जैसे ही आप 40-50+ की उम्र में पहुंचते हैं प्रोटीन की जरूरत बढ़ जाती है। कई लोग यहां एक गलती करते हैं कि वे अक्सर अपने आहार में प्रोटीन की सही मात्रा की उपेक्षा करते हैं, वहीं कुछ ऐसा सोचते रहते हैं कि एक एडल्ट को प्रतिदिन उम्र के अनुसार प्रोटीन कितना लेना चाहिए? बता दें कि इस एज ग्रुप में प्रोटीन इंटेक 1.2 ग्राम/किलोग्राम/दिन रिकमंड किया जाता है। यानि अगर आपका वजन 55 किलोग्राम है, तो आपको 66 ग्राम प्रोटीन की जरूरत (Protein need) होगी। उम्र के साथ पर्याप्त प्रोटीन का सेवन मसल मास (Muscle mass) को बनाए रखने में मदद कर सकता है, लेकिन ये तब मुमकिन है जब इसका सेवन बैलेंस्ड डायट (Balanced diet) और एक्सरसाइज (Exercise) के साथ किया जाए, खास तौर पर रेजिस्टेंस ट्रेनिंग (Resistance training) के साथ। उम्र के अनुसार प्रोटीन के साथ ही ये दोनों चीजें भी जरूरी हैं।
प्रोटीन को अपनी डायट का हिस्सा बनाने के लिए निम्न प्रोटीन सोर्सेस से मदद ली जा सकती है।
प्रोटीन के नैचुरल सोर्सेस (Protein natural sources)

प्रोटीन एक मैक्रोन्यूट्रिएंट (Macronutrient) है जो शरीर के कई कार्यों के लिए जरूरी है। ये मसल बिल्डिंग (Muscle Building), मसल रिकवरी और न्यूट्रिएंट्स को ट्रांसपोर्ट करने में मदद करता है। डायट में प्रोटीन फूड्स (Protein foods) को शामिल कर डेली प्रोटीन इंटेक (Daily Protein intake) या उम्र के अनुसार प्रोटीन की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। यह प्रोटीन इंटेक हम दो तरह से प्राप्त कर सकते हैं। एक तो ऐनिमल बेस्ड प्रोटीन प्रोडक्ट्स (Animal-based protein products) से जिनमें फिश, चिकन, मटन, एग आदि आते हैं। दूसरा प्लांट बेस्ड प्रोटीन प्रोडक्ट्स (Plant-based protein products) जिनमें दालें, नट्स और बीन्स शामिल हैं।
ऐनिमल बेस्ड प्रोटीन सोर्सेस (Animal-based protein sources)
ऐनिमल बेस्ड प्रोटीन को कंप्लीट प्रोटीन (Complete protein) कहा जाता है क्योंकि इसमें सभी 9 आवश्यक एमिनो एसिड्स (Essential Amino acids) होते हैं। ऐनिमल बेस्ड प्रोटीन सोर्सेस में निम्न शामिल हैं।
- अंडे (Eggs)
- सामन (Salmon)
- चिकन ब्रेस्ट (Chicken)
- लैम्ब (Lamb)
- गाय का दूध (Cow milk)
- लो फैट कॉटेज चीज (Low Fat Cottage Cheese)
- सोय एवं सोय प्रोडक्ट्स
और पढ़ें: इन प्रोटीन फूड्स को अपने रूटीन में शामिल कर, प्रोटीन की जरूरतों को पूरा करने में मदद करें