क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
सीसीएम टैबलेट (CCM Tablet) एक प्रकार का डायट्री सप्लिमेंट है। इसमें कई प्रकार के तत्वों का समायोजन होता है। इसमें कैल्शियम साइट्रेट मेलेट+विटामिन डी 3+फोलिक एसिड पाया जाता है। कैल्शियम साइट्रेट मेलेट पानी में घुलनशील घटक है जो कैल्शियम सप्लिमेंट का काम करता है। इसमें पाया जाना वाला फोलिक एसिड फोलेट का एक प्रकार है, जो विटामिन बी का एक रूप है। फोलिक एसिड का मुख्य कार्य शरीर के नई कोशिकाओं को उत्पन्न करने और बनाए रखने में सक्षम बनाना है। इसमें विटामिन डी 3 होता है, जो शरीर को कैल्शियम और अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद करता है। यह कैल्शियम की कमी से पीड़ित लोगों के लिए अनुशंसित किया जाता है।
सीसीएम टैबलेट का मुख्य काम शरीर में फास्फोरस और अन्य तत्वों को अवशोषित करने में मदद करना है। यह समान रूप से वयस्कों और बच्चों द्वारा उपयोग के लिए सुरक्षित मानी जाती है। गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं द्वारा डॉक्टरों के परामर्श के बाद भी इसका सेवन किया जा सकता है। ज्यादातर मामलों में उपयोग के लिए यह सुरक्षित मानी जाती है।
और पढ़ें : Onabet: ओनाबेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
आमतौर पर यह डॉक्टर द्वारा तय किया जाता है। शरीर की जरूरत को देखते हुए डॉक्टर आपके सीसीएम टैबलेट लेने की सलाह देता है। छोटे बच्चों में बच्चे की क्षमता दवा निर्धारित करने से पहले ध्यान में रखना चाहिए।
वयस्कों में सीसीएम टैबलेट की खुराक
वयस्कों में सीसीएम की खुराक एक दिन में 2 बार लेने की सिफारिश की जाती है।
बच्चों में सीसीएम टैबलेट की खुराक
बच्चों में सीसीएम का उपयोग एक या दो विभाजित खुराकों में प्रति दिन 2 गोलियां लेने की सलाह दी जाती है।
[mc4wp_form id=”183492″]
जब आप सीसीएम टैबलेट की अतिरिक्त खुराक का सेवन करते हैं तो कुछ दुष्प्रभाव होते हैं। इस दवा का सेवन केवल डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही करना चाहिए। ओवरडोज होने पर लक्षणों को समझें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
और पढ़ें : Drug allergy : ड्रग एलर्जी क्या है?
सीसीएम टैबलेट का सेवन भूलने पर याद आते ही उसे लें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें। क्योंकि इससे ओवरडोज की स्थिति पैदा हो सकती है, जो आपकी स्थिति को खराब कर सकती है।
और पढ़ें : Dexorange: डेक्सोरेंज क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
सीसीएम टैबलेट का मरीज के शरीर पर किसी प्रकार के दुष्प्रभाव की संभावना कम होती है। सीसीएम टैबलेट के सेवन के कारण रोगी को होने वाले कुछ संभावित दुष्प्रभाव निम्नलिखित हो सकते हैं।
इसके दुष्प्रभाव ज्यादातर मामूली होते हैं जो स्वंय ही ठीक हो जाते हैं। वहीं कुछ लोगों में इसके कुछ रेयर, लेकिन गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं। यदि आपके दुष्प्रभाव स्वंय ठीक नहीं होते हैं, तो ऐसे में बिना देरी के चिकित्सक से संपर्क करें। यदि आपको सांस लेने की समस्या या होंठ और बाकी चेहरे में सूजन दिखाई दे, तो दवा का उपयोग बंद करके डॉक्टर की सलाह लें।
और पढ़ें : Perinorm: पेरिनोर्म क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
और पढ़ें: Perinorm: पेरिनोर्म क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
जब तक सीसीएम टैबलेट के एक या अधिक तत्व से एलर्जी नहीं है तब तक यह गर्भवती महिलाओं द्वारा उपयोग के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। सीसीएम टैबलेट का यूज मां के स्वास्थ्य के साथ-साथ गर्भ में शिशु के विकास के लिए किया जाता है। यह दवा स्तन के दूध में मिल जाती है। इसलिए स्तनपान कराने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
सीसीएम के साथ एक से अधिक दवाओं का सेवन करने से ड्रग रिएक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें इसके साथ लेने से दुष्प्रभाव का खतरा हो सकता है। ऐसी स्थिति के गंभीर प्रभाव से बचाने के लिए सीसीएम का निम्न दवाओं के साथ सेवन न करें।
सीसीएम टैबलेट को स्टोर करने के लिए पैकेज पर दिए निर्देशों का पालन कर सकते हैं। दवा को बहुत अधिक नमी और बहुत अधिक गर्मी से दूर रखना चाहिए। इस पर सूरज की सीधी किरणें न पड़ने दें। सीसीएम को लगभग 25 ° C तापमान पर स्टोर करें। इस दवा को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें।
और पढ़ें: Clonidine : क्लोनिडीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
सीसीएम एक रूप में ही उपलब्ध है।
उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
Calcium Citrate MALATE WITH D
https://www.webmd.com/drugs/2/drug-63565/calcium-citrate-malate-vitamin-d3-oral/details
Accessed on 19-06-2020
The Health Benefits of Calcium Citrate Malate: A Review of the Supporting Science
https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/18291308/
Accessed on 19-06-2020
calcium citrate malate-vitamin D3 250 mg-100 unit tablet
Accessed on 19-06-2020
Sample records for calcium citrate malate
https://www.science.gov/topicpages/c/calcium+citrate+malate
Accessed on 19-06-2020
calcium citrate malate/cholecalciferol (vitamin D3) 250 mg calcium-100 unit ORAL TABLET
http://bioportal.bioontology.org/ontologies/NDDF?p=classes&conceptid=060022
Accessed on 19-06-2020
Cholecalciferol
https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Cholecalciferol
Accessed on 19-06-2020
Cholecalciferol Supplementation, Muscle Strength (MRVD)
https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT00682214
Accessed on 19-06-2020
Cholecalciferol (Oral Route)
https://www.mayoclinic.org/drugs-supplements/cholecalciferol-oral-route/description/drg-20088484
Accessed on 19-06-2020