पॉ द’ऑरेंज का निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of peau d’orange)
- डॉक्टर पॉ द’ऑरेंज की स्थिति में शारीरिक परीक्षण करेंगे और वे प्रभावित एरिया की बायोप्सी भी कर सकते हैं। ब्रेस्ट बायोप्सी से यह पता चल सकता है कि कहीं ये कैंसर तो नहीं है।
- बायोप्सी के साथ-साथ डॉक्टर पेशेंट को मैमोग्राम या ब्रेस्ट MRI करवाने की सलाह भी दे सकते हैं। शारीरिक जांच के बाद ही डॉक्टर सही बीमारी की जानकारी दे सकते हैं। इसलिए शरीर पर बढ़े हुए फैट से ये नहीं समझें कि यह मोटापा है। डॉक्टर से संपर्क कर सही इलाज करवाएं।
पॉ द’ऑरेंज का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment of peau d’orange)
पॉ द’ ऑरेंज का इलाज हर किसी के लिए अलग हो सकता है, क्योंकि इसका इलाज कारण के आधार पर होता है।
और पढ़ें: आपको जरूर पता होना चाहिए, प्रोस्टेट कैंसर के ये प्रभावकारी घरेलू इलाज
ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer)
इंफ्लामेटरी ब्रेस्ट कैंसर का इलाज दूसरे ब्रेस्ट कैंसर की तरह कीमोथेरेपी, सर्जरी, रेडिएशन, हॉर्मोनल थेरेपी के जरिए किया जाता है। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि कैंसर की कौन सी स्टेज है। इंफ्लामेटरी ब्रेस्ट कैंसर बहुत आक्रामक है, जिस वजह से इसकी सर्जरी में हमेशा मास्टेक्टॉमी और लिम्फ नोड विच्छेदन शामिल होता है।
लिम्फेडिमा (Lymphedema)
लिम्फेडिमा का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि यह शरीर के किस हिस्से में है। इसके इलाज में निम्न तरीके शामिल हो सकते हैं:
- कंप्रेशन गारमेंट्स (compression garments)
- एक्सरसाइज (exercises)
- मसाज (massage)
लिम्फेडिमा से जुड़े इंफेक्शन के इलाज के लिए एंटीबायोटिक्स भी दी जाती हैं। कई बार इसके इलाज के लिए ड्रेनेज और सर्जरी की जरूरत होती है।
और पढ़ें : क्यों और किसे है ऑस्टियो सार्कोमा कैंसर का खतरा ज्यादा?
सेल्यूलाइट (Cellulite)
नीचे बताए उपाय सेल्यूलाइट को कम करने में मदद कर सकते हैं:
- वजन कम करना (losing weight)
- एक्सरसाइज करना (exercising)
- प्रभावित क्षेत्र में ट्रॉपिकल क्रीम या ऑयल लगाना (applying topical creams or oils to the area)
- प्रभावित क्षेत्र में मसाज करना (massaging the area)
- प्रभावित क्षेत्र की सिकाई करना (applying increased heat to the area)
हमें उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में पॉ द’ ऑरेंज से जुड़ी हर जानकारी देने की कोशिश की गई है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक से कंसल्ट करें।