के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
साइक्लोपाम सिरप (Cyclopam Syrup) ऐसी मेडिसिन का कॉम्बिनेशन है, जो एब्डॉमिनल पेन से राहत दिलाने का काम करती है। साइक्लोपाम सिरप का सेवन करने से स्टमक की मसल्स को राहत मिलती है, जिससे स्टमक मसल्स क्रैम्प में आराम मिलता है। इस दवा के सेवन से गैस पास होने में भी मदद मिलती है और इरिटेबल बाॅवेल सिंड्रोम की समस्या दूर होती है। साइक्लोपाम सिरप लेने से गट में नैचुरल मूवमेंट थोड़ा स्लो हो जाता है, जिससे स्टमक और इंटेस्टाइन मसल्स को रिलैक्स मिलता है। इस सिरप का सेवन कब करना चाहिए और कितना करना चाहिए, इस बारे में डॉक्टर से जरूर पूछ लें।
साइक्लोपाम सिरप (Cyclopam Syrup) में कैमिकल कंपोजीशन के रूप में मुख्य रूप से डाईसाइक्लोमाइन और एक्टिवेटड डाई मीथोकॉन/सिमेथिकॉन होता है।
Dicyclomine + Activated Dimethicone/Simethicone
साइक्लोपाम सिरप (Cyclopam Syrup) का डोज डॉक्टर व्यक्ति की उम्र, समस्या, मेडिकल कंडिशन के साथ ही पेशेंट का दवा के प्रति रिएक्शन देखकर दिया जाता है। साइक्लोपाम सिरप डॉक्टर दिन में तीन से चार बार लेने की सलाह दे सकते हैं। आपको डॉक्टर ने जितनी मात्रा में डोज लेने की सलाह दी हो, उतना ही लें।
अगर आप साइक्लोपाम सिरप की डोज तय समय पर लेना भूल जाते हैं तो परेशान न होइए। जब आपको याद आए, आप दवा सेवन करें। दो डोज के बीच अंतर जरूर रखें।
डॉक्टर ने आपको जितना डोज लेने के लिए कहा है उससे ज्यादा मात्रा में डोज का सेवन न करें। अगर आपने सिरप काे ज्यादा पी लिया है तो जल्दी से जल्दी आप डॉक्टरी सलाह लें। दवा का ओवरडोज हो जाने पर डायरिया, चक्कर आना या फिर उल्टी की समस्या भी हो सकती है। इस परिस्थिति में आपको मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत भी पड़ सकती है।
[mc4wp_form id=”183492″]
और पढ़ें : Banocide Forte: बेनोसाइड फोर्ट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
साइक्लोपाम सिरप का यूज पेट की समस्याओं से राहत पाने के लिए किया जाता है। स्टमक या इंटेस्टाइन में कई कारणों से समस्या हो सकती है, जिससे दर्द का अहसास भी हो सकता है। साइक्लोपाम सिरप (Cyclopam Syrup) का उपयोग खाने के बाद किया जाता है। डॉक्टर ने आपको जितनी दवा का सेवन करने की सलाह दी है, उतना ही लें। साथ ही दवा लेने के कुछ समय बाद तक कुछ खाएं नहीं।
साइक्लोपाम सिरप (Cyclopam Syrup) का यूज बच्चों के लिए नहीं किया जाता है क्योंकि इससे सीरियस साइड इफेक्ट्स भी दिख सकते हैं। सिरप का सेवन ओरली करना चाहिए। साइक्लोपाम सिरप लेते समय मेजरिंग डिवाइस का यूज जरूर करें। अगर आप साइक्लोपाम सस्पेंशन का यूज कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि डिजिटल वॉटर का सही मात्रा में प्रयोग करें और फिर उसे अच्छे से मिक्स भी करें।
और पढ़ें : Mucopain gel: म्यूकोपेन जेल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
इन बीमारियों के इलाज में किया जाता है साइक्लोपाम सिरप (Cyclopam Syrup) का उपयोग:
डिस्क्लेमर
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।