के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr Sharayu Maknikar
जंगली गाजर का साइंटिफिक नाम डौकुस करोटा (Daucus carota) है। यह एक पौधा होता है। जमीन से ऊपर उगने वाले हिस्से और बीज से बनने वाले ऑयल का इस्तेमाल दवा बनाने के लिए किया जाता है। आम गाजर और जंगली गाजर (वाइल्ड कैरट) दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। इस स्थिति में आपको बिल्कुल कनफ्यूज होने की जरूरत नही है। वहीं, भोजन में प्रयोग की जाने वाली गाजर की जड़ संतरी रंग की होती है।
इसका इस्तेमाल निम्नलिखित स्थितियों में किया जाता है:
यह कैसे कार्य करती है, इस संबंध में पर्याप्त शोध उपलब्ध नही हैं। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए अपने हर्बालिस्ट और डॉक्टर से सलाह लें। हालांकि, जंगली गाजर में कैमिकल्स होते हैं, जो रक्त वाहिकाओं, मांसपेशियों और ह्रदय को प्रभावित कर सकते हैं।
और पढ़ें : Shilajit : शिलाजीत क्या है?
निम्नलिखित परिस्थितियों में अपने डॉक्टर, फार्मासिस्ट या हर्बालिस्ट की सलाह लें:
अन्य दवाइयों के मुकाबले आयुर्वेदिक औषधियों के संबंध में नियम ज्यादा सख्त नही हैं। वाइल्ड कैरट का इस्तेमाल करने से पहले इसके खतरों का आंकलन करना जरूरी है। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने हर्बालिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।
ज्यादातर अडल्ट्स में जंगली गाजर सीड ऑयल का मौखिक रूप से दवा के तौर पर सेवन सुरक्षित होता है। हालांकि, जंगली गाजर के जमीन से ऊपर उगने वाला हिस्सा सुरक्षित है या नहीं, इस संबंध में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है।
और पढ़ें : Sunk Cabbage : पत्ता गोभी क्या है?
प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग: गर्भावस्था के दौरान इस गाजर का सेवन असुरक्षित है। जंगली गाजर के सीड, ऑयल और जमीन से ऊपर उगने वाला हिस्सा यूट्रस में कॉन्ट्रे्क्शन पैदा कर सकता है। इससे पीरियड्स शुरू हो सकता है। जंगली गाजर के इस प्रभाव से मिसकैरिज का खतरा बढ़ सकता है। वहीं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी जंगली गाजर का सेवन नहीं करना चाहिए। जंगली गाजर सीड ऑयल एस्ट्रोजेन हार्मोन की तरह कार्य कर सकता है। स्तनपान के दौरान जंगली गाजर का जमीन से ऊपर उगने वाला हिस्सा कितना सुरक्षित है, इस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस स्थिति में बेहतर होगा कि आप इसका सेवन न करें।
और पढ़ें : Acai: असाई क्या है?
और पढ़ें : Asafoetida : हींग क्या है?
यह आपकी मौजूदा दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकती है या दवा के कार्य करने के तरीके में बदलाव कर सकती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए अपने हर्बलिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।
निम्नलिखित प्रोडक्ट्स के साथ जंगली गाजर रिएक्शन कर सकता है:
निम्नलिखित हाई ब्लड प्रेशर की दवाइयों को जंगली गाजर के साथ सेवन नहीं करना चाहिए:
सूर्य के प्रति त्वचा को संवेदनशील बनाने वाली दवाइयां : कुछ दवाइयां सूर्य के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ा सकती हैं। जंगली गाजर भी सूर्य के संपर्क में आने पर आपकी त्वचा की संवेदनशीलता बढ़ा सकती है। ऐसे में सूर्य के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने वाली दवाइयों के साथ जंगली गाजर का सेवन करने से सनबर्न की समस्या, फफोड़े पड़ना या त्वचा पर लालिमा पड़ने के खतरे को बढ़ा सकते हैं। ऐसे में सूर्य के संपर्क में आने पर सनब्लॉक और प्रोटेक्टिव क्लॉथिंग कैरी करें।
निम्नलिखित दवाइयों सूर्य के प्रति त्वचा को संवेदनशील बनाता हैं। जंगली गाजर के साथ इनका सेवन नहीं करना चाहिए।
हर व्यक्ति के मामले में वाइल्ज कैरट की डोज अलग हो सकती है। जो डोज आप ले रहे हैं, वह आपकी उम्र, सेहत और बॉडी कई स्थितियों पर निर्भर करती है। हालांकि, हर्बल सप्लिमेंट्स हमेशा ही सुरक्षित नहीं होते हैं। जंगली गाजर के उपयुक्त डोज के लिए अपने हर्बालिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।
जंगली गाजर जंगली गाजर (Wild Carrot) का इस्तेमाल निम्नलिखित तरीके से किया जा चुका है:
और पढ़ें : पालक से शिमला मिर्च तक 8 हरी सब्जियों के फायदों के साथ जानें किन-किन बीमारियों से बचाती हैं ये
जंगली गाजर निम्नलिखित फॉर्म में उपलब्ध हो सकती है:
अगर आप जंगली गाजर (Wild Carrot) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
के द्वारा मेडिकली रिव्यूड
Dr Sharayu Maknikar