क्लोरहेक्सिडिन ग्लूकोनेट एक एंटीसेप्टिक दवा है, जो त्वचा के प्रभावित हिस्से को प्रभाविक तरीके से साफ करके इंफेक्शन को रोकती है। क्लोबेटासोल एक स्टोरॉयड है, जो दिमाग में कुछ विशेष प्रकार के कैमिकल मैसेंजर्स (प्रोस्टाग्लेनडिन्स) (prostaglandins) को ब्लॉक कर देता है, जो त्वचा को लाल, सूजी हुई और खुजली पैदा करते हैं। मिकोनाजोल एक एंटीफंगल दवा है, जो फंगी के विकास को रोकती है। जबकि नियोमायसिन एक एंटीबायोटिक दवा है, जो त्वचा पर संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया को मारती है। इनका एक साथ इस्तेमाल करने से त्वचा के संक्रमण से मजबूती से लड़ा जा सकता है।
क्लोरहेक्सिडिन ग्लूकोनेट+क्लोबेटासोल+मिकोनाजोल+नियोमायसिन का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के अनुसार या दवा के लेबल पर छपे दिशा निर्देशों के मुताबिक करना चाहिए। इस कॉम्बिनेशन की एक पतली परत को प्रभावित त्वचा पर लगाएं। हालांकि, इसका डोज आपके प्रिस्क्रिप्शन पर निर्भर करेगा कि डॉक्टर ने आपको कितनी मात्रा में इसका इस्तेमाल करने के लिए कहा है। क्लोरहेक्सिडिन ग्लूकोनेट+क्लोबेटासोल+मिकोनाजोल+नियोमायसिन का इस्तेमाल करने के बाद अपने हाथों को अवश्य धो लें। आंख, मुंह, नाक और होठ को इसके संपर्क में आने से बचाएं।
[mc4wp_form id=”183492″]
क्लोरहेक्सिडिन ग्लूकोनेट+क्लोबेटासोल+मिकोनाजोल+नियोमायसिन को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है, इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको क्लोरहेक्सिडिन ग्लूकोनेट+क्लोबेटासोल+मिकोनाजोल+नियोमायसिन को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है।
क्लोरहेक्सिडिन ग्लूकोनेट+क्लोबेटासोल+मिकोनाजोल+नियोमायसिन के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। जब तक कहा न जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको क्लोरहेक्सिडिन ग्लूकोनेट+क्लोबेटासोल+मिकोनाजोल+नियोमायसिन को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता न रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।
और पढ़ें : O2 Tablet : ओ2 टैबलेट क्या है?
और पढ़ें : Mobizox Tablet : मोबिजॉक्स टैबलेट क्या है? जानिए उपयोग, साइड इफेक्ट, सावधानी और खुराक के बारे में।
क्लोरहेक्सिडिन ग्लूकोनेट+क्लोबेटासोल+मिकोनाजोल+नियोमायसिन से आपको निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:
उपरोक्त साइड इफेक्ट्स के लक्षण नजर आते ही इसकी सूचना अपने डॉक्टर को दें और इसका इस्तेमाल करना बंद कर दें। हालांकि हर व्यक्ति को इन साइड इफेक्ट्स का अनुभव नहीं होता है। उपरोक्त साइड इफेक्ट्स के अलावा भी क्लोरहेक्सिडिन ग्लूकोनेट+क्लोबेटासोल+मिकोनाजोल+नियोमायसिन के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं, तो इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
क्लोरहेक्सिडिन ग्लूकोनेट+क्लोबेटासोल+मिकोनाजोल+नियोमायसिन के साथ समान प्रभाव रखने वाली दवाइयां रिएक्शन कर सकती हैं। ऐसा होने पर दवा के कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है या आपकी स्थिति और गंभीर हो सकती है। इन दवाइयों का सेवन करते वक्त किसी अन्य दवा का इस्तेमाल ना करें। जरूरत पड़ने पर बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का इस्तेमाल न करें।
यदि आपको क्लोरहेक्सिडिन ग्लूकोनेट+क्लोबेटासोल+मिकोनाजोल+नियोमायसिन के किसी पदार्थ या अन्य क्रीम या दवा से एलर्जी है तो यह आपके लिए नुकसान दायक हो सकती है। डॉक्टर की सुझाई गई अवधि और डोज के अनुसार ही इस कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि आप डॉक्टर के सुझाए गए डोज से अधिक मात्रा में इसका उपयोग करते हैं तो यह आपकी स्किन में सोखकर रक्त प्रवाह में मिल सकती है। ऐसा होने पर यह एड्रिनेल को कम कर सकती है। इससे कशिंग सिंड्रोम (Cushing’s syndrome) होता है। कशिंग सिंड्रोम एक मेटाबॉलिक समस्या है, जो एड्रेनल कोर्टेक्स (adrenal cortex) के द्वारा कोर्टिकोस्टेरॉयड का अत्यधिक प्रोडक्शन होने की वजह से होता है।
अक्सर इससे मोटापा और हाई ब्लड प्रेशर बढ़ता है। साथ ही चेहरे के चारो तरफ फैट जमा हो जाता है। कई बार ओवरडोज होने पर प्रभावित हिस्से की त्वचा का रंग बदल जाता है। त्वचा के नीचे की नसें स्पष्ट दिखाई देनें लगती हैं क्योंकि त्वचा पतली और कमजोर हो जाती है। यदि इन लक्षणों की गंभीरता में इजाफे का अहसास होता है तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें : Levonorgestrel (oral): लिवोनोगेस्ट्रल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।
क्लोरहेक्सिडिन ग्लूकोनेट+क्लोबेटासोल+मिकोनाजोल+नियोमायसिन का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को न लगाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो बार न लगाएं।
हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सा सलाह, निदान या इलाज मुहैया नहीं कराता है।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।