाना और व्यायाम के बीच एक सामंजस्य को बनाये रखना पड़ेगा। एब्स डायट महिलाओं का पसंदीदा डायट है। जो महिलाएं फैट लेस टम्मी, स्लिम थाई और बट जैसा लुक पाना चाहते हैं, उन्हें यह डायट बहुत पसंद आता है। इस डायट में वह फूड्स शामिल होते हैं जिससे आपको पूरी पौष्टिकता मिले और मेटाबॉलिज्म भी बढ़े। स्मूदी से लेकर लो फैट मिल्क, ग्रीन टी, दो मुट्ठी बादाम, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेड और फैट के कॉम्बिनेशन वाला फूड, बीन्स, लेगुम्स और साग-सब्जियाँ आदि इस डायट में शामिल होता है।

    B


    3-डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : बैलेंस्ड डायट (Balanced Diet)

    बैलेंस्ड डायट को हिन्दी में हम संतुलित आहार के नाम से जानते हैं। पूरे शरीर के हर अंगों और कोशिकाओं को सही मात्रा में पौष्टिकता मिलना जरूरी होता है। बैलेंस्ड डायट इस जरूरत को पूरा करने में मदद करता है। ऐसे डायट से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में सहायता मिलती है। साथ ही बड़ों को थकान, किसी भी प्रकार के संक्रमण और बीमारी होने के संभावना से बचने में यह डायट मदद करता है। द सेंटर फॉर साइंस इन द पब्लिक इंटरेस्ट के रिपोर्ट के अनुसार दिल की बीमारी, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल जैसे आम बीमारियों के होने का कारण न्यूट्रिशन की कमी होता है। इस डायट में ताजे हरे सब्जियाँ, फल, होलग्रेन, दलहन, प्रोटीन शामिल होते हैं।

    और पढ़ें : जानिए कैसी होनी चाहिए वर्किंग वीमेन डायट?

    4-डायट एंड वेट मैनेजमेंट ए-जेड : ब्लड टाइप डायट (Blood Type Diet)

    जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि डायट व्यक्ति के ब्लड टाइप के अनुसार होगा। कुछ डॉक्टर्स ने रिसर्च करना शुरू किया है कि इंसान का आहार उनके ब्लड के टाइप से मेल खाते हुए होगा। जैसे- टाइप ओ ब्लड ग्रूप के लोगों को आहार में हाई प्रोटीन फूड खाने की सलाह दी जाती है। जो लोग वजन घटाना चाहते हैं  वह अपने आहार मे रेड मीट, सीफूड और ब्रोक्ली शामिल कर सकते हैं लेकिन डेयरी प्रोडक्ट्स से परहेज रखें। ठीक उसी तरह टाइप ए ब्लड ग्रूप के लोगों को मांस खाने से परहेज करने के लिए कहते हैं और उसके जगह पर टर्की, टोफू और फल खाने की सलाह देते हैं। इस ब्लड ग्रूप के लोगों को वजन घटाने के लिए सॉय, सीफूड और सब्जियां लेने के लिए कहा जाता है। टाइप बी ब्लड ग्रूप वाले लोगों को डायट में हरे पत्तेदार सब्जियाँ, अंडा, लीवर और लिकोरिक चाय शामिल करनी चाहिए जबकि चिकन, कॉर्न, बादाम और गेंहूँ खाने से बचना चाहिए। टाइप एबी ब्लड ग्रूप वाले लोगों को डेयरी, टोफू, मछली, अनाज, फल और सब्जियाँ खानी चाहिए। जबकि चिकन, कॉर्न, किडनी बीन्स खाने से परहेज करनी चाहिए।

    C


    5-डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : कार्डिएक डायट (Cardiac Diet)

    कार्डिएक डायट एक ऐसा इटिंग प्लान है जो हमारे दिल के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। इस डायट का मूल मंत्र होता है आहार में से सोडियम की मात्रा को कम कर देना। सोडियम एक ऐसा मिनरल होता है जो कई तरह के फूड्स में मिलता है जैसे नमक। नमक से शरीर में जल की मात्रा बढ़ती है इससे दिल का दौरा पड़ने की संभावना होती है। इसके अलावा ज्यादा सोडियम होने से ब्लड का प्रेशर भी बढ़ता है जिसके कारण भी दिल की समस्या होती है। इस डायट में फैट फ्री दूध, दही, पनीर, साग-सब्जियां, फल, ब्राउन राइस, बार्ली, क्विनोआ, कम फैट वाला मांस और मछली के साथ फ्राइड फूड्स और ज्यादा फैट वाले फूड भी संतुलित मात्रा में शामिल करें।

    और पढ़ें : जानें ऐसी 7 न्यूट्रिशन मिस्टेक जिनकी वजह से वेट लॉस डायट प्लान पर फिर रहा है पानी

    6-डायट एंड वेट मैनेजमेंट ए-जेड : कैलोरी रेस्ट्रिक्शन डायट (Calorie Restriction Diet)

    कैलोरी रेस्ट्रिक्शन नाम से पता चलता है कि रोज जितना कैलोरी डायट में लेते हैं उस पर प्रतिबंध लगाना है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कुपोषण या जरूरी न्यूट्रिएन्ट्स की कमी हो जाये। इस डायट का पालन करने से पहले अपने डायटिशियन से बात कर लेना सेहत के नजरिये से सुरक्षित होता है। इस डायट को करने के दौरान एक्सरसाइज करने के साथ-साथ पौष्टिकता से भरपूर आहार का सेवन करें। उदाहरण के तौर पर हरी सब्जियाँ, नैचुरल दही, उबला हुआ अंडा, ग्रील किया हुआ मछली, लो फैट वाला मीट, चावल, लो कैलोरी वाला सूप, संतुलित मात्रा में कॉफी आदि। अल्कोहल पी सकते हैं किन्तु संतुलित मात्रा में। इस डायट को फॉलो करने से  उम्र बढ़ने की प्रक्रिया, शुगर मेटाबॉलिज्म, सूजन आदि पर असरदार तरीके से काम होता है।

    7-डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : कॉटन बॉल डायट (Cotton Ball Diet)

    कॉटन बॉल डायट जितना सुनने में अटपटा लगता है उतना ही सेहत के नजरिये से खतरनाक होता है। इस डायट को फॉलो करना मेंटल डिसऑडर जैसा मान सकते हैं। हाल ही में ही यह ट्रेंड चला है जो बहुत ही अनसेफ है। इस डायट में रूई के गोले को जूस में भिगोकर उसको निगल लिया जाता है। इससे कुछ देर के लिए तो पेट भरा हुआ महसूस होता है लेकिन यह कितना असुरक्षित है यह कहने की शायद जरूरत नहीं। जैसा कि आप जानते ही हैं कि कॉटन बॉल्स पॉलिएस्टर फाइबर से बने होते हैं जिसमें केमिकल्स होते हैं। जाहिर है इनको खाने से कुपोषण और बिजोर (bezoar) की समस्या हो सकती है। बिजोर असल में एक ठोस गोला जैसा होता है जो आंत के रास्ते में जाकर बाधा उत्पन्न  कर सकता है। इस ब्लॉक को खोलने के लिए कई बार सर्जरी तक करने की नौबत आ जाती है। यह बात अच्छी तरह से समझ लें कि कॉटन बॉल्स खाना नहीं है यह नॉन फूड होता है । यह किसी भी आहार का विकल्प नहीं बन सकता है। ऐसे डायट से आपको पेट में ऑब्सट्रक्शन, एनोरेक्सिया नर्वोसा (वजन बढ़ने का हद से ज्यादा डर), कुपोषण या मलन्यूट्रिशन के लक्षणों से कष्ट पाया जा सकता है। सच तो यह है कि वजन कम करने के लिए संतुलित आहार खाने की जरूरत है न कि ऐसे डायट को फॉलो करने की जिससे कि जिंदगी खतरे में आ जाये। 

    और पढ़ें : कोरोना वायरस से बचना है तो सही रखें अपनी डायट, वरना पड़ सकता है पछताना

    D


    8-डायट एंड वेट मैनेजमेंट ए-जेड : डैश डायट (Dash Diet) 

    डैश डायट के नाम से बहुत कम लोग अनजाने होंगे। यह वेट लॉस डायट नहीं है।  डैश डायट को डायटरी एप्रोचेस टू स्टॉप हाइपरटेंशन कहते हैं। यह डायट विशेष रूप से हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) वाले मरीजों के लिए बना है। 2018 साल में आठवें वर्षों के सर्वे से यू.एस. न्यूज और वर्ल्ड रिपोर्ट ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य-विकास संस्थान द्वारा बनाए गए डैश डायट को श्रेष्ठ डायट माना गया। नए अनुसंधानों से यह पता चला है कि डैश डायट जो कि लो सोडियम डायट होता है वह एंटी-हाइपरटेंशन मेडिकेशन्स से भी ज्यादा असरदार है। डैश आहार में सोडियम की मात्रा कम करने के साथ-साथ पौष्टिकता से भरपूर आहार लेने के लिए कहा जाता है। यह ब्लड प्रेशर यानि रक्तचाप को कम करने के साथ-साथ पोटाशियम, कैल्शियम और मैग्निशियम को भी कम करने में सहायता करता है। हाइपरटेंशन के साथ-साथ इस डायट को ऑस्टियोपोरोसिस, कैंसर, दिल की बीमारी, स्ट्रोक और डायबिटीज में भी लेने की सलाह दी जाती है। डैश डायट में टमाटर, गाजर, ब्रोक्ली, हरी सब्जियाँ,  लो फैट वाले अनाज, दलहन, चावल में ब्राउन राइस, होल व्हीट, कम वसा वाले मछली, अंडा, लो फैट वाले दूध, दही, पनीर आदि इसके अंतगर्त आते हैं। लेकिन कैफीन संबंधित पेय पदार्थ और अल्कोहल का कम से कम सेवन करना चाहिए, क्योंकि इससे ब्लड प्रेशर बढ़ने की संभावना होती है। 

    9-डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : ड्यूकन डायट (Dukan Diet) 

    ड्यूकन डायट भी वजन घटाने वाले डायट में से एक है। असल में ड्यूकन डायट लो-कार्बोहाइड्रेट, हाई प्रोटीन वाला वेट लॉस डायट होता है। इसका आविष्कार फ्रांसीसी  डॉ. पियरे डुकन ने की है। उनको वेट मैनेजमेंट में माहिर माना जाता है। इस डायट को डॉक्टर ने 1970 में बनाया था और उन्हीं के नाम पर इसका नाम भी रखा गया। इस डायट की विशेष बात यह है कि यह हाई प्रोटीन और लो कार्ब्स वाला होता है। इस डायट में कम फैट वाला मीट, मछली, पॉल्टरी, शेलफिश, सॉय फूड, लो फैट डेयरी प्रोडक्ट्स, फल, साग-सब्जियाँ आदि लेने की सलाह दी जाती है। 

    और पढ़ें :  इनसेक्ट प्रोट्रीन डायट क्यों है पश्चिमी लोगों की पसंद?

    F


    10-डायट एंड वेट मैनेजमेंट ए-जेड : फ्रूटेरियन डायट  (Fruitarian diet)

     फ्रूटेरियन डायट कुछ हद तक वेगन डायट जैसा होता है। इस डायट में ज्यादा फल ही खाना पड़ता है। वैसे तो यह डायट उन लोगों को अच्छा लगेगा जिनको फल खाना अच्छा लगता है। इस डायट को बिना डायटिशियन के सलाह के फॉलो करना सेहत के साथ खिलवाड़ करना होता है। इस डायट को फॉलो करने का मतलब यह नहीं कि आप सिर्फ फल पर ही निर्भर रहें। वैसे तो डॉक्टर यही सलाह देते हैं कि फ्रूटेरियन डायट पर कितना भी हो आपको 50- 70 प्रतिशत फल पर निर्भर रहना पड़ता है। इससे न्यूट्रिशन की कमी हो सकती है। इस डायट को आप धीरे-धीरे अपने आहार तालिका में शामिल करें। हर मील में नट्स, सीड्स, सब्जियों के साथ फल लें ताकि फैट और प्रोटीन की जरूरत पूरी हो। इससे ब्लड शुगर को कम करने में मदद मिलती है जो फल से मिलती है। इस डायट को लेते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी होता है कि कम से कम तीन फल जरूर शामिल हो। ऑयली फ्रूट में एवाकाडो, केला और नारियल ले सकते हैं जो फैट को सोर्स होते हैं। 

    11-डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : फास्ट डायट  (Fast diet)

    फास्ट डायट, इंटरमिटेंट डायट का ही एक फॉर्म होता है। इसको 5:2 डायट भी कहते हैं। वैसे तो जो इस डायट के समर्थक होते हैं उनका मानना है कि यह वजन को कम करने में ज्यादा दिनों तक काम नहीं करता है लेकिन वजन से दूर रखने में लंबे समय तक मदद करता है। इस डायट की विशेष बात यह है कि जो लोग इस डायट को फॉलो करते हैं उनको कम कैलोरी बर्न करनी पड़ती है (महिलाओं के लिए 500 कैलोरीज और पुरूषों के लिए 600 कैलोरीज)  हफ्ते में सिर्फ दो दिन। और मजे की बात यह है कि बाकी के पाँच दिन जो चाहे खा सकते हैं। सच तो यह है कि इस डायट पर बने रहना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि हर दिन कैलोरी का इतना उतार चढ़ाव ब्लड शुगर के लेवल को बहुत प्रभावित करता है। इससे भूख बहुत लगती है और सिर दर्द होने की परेशानी भी हो सकती है। इस डायट को करते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि जो दो दिन फास्टिंग की होती है उसमें प्रोटीन स्रोत वाले खाद्द पदार्थ के साथ लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स लेनी चाहिए। इसके अलावा ताजे फल, उबली हुई सब्जियाँ, लो फैट वाले दही, पनीर, चिकन, सालमन, तूना, मछली, उबले हुए अंडे खाना चाहिए। लेकिन फ्राइड फूड्स, रेड मीट, कुकिज, कैंडी, आइसक्रीम, शुगरी ड्रिंक आदि कम मात्रा में लेनी चाहिए।

    और पढ़ें : हाइपरटेंशन के लिए डैश डायट लेकर करे बीमारी को दूर

    G


    12- डायट एंड वेट मैनेजमेंट ए-जेड : ग्लाइसेमिक इंडेक्स डायट  (Glycemic Index Diet)

    ग्लाइसेमिक इंडेक्स डायट का मूल उद्देश्य वेट लॉस करने के साथ-साथ क्रॉनिक बीमारियों में मोटापा से संबंधित रोग जैसे कि डायबिटीज और हृदय से संबंधित बीमारियों से बचाना। वैसे तो ग्लाइसेमिक इंडेक्स डायट टर्म का मतलब होता है कि वह विशेष प्रकार का आहार योजना जिसमें वेट लॉस या वेट मैनेजमेंट के लिए कैलोरी, कार्बोहाइड्रेड या फैट को कम करने की बात नहीं कही जाती है। इस डायट में कार्बोहाइड्रेड स्रोत वाले फूड्स खा तो सकते हें लेकिन कम मात्रा में जिससे कि ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रित रहे। डायट में हरी सब्जियाँ, फल, गाजर, किडनी बीन्स, लेन्टिल, सिरियल्स, केला, कच्चा अन्नानास, ओट्स, मल्टीग्रेन, व्हाइट राईस, आलू आदि लेने की सलाह दी जाती है।

    13-डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : ग्लूटेन फ्री डायट (Gluten free diet)

    ग्लूटेन फ्री डायट नाम से जैसा कि आपको पता चल रहा है कि जिन अनाज में ग्लूटेन होता है उससे संवेदनशीलता होती है। ग्लूटेन फ्री डायट लेने का मुख्य लक्ष्य होता है सीलिएक रोग के लक्षणों को मैनेज करना। साथ ही ग्लूटेन लेने से जो समस्याएं होती है उससे बचना। वैसे तो यह माना जाता है कि इस डायट को लेने से वेट लॉस होने के साथ-साथ एनर्जी भी मिलती है लेकिन इस बारे में कुछ खास प्रमाण अभी तक नहीं मिला है। ग्लूटेन एक तरह का प्रोटीन होता है जिससे कुछ लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं। हां दूसरे अनाज जैसे कि कॉर्न, चावल और क्वीनो में भी ग्लूटेन होता है लेकिन गेंहूं, बार्ली से जो समस्या होती है वैसा नहीं होता है। असल में इस डायट को फॉलो करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि गेहूँ, राई, जौ से बने खाद्द पदार्थों को आहार तालिका से बिल्कुल हटा देने पर शरीर में न्यूट्रिएन्ट्स की कमी हो सकती है। इस डायट में ताजे फल, सब्जियाँ, लेग्यूम्स, अंडा, कम वसा वाले मीट और मछली, लो फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट्स आदि ले सकते हैं।  

    H


    14-डायट एंड वेट मैनेजमेंट ए-जेड : हेल्दी डायट (Healthy Diet) 

    हेल्दी डायट शब्द से यह बिल्कुल ही स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होता है कि यह अच्छे स्वास्थ्य और पौष्टिकता को ध्यान में ही रखकर बनाया गया है।  इस डायट को लेने से दिल की बीमारी, डायबिटीज और ओबेसिटी और कैंसर से बचने में सहायता मिलती है। तरह-तरह के खाद्द पदार्थ को लेने के साथ-साथ आहार में नमक, मीठा और सैचुरेटेड फैट, ट्रांस फैट  की मात्रा कम होनी चाहिए। हेल्दी डायट में अनाज (गेहूं, बार्ली, राई, मक्का, चावल) स्टार्ची ट्यूबर और रूट (आलू, रतालू, कसावा आदि), दहलन, बीन्स, फल, सब्जियाँ, पशु से संबंधित खाद्द पदार्थ (मीट, मछली, अंडा और दूध) आते हैं। 

    और पढ़ें : वेट लॉस डायट चार्ट: जरूर ट्राई करें ये आसान और असरदार चार्ट

    15-डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : हे डायट (Hay Diet)

    हे डायट बहुत मशहुर डायट तो नहीं है लेकिन कुछ लोग वजन को बढ़ने से रोकने के लिए इस डायट को फॉलो करते हैं। असल में इस डायट को लेकर ऐसा कुछ प्रमाण भी नहीं मिलता है कि इस डायट को फॉलो करने से वजन बढ़ने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इसलिए इस डायट के बारे में सोचने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें। इस डायट में कार्बोहाइड्रेड और प्रोटीन को एक ही मील में अलग करके दिया जाता है। क्योंकि शरीर दोनों को एक साथ हजम नहीं कर पाता है जो वजन बढ़ने का कारण बन जाता है। इस डायट का मूल सिद्धांत है कि कुछ विशेष प्रकार के फूड्स को दूसरे प्रकार के फूड्स के साथ न लें। जैसे कि सालाद, फल और सब्जियाँ इन्हें बार-बार लेना चाहिए। स्टार्च और शुगर को प्रोटीन और एसिडिक फ्रूट्स के साथ नहीं लेना चाहिए। अगर आप प्रोटीन, स्टार्च और फैट एक साथ ले रहे हैं तो कम मात्रा में ले। होलग्रेन लेने से पहले कम से कम दूसरे मील से 4 घंटा समय लें । इस डायट को लेने से शरीर में पौष्टिकता की कमी हो सकती है। 

    [mc4wp_form id=”183492″]

    16-डायट एंड वेट मैनेजमेंट ए-जेड : एचसीजी डायट (HCG Diet)

    कुछ सालों से एससीजी डायट बहुत पॉपुलर हुआ है। इसमें एचसीजी ड्रॉप्स, इंजेक्शन्स, वजन कम करने वाले पिल्स भी लिये जाते हैं। लेकिन मुश्किल की बात यह है कि इस डायट से वेट लॉस तो जल्दी होता है लेकिन यह सेहत के नजरिये से बहुत ही नुकसानदायक है। एफडीए (FDA) इस डायट को खतरनाक और अवैध करार दिया है। लोग इस डायट को करना इसलिए पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसमें भूख कम लगती है और वजन भी जल्दी घटता है।   इस डायट में कैलोरी रेसट्रिक्शन इतना होता है कि लोगों में यह मशहुर होता जा रहा है। इस डायट में 500 से 800 कैलोरी प्रतिदिन की सीमा होती है। इसलिए लोगों को कम समय में वजन घटता नजर आता है। लेकिन इस डायट को करने से कैंसर, गॉल स्टोन, दिल की धड़कनों का अनियमित होना, विटामिन्स और मिनरल्स की कमी, डिप्रेशन, चिड़चिड़ापन, सूजन, पुरूषों के ब्रेस्ट में सूजन की समस्या जैसे बहुत सारे समस्याएं होती हैं। 

    I


    17-डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting)

    इंटरमिटेंट फास्टिंग भी वेट लॉस डायट के रूप में बहुत पसंद किया जा रहा है। इस फास्टिंग में उपवास और खाने के बीच एक चक्र जैसा पालन किया जाता है। वैसे तो आध्यात्मिक कारणों से लोग उपवास करते ही हैं जो लगभग सभी धर्मों में होता है। या तो लोग 16 घंटा व्रत करते हैं या 24 घंटे। इस तरह से उपवास करने पर कैलोरी अनायास ही बहुत जल्दी कम होने लगता है। इससे शरीर से एक तरह का नॉरपेनेफ्रिन (नॉरएड्रेनालाईन) फैट बर्निंग हार्मोन निकलता है जिससे शरीर में मेटाबॉलिज्म का रेट बढ़ जाता है और वजन घटने में मदद मिलती है। जिन लोगों का वजन हद से ज्यादा कम होता है और ईटिंग डिसऑर्डर होता है उनको यह फास्टिंग नहीं करनी चाहिए।

    और पढ़ें : कोरोना वायरस (Covid -19) से बचाएगी कीटो डायट (Keto diet) : जानें Ketogenic आहार के बारे में डायटीशियन ने क्या कहा?

    J


    18-डायट एंड वेट मैनेजमेंट ए-जेड : जूस फास्टिंग (Juice Fasting)

    आजकल जूस फास्टिंग मशहुर हो रहा है। हर कॉलोनी के कॉर्नर में जूस सेंटर मिल ही जाता है। लोग वजन घटाने के लिए जूस पीकर रहना बेहद पसंद कर रहे हैं। उनका सोचना है कि जूस पीने से वजन जल्दी घटता है साथ ही पौष्टिकता की कमी नहीं होती। लेकिन सच तो यह है कि इससे शरीर को विटामिन और प्रोटीन तो मिल जाता है लेकिन प्रोटीन की कमी हो जाती है। इस डायट को लंबे समय तक नहीं करने की सलाह दी जाती है। विशेष रूप से प्रेग्नेंट महिलाओं, बुजर्ग लोगों और जिनकी इम्युन सिस्टेम कमजोर है उनको नहीं करने के लिए कहा जाता है। इस डायट को करने से कमजोरी, थकान, दस्त, उल्टी, बेहोशी जैसी समस्याएं भी हो सकती है। आपको इस फास्टिंग को फॉलो करने के दौरान एक बात का ध्यान रखना होगा कि जूस फ्रेश हो। डायटिशियन और डॉक्टर से सलाह लिये बिना जूस फास्टिंग न करें।

    K


    19-डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड: कीटोजेनिक डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड (Ketogenic Diet)

    मोटापा कहे या ओबेसिटी इस बीमारी से लड़ने का एक और हथकंडा है कीटोजेनिक डायट। हर इंसान वजन को कम करके स्लिम ट्रीम लुक पाने की चाह में कोई न कोई डायट प्लान फॉलो कर रहा है। इ्न्हीं में से एक है कीटोजेनिक डायट जिसकी बात शायद आप हर पाँच में से दो इंसान के मुँह से जरूर सुनेंगे। कीटोजेनिक डायट विशेष रूप से लो कार्ब्स, हाई फैट डायट होता है जो अधिकांशतः एकिंस डायट की तरह ही है। इस डायट में कार्बोहाइड्रेड के सेवन को कम किया जाता है जिसके जगह पर फैट को आहार में शामिल किया जाता है। कार्बोहाइड्रेड के कम होने से शरीर का मेटाबॉलिक स्टेट बदल जाता है जो वेट लॉस का कारण बन जाता है। इस प्रक्रिया में फैट एनर्जी में बदल जाता है। इस डायट के कारण ब्लड शुगर कम होने के साथ-साथ और भी फायदे शरीर को मिलते हैं। इस डायट से हार्ट डिजीज, पार्किंसन, अल्जाइमर, कैंसर, पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम जैसे बहुत रोगों से बचने में सहायता करता है। डायट को फॉलो करने के दौरान आप शुगरी प्रोडक्ट्स, फल, अनाज, स्टार्च, दलहन, अल्कोहल, शुगर फ्री डायट फूड्स खाने से परहेज करनी चाहिए। इसके जगह पर फैटी फिश, मीट अंडा, मक्खन, चीज, हेल्दी ऑयल जैसे चीजें आहार में शामिल कर सकते हैं। 

    L


    20-डायट एंड वेट मैनेजमेंट ए-जेड: लो कार्बोहाइड्रेड डायट (Low carbohydrate diet)

    लो कार्ब्स डायट का भी एक ही लक्ष्य होता है वजन को कम करना। इस डायट में कार्बोहाइड्रेड को सीमित मात्रा में लिया जाता है। अनाज, स्टार्ची सब्जियों और फलों के जगह पर प्रोटीन और फैट से भरे फूड्स को शामिल किया जाता है। आम तौर पर कार्ब्स कम वाले डायट लेने पर डायबिटीज, हाइपरटेंशन, मोटापा, मेटाबॉलिक सिंड्रोम जैसे रोगों में फायदा मिलता है। लेकिन इस डायट को अचानक शुरू नहीं करना चाहिए इससे सिरदर्द,  बदबू, कमजोरी, कब्ज और दस्त जैसी समस्या हो सकती है।

    21-डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : लो फैट डायट (Low fat diet)

    जैसा कि नाम से आपको पता चल रहा है कि लो फैट डायट में आहार में फैट की मात्रा को कम किया जाता है। ऐसे डायट को चयन करने का एकमात्र कारण होता है आहार में कैलोरी की मात्रा को कम करना और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को लो करना होता है। इसके लिए विटामिन और मिनरल्स को डायट में शामिल करने की जरूरत होती है। इसके लिए डायट में लो फैट वाले फिश, सब्जियाँ, दाल, फल और होल ग्रेन फूड शामिल करने की जरूरत होती है।

    और पढ़ें : पुरुषों के लिए वेट लॉस डायट टिप्स, जानें एक्सपर्ट्स की सलाह  

    M


    22-डायट एंड वेट मैनेजमेंट ए-जेड: मेडिटेरियन डायट (Mediterranean Diet)

    अगर आप दिल को सेहतमंद रखना चाहते हैं तो आपके मेडिटेरियन डायट से अच्छा दूसरा ऑप्शन नहीं है। मेडिटेरियन डायट में जो खाने की चीजें शामिल की जाती हैं उनमें है सब्जियाँ, फल, होल ग्रेन और हेल्दी फैट्स। हफ्ते में एक बार मछली, पॉल्ट्री, बीन्स, अंडा, संतुलित मात्रा में डेयरी प्रोडक्ट्स और रेड मीट आदि ले सकते हैं।घर में ऑलिव ऑयल से सब्जी, होल ग्रेन, बीन्स, आदि बनाकर खाने से दिल को स्वस्थ रखना आसान होता है। इसके साथ फल, नट्स, सीड्स, अंडा, मछली, दूध, दही, पनीर भी शामिल करना चाहिए। 

    23-डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : माइन्ड डायट (Mind Diet)

    माइन्ड डायट नाम से लग रहा है कि इसका संबंध मस्तिष्क से है तो आप सही सोच रहे हैं। असल में माइन्ड डायट मेडिटेरिनियन और डैश डायट का हाइब्रिड है। इसका लक्ष्य ब्रेन पावर को बढ़ाना और स्मृति शक्ति को बेहतर करना होता है। इस डायट में अनाज, जामुन फल, हरे पत्तेदार सब्जियां, ऑलिव ऑयल, पॉल्टरी और मछली आदि शामिल किया जाता है। 

    और पढ़ें : 30 प्लस वीमेन डायट प्लान में होने चाहिए ये फूड्स, एनर्जी रहेगी हमेशा फुल

    O


     24-डायट एंड वेट मैनेजमेंट ए-जेड: ओवो वेजिटेरियन डायट (Ovo-vegetarian diet)

    ओवो वेजिटेरियन डायट, वेगन डायट से थोड़ा अलग होता है। इसको भी वेट लॉस करने के लिए फॉलो किया जाता है लेकिन यह दूसरे वेजिटेरियन डायट से थोड़ा अलग है। इस डायट में अंडे को छोड़कर पशु पर आधारित जो भी खाद्द पदार्थं हैं वह शामिल नहीं है। कहने का मतलब यह है कि मीट, मछली, पॉलट्री, दूध, दही, चीज जैसे फूड जिस तरह इस डायट से निकाले जाते हैं उसी तरह होल एग, एग व्हाइट, मेयोनिज, एग नूडल्स और कुछ बेक्ड चीजें इसमें शामिल हैं। यह डायट फॉलो करने पर प्रोटीन, बी विटामिन्स और एन्टी इंफ्लैमटोरी कंपाउन्ड्स की कमी दूर होती है। इस डायट से दिल स्वस्थ रहने के साथ-साथ ब्लड शुगर और वजन भी नियंत्रित रहता है।

    P


    25-डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : पैलियो डायट (Paleo diet)

    पैलियो डायट में काबोहाइड्रेड और शुगर के चीजों को आहार में से कम करके वेट को बढ़ने से रोका जाता है। इस डायट में सभी प्राकृतिक खाद्द पदार्थ शामिल होते हैं। प्रोसेस्ड फूड से परहेज करने के साथ-साथ हेल्दी फूड खाने की आदत डालनी पड़ती है। इसमें मछली, सब्जियाँ, फल, नट्स, तेल, मीठा आलू, अंडा और मीट शामिल होते हैं। 

    26-डायट एंड वेट मैनेजमेंट ए-जेड : प्रीटकिन डायट (Pritikin Diet)

    प्रीटकिन डायट भी और दूसरे डायट की तरह लो फैट और हाई फाइबर से भरपूर होता है। प्रीटकिन डायट में लो कैलोरी, लो प्रोटीन, हाई कार्बोहाइड्रेट वाले शामिल करनी चाहिए जिससे कि डायटिशियन के सलाह के अनुसार प्रतिदिन शरीर को कम से कम 10 प्रतिशत की फैट ही मिलनी चाहिए।  कैलोरी कम वाले फूड्स को ही इस डायट में शामिल किया जाता है।कहने का मतलब यह है कि डायट में हाई फाइबर और लो फैट होनी चाहिए। नियमित रूप से वॉकिंग, स्ट्रेंथ एक्सरसाइज आदि करने साथ-साथ स्मोकिंग से परहेज करनी चाहिए। इस डायट में फल, सब्जियाँ, होल ग्रेन और अनप्रोसेस्ड फूड आदि लेनी चाहिए। लेकिन हाई कैलोरी ड्रिंक और फास्ट फूड से परहेज करना जरूरी होती है। 

    और पढ़ें : वॉल्यूमेट्रिक डायट प्लान अपनाएं, खूब खाकर वजन घटाएं

    R


    27-डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : रॉ फूड डायट (Raw Food Diet)

    इस डायट के नाम से समझ में आ रहा है वह फूड्स इसमें शामिल होते हैं जो बिना पकाये हुए हो और प्रोसेस्ड नहीं किए हुए हो।  इस डायट को लेने से सूजन कम होने के साथ कार्सिनोजन की मात्रा भी कम होती है।

    S


    28-डायट एंड वेट मैनेजमेंट ए-जेड : साउथ बीच डायट ( South Beach Diet)

    इस डायट का उद्देश्य है लोगो को हेल्दी खाना का आदि बनाना। इस डायट में गुड कार्ब्स के साथ हेल्दी फैट, थोड़ा प्रोटीन शामिल होता है। इसका टार्गेट होता है आहार में ज्यादा से ज्यादा कार्ब्स को निकाल दिया जाय और संतुलित भोजन शामिल हो जाए। इस डायट में होल ग्रेन, विशेष तरह के फल और सब्जियाँ, जरूरत लगने वाले फैट्स जैसे ऑलिव ऑयल, लो प्रोटीन के स्रोत वाले फूड्स खाने के लिए कहा जाता है। लेकिन इसके साथ ही लो ग्लिसेमिक इंडेक्स (जीआई स्कोर करने वाले) वाले फूड्स खाने से परहेज करने की बात कही जाती है।

    और पढ़े-हीमोफीलिया को कंट्रोल करने के लिए डायट में करें ये बदलाव

    T


    29-डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : टीएलसी डायट (TLC- Therapeutic Lifestyle Changes- Diet)

    इस डायट में सैचुरेटेड फैट को कम करके कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने की कोशिश की जाती है। इससे हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करके हार्ट एटैक और स्ट्रोक को खतरे को कम किया जाता है। इसके लिए जरूरी होता है डायट में फैट बढ़ाने वाले फूड्स को निकाल देना है। आपको विकल्प में लो फैट फूड्स को डायट में शामिल करना होता है जिससे वजन भी नियंत्रित रहे। आपको प्रतिदिन 200 मिलीग्राम से ज्यादा कोलेस्ट्रॉल नहीं लेना है। अंडे की जर्दी, पॉल्ट्री, रेड मीट, डेयरी प्रोडक्ट्स और शेल फिश में कोलेस्ट्रॉल होता है, इसलिए इन्हें डायट से निकाल देना है। पैकेज्ड स्नैक्स फूड, कूकीज,क्रैकर्स जैसे ट्रांसफूड से परहेज करना चाहिए। लेकिन इस डायट के साथ एक्सरसाइज और रेगुलर फिजिकल एक्टिवीटी बहुत जरूरी होता है। 

    V


    30-डायट एंड वेट मैनेजमेंट ए-जेड : वेगन डायट (Veganism/ Vegan Diet)

    ऐसा कौन है जिसने इस डायट के बारे में न सूना हो। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शाकाहारी आहार का सेवन करने वाले सिर्फ साग- सब्जी और फल ही खाते हैं। उनके आहार में मांस, मछली, अंडा, डेयरी प्रोडक्ट्स आदि नहीं लेते हैं। इस डायट में हेल्दी और फ्रेश फ्रूट्स, हरे पत्ते वाली सब्जियाँ, होल ग्रेन प्रोडक्ट्स, नट्स, सीड्स और लेग्युम्स आते हैं। इस डायट में प्रोटीन, फैट, विटामिन डी, कैल्शियम, जिंक, आयरन, विटामिन बी12 आदि के स्रोत शामिल करते हैं। 

    और पढ़ें : वजन कम करने के लिए जानी जाती है एटकिंस डायट, जानें फॉलो करने का तरीका

    31-डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : वेरी लो कैलोरी डायट (Very Low Calorie Diet)

    वेरी लो कैलोरी डायट डॉक्टर के तत्वाधान में ही किया जाता है। यह डायट सबके लिए नहीं होता है। जिन लोगों का वजन बहुत होता है यानि बीएमआई 30-40 से ज्यादा है और इसके लिए सर्जरी करने की जरूरत है।  वजन के वजह से फर्टिलिटी की समस्या हो रही है और इसके लिए इलाज शुरू होने वाला है उनको यह डायट करने की सलाह दी जाती है। इस डायट को करना उतना आसान नहीं होता है। इस डायट में नॉर्मल फूड के जगह पर लो कैलोरी शेक, सूप, बार्स, पॉरेज आदि दिया जाता है। 12 हफ्तों तक इस डायट को मरीज से करवाया जाता है। इस डायट के साइड इफेक्ट के तौर पर सिर दर्द, कब्ज, दस्त, भूख, बेचैनी, बालों का पतला हो जाना आदि होता है।

    W


    32-डायट एंड वेट मैनेजमेंट- ए-जेड : वेट वाचर डायट (Weight Watchers Diet)

    यह डायट भी आजकल लोगों की पसंद बनने लगा है। इसमें डायट में डायटिशियन स्मार्ट तरीके से वेट को कंट्रोल करने के लिए फूड पोर्शन को कम करते हैं जिससे हेल्थ पर इफेक्ट न पड़े। वेट वाचर डायट की खास बात यह होती है कि इसमें घर का बना खाना खाने की सलाह दी जाती है। आप डायट को अपने पसंद के हिसाब से हेल्दी तरीके से बना सकते हैं। इससे खाने में बोरियत भी नहीं होगी और हेल्दी तरीके से बने होने के कारण भी वजन भी नियंत्रण में रहेगा। इस डायट को मानने वाले को अपने फिजिकल एक्टिविटी पर बहुत ध्यान देना पड़ता है। वेट वाचर प्लान में स्किनलेस चिकेन, अंडा, टोफू, मछली, शेलफिश, फैट फ्री दही, ब्रोक्ली, बंधागोभी, एस्पैरागस या शतावर, ताजे फल, ब्राउन राइस, ओटमील, बीन्स, होल ग्रेन प्रोडक्ट्स, एवाकाडो, ऑलिव ऑयल, नट्स आदि शाफैमिल होता है। इस डायट में मीठे चीजों और सैचुरेटेड फैट वाले फूड्स से परहेज किया जाता है।

    Z


    33-डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड : जोन डायट (Zone Diet)

    इस डायट में प्रोटीन, फाइबर, फैट और कार्ब्स को इस तरह शामिल किया जाता है जिससे शरीर की सूजन कम हो और दूसरे सेहतमंद फायदे भी मिले।  इस डायट की विशेष बात यह है कि जोन डायट के हर मील में सभी का अनुपात समान होता है, जैसे- 30% प्रोटीन, 30% फैट, और 40% कार्ब्स । डॉ. बेरी सियर्स ने इस डायट का आविष्कार किया था। उन्होंने इस डायट में प्रोटीन, फैट और कार्ब्स को ही शामिल किया है। डॉ. सियर्स का मानना है कि सूजन का कारण बढ़ता वजन होता है , इसलिए बीमार ज्यादा होने की संभावना बढ़ जाती है। इस डायट के पालन से शरीर के सूजन को कम किया जा सकता है। इस डायट में प्रोटीन के स्रोतों में स्किनलेस चिकन, कम फैट वाला मछली, अंडे की सफेदी, लो फैट वाला दूध, दही और चीज। फैट में मोनोसैचुरेटेड फैट शामिल होता है जिसमें पीनट बटर, कैनोला का तेल, तिल का तेल, मूंगफली और जैतून का तेल आदि आते हैं। कार्बोहाइड्रेड में फलों में सेब, संतरा, प्लम और सब्जियों में खीरा, पालक, टमाटर, मशरूम, पीला स्क्वाश, काबुली चना और अनाज में दलिया और जौ आदि शामिल किया जाता है।    

    अभी तक हम दुनिया भर में चलने वाले मशहुर डायट प्लान के बारे में चर्चा कर रहे थे। एक बात ध्यान रखने की बात यह है कि डायट एंड इटिंग प्लान- ए-जेड ऐसा होना चाहिए कि जो आपके सेहत को फायदा पहुँचाये न कि नुकसान। क्योंकि सारे डायट प्लान सबके लिए सही नहीं होते हैं। डायट प्लान व्यक्ति के वजन, संरचना, बीमारी, शारीरिक समस्याओं को ध्यान में रखकर बनाया जाता है इसलिए बिना डायटिशियन से सलाह लिये कोई भी डायट प्लान फॉलो न करें। सच तो यह है कि अगर आप शुरू से बैलेंस्ड लाइफस्टाइल फॉलो करें तो किसी भी डायट प्लान को फॉलो करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। इसलिए संयमित और संतुलित जीवनशैली का पालन करें और तंदुरूस्त और खुशहाल जीवन का रस लें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Mousumi dutta द्वारा लिखित · अपडेटेड 19/10/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement