कान की नली यानी ईयर कैनल में किसी भी बाहरी वस्तु के जाने को कान में फॉरेन ऑब्जेक्ट का जाना कहा जाता है। कान में कोई छोटी चीज से लेकर कीट-पतंग के जाने से कान में दर्द और अन्य समस्याएं हो सकती है। कान में कुछ जाने का क्या मतलब है और ऐसा होने पर क्या किया जाना चाहिए? जानिए इस आर्टिकल में।
ये भी पढ़े Cauliflower ear: कॉलीफ्लॉवर इयर क्या है?
यह बाहरी वस्तु कुछ भी हो सकती है जो जानबूझकर डाली जाती है जैसे ईयर बड/कॉटन स्वैब या दुर्घटनावश कोई चीज चले जाना जिसमें छोटी कीट-पतंग भी शामिल है। अक्सर छोटे बच्चे मस्ती में एक-दूसरे के कान में या खुद अपने ही कान में कोई छोटी चीज जैसे- बटन, मटर के दाने, बीन्स, खिलौने का कोई टुकड़ा आदि डाल लेते हैं। ऐसी चीजें कान के अंदर जाकर फंस जाती हैं और आसानी से नहीं निकलती। कई बार सोते रहने के दौरान कोई कीड़ा आदि भी कान में चला जाता है। इस ही कान में कुछ जाना कहते हैं। कान में कुछ जाने की समस्या बहुत सामान्य है और अक्सर कोई चीज कान के अंदर कैनाल में जाकर ईयर ड्रम में अटक जाती है।
कान में कुछ जाने की समस्या बच्चों में सामान्य हैं, लेकिन यह बड़ों के साथ भी हो सकता है। कान में कुछ जाने पर सेंसेशन महसूस होने के साथ ही दर्द हो सकता है और सुनने की क्षमता भी कम हो सकती है। कान में कुछ जाने पर दिखने वाले लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि कान में कई चीज क्या है, उसका आकार और शेप क्या है। हालांकि कान में कुछ जाने पर दिखने वाले कुछ सामान्य लक्षण हैः
कभी-कभी कान में कुछ जाना इतना सामान्य होता है कि आपको पता भी नहीं चल पाता और कई मामलों में कान में कुछ जाने के कारणों का भी पता नहीं चल पाता ऐसे में वह चीज कान के अंदर रहकर संक्रमण पैदा कर सकती है, ऐसे में कान में संक्रमण के कारण ड्रेनेज होने लगता है।
कान में कुछ जाने का एक महत्वपूर्ण लक्षण है दर्द के साथ ही उस कान से कम सुनाई देना भी है। इतना ही नहीं इसकी वजह से जो इरिटेशन होती है उससे आपको उल्टी भी आ सकती है। कई लोग ऐसे में खांसी करके गला साफ करने की कोशिश करते हैं, क्योंकि कान के नर्व में उत्तेजना होती है और ईयर कैनल का एक हिस्सा गले से भी जुड़ा होता है। इसके अलावा कान में कुछ जाने के लक्षणों में कान से रक्तस्राव होना भी शामिल है। यदि कोई नुकीली चीज कान में कई है और आप इसे निकालने के लिए कान में कुछ डालते हैं तो कान से खून आ सकता है। कान में कुछ जाना तब अधिक खतरनाक हो जाता है जब कोई जिंदा कीड़ा कान में चला जाए। क्योंकि ऐसे में कीड़े के इधर-उधर कान में घूमने पर आपको बहुत असहजता महसूस होगी। ऐसे में प्रभावित कान में मिनरल ऑयल डालने से कीट आमतौर पर मर जाता है। यदि आपके ईयर ड्रम में कोई छेद नहीं है तो आपके लिए मिनरल ऑयल डालना एकदम सुरक्षित है।
और पढ़ें: Abrasion : खरोंच क्या है?
डॉक्टर ऑटोस्कोप नामक उपकरण जिसमें माग्निफाइंग लेंस लगा होता है, के जरिए कान में देखता है। इससे देखने पर कान के संक्रमण या कान में कोई चीज होने का पता चलता है।
कान में यदि कुछ चला जाए तो आप कुछ फर्स्ट एड ट्रिक्स यूज कर सकते हैं, लेकिन दर्द यदि अधिक है और आपको लगे की स्थिति गंभीर है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। कान में कुछ जाने के प्राथमिक उपचार में शामिल हैः
कान में कुछ जाने की समस्या अक्सर बच्चों के साथ होती है। इसलिए बच्चों पर खास निगरानी रखें।
[mc4wp_form id=”183492″]
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।