के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya
टी-बैक्ट क्रीम एक एंटीबायोटिक दवा (antibiotic drug) है जिसका उपयोग कुछ त्वचा संक्रमणों जैसे कि इम्पेटिगो (लाल घाव) और विशिष्ट बैक्टीरिया के कारण दूसरे संक्रमित दर्दनाक त्वचा के घावों के इलाज के लिए किया जाता है। यह कुछ बैक्टीरिया को मारकर काम करता है। यह दवा बैक्टीरिया को मारने या उनके विकास को रोककर काम करती है।
इसमें मौजूद सक्रिय तत्व मुपिरोसिन (Mupirocin) एक एंटीबायोटिक की तरह काम करता है। यह बैक्टीरिया के खिलाफ प्रभावी होता है। यह बैक्टीरियल स्किन इन्फेक्शन पर सही तरीके से काम करती है।
अगर आप समय पर टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact cream) को लगाना भूल जाते हैं तो याद आते ही इसे अप्लाई करें। हालांकि, यदि दूसरी डोज का समय हो गया है तो भूले हुए डोज को ना लगाएं। दूसरे डोज को समय पर लगाएं।
क्रीम का उपयोग शरीर के केवल बाहरी हिस्से पर किया जाता है। यह केवल आपके डॉक्टर द्वारा निर्धारित डोज और शेड्यूल के अनुसार ही त्वचा के प्रभावित हिस्से पर लागू किया जाना चाहिए। सबसे अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए, इसे नियमित रूप से एक ही समय पर अप्लाई करें। क्रीम को ज्यादा मात्रा में या एक से अधिक बार या लंबे समय तक अप्लाई न करें। इससे साइड इफेक्ट के जोखिम का खतरा बढ़ जाता है। वयस्क और तीन महीने के उम्र के बच्चे या इससे अधिक 10 दिनों से ज्यादा दिनों तक इसका उपयोग न करें। दवा को आंखों, नाक या मुंह के संपर्क से बचाएं। गलती से दवा लग जाने पर उस हिस्से को सही से धुलें।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।