क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
टी-बैक्ट क्रीम एक एंटीबायोटिक दवा (antibiotic drug) है जिसका उपयोग कुछ त्वचा संक्रमणों जैसे कि इम्पेटिगो (लाल घाव) और विशिष्ट बैक्टीरिया के कारण दूसरे संक्रमित दर्दनाक त्वचा के घावों के इलाज के लिए किया जाता है। यह कुछ बैक्टीरिया को मारकर काम करता है। यह दवा बैक्टीरिया को मारने या उनके विकास को रोककर काम करती है।
इसमें मौजूद सक्रिय तत्व मुपिरोसिन (Mupirocin) एक एंटीबायोटिक की तरह काम करता है। यह बैक्टीरिया के खिलाफ प्रभावी होता है। यह बैक्टीरियल स्किन इन्फेक्शन पर सही तरीके से काम करती है।
अगर आप समय पर टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact cream) को लगाना भूल जाते हैं तो याद आते ही इसे अप्लाई करें। हालांकि, यदि दूसरी डोज का समय हो गया है तो भूले हुए डोज को ना लगाएं। दूसरे डोज को समय पर लगाएं।
क्रीम का उपयोग शरीर के केवल बाहरी हिस्से पर किया जाता है। यह केवल आपके डॉक्टर द्वारा निर्धारित डोज और शेड्यूल के अनुसार ही त्वचा के प्रभावित हिस्से पर लागू किया जाना चाहिए। सबसे अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए, इसे नियमित रूप से एक ही समय पर अप्लाई करें। क्रीम को ज्यादा मात्रा में या एक से अधिक बार या लंबे समय तक अप्लाई न करें। इससे साइड इफेक्ट के जोखिम का खतरा बढ़ जाता है। वयस्क और तीन महीने के उम्र के बच्चे या इससे अधिक 10 दिनों से ज्यादा दिनों तक इसका उपयोग न करें। दवा को आंखों, नाक या मुंह के संपर्क से बचाएं। गलती से दवा लग जाने पर उस हिस्से को सही से धुलें।
और पढ़ें : Zinetac: जिनटैक क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
वैसे तो टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact Cream) को सुरक्षित पाया गया है, लेकिन हम इसकी संभावना से पूरी तरह इंकार नहीं कर सकते हैं। इसके कुछ सामान्य से साइड इफेक्ट्स के रूप में दवा अप्लाई करने पर जलन या दर्द हो सकता है। वहीं त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ना, ड्राई स्किन, क्रीम लगाने वाले हिस्से पर लालिमा आदि इसके कुछ दुर्लभ दुष्प्रभाव हैं। इस तरह के लक्षण दिखते ही बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क किया जाना चाहिए।
हर व्यक्ति को यही साइड इफेक्ट्स हों, ऐसा जरूरी नहीं है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।
टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact Cream) के उपयोग से पहले कुछ बातें जानना जरूरी है। जैसे-
दवा के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर को बताएं की आप कौन-सी दवा, हर्बल, विटामिन सप्लिमेंट या डाइटरी सप्लीमेंट ले रहे हैं।
और पढ़ें : Sucrafil: सुक्राफिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
गर्भावस्था के दौरान टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact Cream) का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं इसके बारे में अभी पर्याप्त शोध मौजूद नहीं हैं। डॉक्टर आपको यह दवा निर्धारित करने से पहले इसके लाभ और किसी भी संभावित जोखिम के बारे में बताएगा। स्तनपान कराने वाली महिलाओं में इसके उपयोग से जोखिम हो सकते हैं। ब्रेस्टफीडिंग कराते समय दवा के उपयोग के संभावित जोखिमों के बारे में डॉक्टर से सलाह लें।
और पढ़ें : Ostocalcium: ओस्टोकैल्शियम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
जब तक कि आपके डॉक्टर द्वारा निर्देशित न किया जाए, टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact Cream) के साथ अन्य दवाओं का उपयोग न करें। कई प्रकार के ड्रग्स हैं जो इसके प्रभाव को कम कर सकते हैं। हर्बल प्रोडक्ट्स सहित किसी भी उपचार या ओवर-द-काउंटर दवाओं का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से बात करें।
और पढ़ें : Citralka syrup: सिट्रलका सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
टी-बैक्ट क्रीम (T-Bact Cream) केवल दो रूप में उपलब्ध है।
इस दवा के बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
अपने बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की जांच करने के लिए इस कैलक्युलेटर का उपयोग करें और पता करें कि क्या आपका वजन हेल्दी है। आप इस उपकरण का उपयोग अपने बच्चे के बीएमआई की जांच के लिए भी कर सकते हैं।
पुरुष
महिला
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
MUPIROCIN- mupirocin ointment. https://dailymed.nlm.nih.gov/dailymed/drugInfo.cfm?setid=9606e503-24ae-4a37-b6dd-a1ea43208e82. Accessed On 17 June 2020
Mupirocin. https://www.drugbank.ca/drugs/DB00410. Accessed On 17 June 2020
Mupirocin. https://medlineplus.gov/druginfo/meds/a688004.html. Accessed On 17 June 2020
Mupirocin. https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Mupirocin. Accessed On 17 June 2020
Mupirocin (Topical Route). https://www.mayoclinic.org/drugs-supplements/mupirocin-topical-route/description/drg-20064924. Accessed On 17 June 2020