8. प्रोस्टेट में है सहायक
इसमें मौजूद जिंक की मात्रा प्रोस्टेट ग्लैंड के लिए लाभकारी हो सकता है। जिंक होने की वजह से बिनाइन प्रोस्टेटिक और हाइपरप्लेसिया के सिम्टम को कम करने सहायक हो सकता है।
और पढ़ेंः इन 7 फलों को करें फ्रूट डायट में शामिल और घटाएं वजन
9. नींद नहीं आने की परेशानी होती है कम
सोने से पहले कद्दू के कुछ बीज लेना से फायदा है। आप चाहें तो किसी फल के साथ इसे ले सकते हैं. कद्दू के बीजों का सेवन करने से तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है.
10. सूजन को कम करने में सहायक है
इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर में होने वाली सूजन को करने में सहायक हो सकता है साथ ही यह अर्थराइटिस में भी सूजन को कम करने में मदद कर सकता है।
11. एंटीऑक्सीडेंट में उच्च
कद्दू के बीज में कैरोटिनॉयड और विटामिन ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। एंटीऑक्सिडेंट सूजन को कम कर सकते हैं और हानिकारक मुक्त कणों से आपकी कोशिकाओं की रक्षा कर सकते हैं। यही कारण है कि एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकता है। यह माना जाता है कि कद्दू के बीजों में उच्च स्तर के एंटीऑक्सिडेंट स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव के लिए आंशिक रूप से जिम्मेदार हैं। एक अध्ययन में कद्दू के बीज का तेल बिना किसी दुष्प्रभाव के गठिया वाले चूहों में सूजन को कम करता है, जबकि जानवरों को एक एंटी इन्फ्लेमेशन दवा दी जाती है जो प्रतिकूल प्रभाव डालती है।
कद्दू के बीज के फायदे होने के साथ-साथ यह आसानी से उपयोग किया जा सकता है। लेकिन इसका सेवन सही मात्रा किया जाना चाहिए।
और पढ़ेंः क्या ब्राउन शुगर से ज्यादा हेल्दी है स्टीविया? जानें स्टीविया के फायदे और नुकसान
कैंसर के खतरे को कम करता है कद्दू के बीज
कद्दू के बीज से समृद्ध आहार पेट, स्तन, फेफड़े, प्रोस्टेट और पेट के कैंसर के कम जोखिम से जुड़े हुए हैं। एक अध्ययन में पाया गया कि उन्हें खाने से पोस्ट मेनोपॉज़ल महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा कम होता है। अन्य अध्ययनों से पता चलता है कि कद्दू के बीजों में लिगनेन स्तन कैंसर को रोकने और उसका इलाज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। आगे के टेस्ट-ट्यूब अध्ययन में पाया गया कि कद्दू के बीजों से युक्त एक सप्लीमेंट में प्रोस्टेट कैंसर कोशिकाओं के विकास को धीमा करने की क्षमता थी।