के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
ओ2 टैबलेट (O2 Tablet) एक एंटीबायोटिक दवा है। इसका इस्तेमाल बैक्टीरियल इंफेक्शन रोकने और उन्हें खत्म करने के लिए किया जाता है। आमतौर पर ओ2 डिसेंट्री, पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज, हर्निया रिपेयर, डेंटल इंफेक्शन, ईएनटी संक्रमण, स्किन इंफेक्शन और सॉफ्ट टिश्यू इंफेक्शन जैसी समस्याओं के इलाज में मदद करती है।
इसमें ओफ्लॉक्सासिन (Ofloxacin) और ऑर्निडाजोल (Ornidazole) का मिश्रण होता है।
ओफ्लॉक्सासिन (Ofloxacin)
ओफ्लॉक्सासिन दूसरी पीढ़ी का फ़्लोरो-क्विनोलोन एंटीबायोटिक होता है। यह ऊपरी और निचले मूत्र मार्ग में संक्रमण, निचले श्वसन तंत्र, त्वचा और ऊतकों में यौन संचरित संक्रमणों का इलाज करता है।
ऑर्निडाजोल (Ornidazole)
यह ऑर्निडाजोल एक नया नाइट्रोइमिडाजोल है। जो मस्तिष्क, प्रजनन प्रणाली, योनि और शरीर के अन्य अंगों में फैले संक्रमण को रोकता है।
और पढ़ें: Mebendazole : मेबेंडाजोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
ओ2 टैबलेट (O2 Tablet) की खुराक आपकी चिकित्सा स्थिति और उपचार की प्रतिक्रिया पर आधारित होती है। अपने डॉक्टर की सलाह पर खाली पेट या कुछ खाने के बाद ओ2 टैबलेट की खुराक ले सकते हैं। अगर हर दिन निश्चित समय और अंतराल पर दवा की खुराक लेते हैं तो दवा का अच्छा प्रभाव जल्दी देखा जा सकता है। इसलिए, दवा की खुराक हर दिन एक निश्चित समय पर ही लें।
टैबलेट को हमेशा पानी के साथ पूरा निगलना चाहिए। इसे चबाना या कुचलना नहीं चाहिए। साथ ही अगर आपकी बीमारी के लक्षण समाप्त हो गए हैं तब भी इसका सेवन जारी रखें जब तक आपके डॉक्टर द्वारा निर्धारित दवा की मात्रा पूरी नहीं होती है। अगर दवा का सेवन जल्दी बंद करते हैं तो बैक्टीरिया फिर से फैल सकते हैं। इसके अलावा अपने डॉक्टर को बताएं अगर आपकी स्थिति वैसे ही बनी रहती है या स्वास्थ्य में कोई नकारात्मक प्रभाव दिखाई देता है।
ओ2 टैबलेट (O2 Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़ना चाहिए। अगर फिर भी कोई समस्या आती है तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। मार्केट में ओ2 टैबलेट के अलग-अलग ब्रांड हैं, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा-निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। ओ2 टैबलेट को हमेशा रूम टेंपरेचर पर ही स्टोर करें। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में न रखें।
ओ2 टैबलेट को बाथरूम या ठंडी जगह में भी नहीं रखना चाहिए। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। ध्यान रखें कि बिना निर्देश के ओ2 टैबलेट को टॉयलेट या किसी नाले में नहीं फेंकना है। अगर यह एक्सपायर हो चुका है, तो इसका इस्तेमाल न करें। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
और पढ़ें: Meftal Forte : मेफ्टल फोर्टे क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
ओ2 टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले :
प्रेग्नेंसी के दौरान इसका इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है। फीटस (fetus) पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। इसके अलावा ब्रेस्टफीडिंग के दौरान भी इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए। इस दौरान इसके सेवन से यह मां के शरीर से बच्चे के शरीर में पहुंच सकता है और उसे डायरिया होने की आशंका हो सकती है।
और पढ़ेंः Iron Test : आयरन टेस्ट क्या है?
निम्नलिखित गंभीर लक्षण नजर आने पर ओ2 टैबलेट का उपयोग बंद कर देना चाहिए और अपने डॉक्टर से परामर्श करेः
हालांकि, इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों में इस तरह के सभी लक्षण नजर नहीं आते हैं। कुछ साइड इफेक्ट्स ऐसे भी हैं, जिनके बारे में यहां पर नहीं बताया गया है। अगर आपको इससे होने वाले किसी भी तरह के साइड इफेक्टस को लेकर कोई सवाल है, तो आपने डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें: Minoxidil : मिनोक्सिडिल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
ओ2 टैबलेट के साथ अगर किसी तरह की अन्य दवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उससे होने वाली परेशानियों के बारे में पहले अपने डॉक्टर से बात करें। बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें और न ही इसकी खुराक को किसी दूसरी दवा के साथ बदलें।
यहां पर कुछ दवाएं है जो इसके साथ परस्पर प्रभाव कर सकते हैः
अगर किसी भी भोजन या एल्कोहल के साथ ओ2 टैबलेट का सेवन कर रहें हैं तो अपने डॉक्टर को इसके बारे में बताएं। कुछ मामलों में इसके परिणाम खतरनाक साबित हो सकते हैं।
ओ2 टैबलेट (O2 Tablet) का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।
इन स्थितियों में बरतें सावधानीः
और पढ़ें: Misoprostol : मिसोप्रोस्टोल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
दी गई जानकारी किसी डॉक्टर की सलाह नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
हर दूसरी खुराक के बीच 8 से 10 घंटे का अंतराल
डॉक्टर की परामर्श अनुसार
ओ2 टैबलेट (O2 Tablet) में मिश्रित रसायनः
ओ2 टैबलेट (O2 Tablet) निम्नलिखित खुराकों के तौर पर उपलब्ध है:
इमरजेंसी या ओवरडोज होने की स्थिती में अपनी स्थानीय आपातकालीन सेवाओं को कॉल करें या अपने नजदीकी इमरजेंसी वॉर्ड जाएं।
अगर ओ2 टैबलेट की खुराक लेना भूल जाते हैं तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि, अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें और अपनी नियमित खुराक के अनुसार ही इसका सेवन करते रहें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।