शाम को पेय पदार्थ सीमित करें
रात भर आपको शौचालय न जाना पड़े इसलिए सोने से कुछ घंटे पहले आप कुछ न पिएं तो बेहतर हैं।
फलों और सब्जियों का सेवन (Intake of fruits and vegetables)
अपने आहार में ज्यादा फैट वाले खाद्य पदार्थ का सेवन न करें। बल्कि ज्यादा से ज्यादा फल और सब्जी का सेवन करें। इनसे आपको कई विटामिन्स और अन्य पोषक तत्व मिलते हैं। जो आपको स्वस्थ रखने में मदद करते है।
कैफीन और शराब (Caffeine and Alcohol) से दूरी
कैफीन और शराब आपके मूत्र उत्पादन बढ़ा सकते हैं, मूत्राशय में जलन और लक्षणों को खराब कर सकते हैं। इसके सेवन से बचें।
सप्लीमेंट की जगह स्वस्थ खाद्य पदार्थ
किसी बाजारु सप्लीमेंट को प्रयोग करने से बचें। बल्कि ऐसे खाद्य पदार्थ चुनें जो विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर हों। जिससे आपके शरीर में विटामिन्स का एक अच्छा स्तर बना रहे।
चाय और कॉफी का सीमित सेवन (Limited intake of tea and coffee)
अधिक चाय और कॉफी का सेवन करने से बचें। इससे मूत्राशय ग्रीवा कठोर होती है जिससे पेशाब करने में दिक्कत होती है।
और पढ़ें – जानें मेल मेनोपॉज क्या है? महिलाओं की तरह पुरुषों में भी होता है मेनोपॉज
डिकंजेस्टेंट्स या एंटीथिस्टेमाइंस को सीमित करें
ये दवाएं आपके मूत्रमार्ग के आसपास की मांसपेशियों के बैंड को कसती हैं जो मूत्र के प्रवाह में बाधा उत्पन्न करता हैं जिससे पेशाब करना मुश्किल हो जाता है।
गर्म रहने का प्रयास करें
अपने आपको सक्रिय रखने का प्रयास करें। ठंडे मौसम में मूत्र की समस्या बार-बार उत्पन्न होती है।
व्यायाम करें (Do exercise)
व्यायाम आपको स्वस्थ रखने में एक अहम भूमिका निभाता है। इसीलिए कोशिश करें पूरे हफ्ते नहीं तो कम से कम 3 से 4 दिन व्यायाम करें। यह आपके वजन को बनाए रखने मं मदद करता है। आपको मानसिक रुप से स्वस्थ रखता है। व्यायाम करने वाले पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम होता है और प्रोस्टेट कैंसर से बचाव भी हो सकता है।
सोयाबीन (Soybean) का सेवन
अपने रोजाना खाने में सोयाबीन शामिल कर सकते हैं। इससे टेटोस्टरोन का लेवल कम हो जाता है।
वजन मेंटेन करें (Maintain weight)
यदि आप प्रोस्टेट कैंसर से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको अपना बढ़ता वजन कम करके मेनटेन होने की जरुरत हाै। मोटापा न केवल प्रोस्टेट कैंसर बल्कि शरीर की कई और बीमिरियों के होने का कारण होता है। अपने आहार और वर्कआउट पर ध्यान देकर आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं।
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की चिकित्सा और उपचार प्रदान नहीं करता है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।