बच्चों में हायपोग्लाइसेमिया का पता कैसे लगाया जाता है? (Diagnosis of Hypoglycemia in Children)
हेल्थकेयर प्रोवाइडर बच्चे के लक्षण और हेल्थ हिस्ट्री के बारे में पूछेंगे। वे फैमिली की हेल्थ हिस्ट्री भी पूछ सकते हैं। फिजिकल एग्जाम के बाद बच्चे को ब्लड टेस्ट करने के लिए भी कहा जा सकता है। बच्चों में डायबिटीज होने पर हायपोग्लाइसेमिया का कारण अक्सर इंसुलिन रिएक्शन होता है। बच्चों में डायबिटीज न होने पर हायपोग्लाइसेमिया के लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर निम्न स्टेप फॉलो कर सकते हैं:
- ब्लड शुगर (Blood sugar) और हॉर्मोन्स (Hormones) का लेवल जांच सकते हैं।
- वे चेक करेंगे कि बच्चे के खाने या शुगर का उपयोग करने के बाद लक्षण जाते हैं या नहीं
- इंसुलिन के एक्शन को मापने के लिए टेस्ट करेंगे।
और पढ़ें: डायबिटीज के 3पीs यानी कि डायबिटीज के तीन प्रमुख लक्षण, क्या हैं जानते हैं?
बच्चों में हायपोग्लाइसेमिया का इलाज कैसे किया जाता है? (Treatment of Hypoglycemia in Children)
ट्रीटमेंट बच्चे की हेल्थ, लक्षण, उम्र पर निर्भर करता है। यह इस पर भी निर्भर करता है कि कंडिशन कितनी सीवियर है। डायबिटीज से पीड़ित बच्चों में ट्रीटमेंट का उद्देश्य ब्लड ग्लूकोज लेवल को सेफ रखना है। इसके लिए ब्लड ग्लूकोज टेस्टिंग, लक्षणों को पहचानना और कंडिशन का शीघ्रता के साथ इलाज करना है।
बच्चों में लो ब्लड शुगर ग्लूकोज का जल्दी से जल्दी इलाज करने के लिए जरूरी है कि बच्चे को ऐसा कुछ खिलाया जाए जिसमें शुगर हो। जिसमें निम्न शामिल हैं।
ऐसे में कार्बोहाइड्रेट फूड्स जिनमें प्रोटीन की मात्रा अधिक हो जैसे कि नट्स या मिल्क नहीं देना चाहिए। ये डायट्री कार्बोहाइड्रेट्स के साथ इंसुलिन के रिस्पॉन्स को बढ़ा सकते हैं। जब तक ब्लड ग्लूकोज लेवल को हर 15 से 20 मिनट में चेक किया जाना चाहिए जब तक यह 100 mg/dl तक नहीं पहुंच जाता।अगर हायपोग्लाइसेमिया सीवियर है तो बच्चे को ग्लूकागोन इंजेक्शन (Glucagon injection) की जरूरत पड़ सकती है।
बच्चों में लो शुगर लेवल के कॉम्प्लिकेशन्स क्या हैं? (Complications of hypoglycemia in a child)
ब्रेन को फंक्शन करने के लिए ब्लड ग्लूकोज की जरूरत होती है। पर्याप्त मात्रा में ग्लूकोज ना होने पर दिमाग की कार्य करने की क्षमता प्रभावित होती है। सीवियर या लंबे समय तक चलने वाला हायपोग्लाइसेमिया सीजर्स (Seizures) या सीरियस ब्रेन इंजरी (Serious brain injury) का कारण बन सकता है।
और पढ़ें: टाइप 2 डायबिटीज और जंक फूड : यह स्वादिष्ट आहार कहीं बन ना जाए जी का जंजाल!
बच्चों में हायपोग्लाइसेमिया को होने से कैसे रोका जा सकता है (Prevention of hypoglycemia in a child)
हायपोग्लाइसेमिया के सभी एपिसोड्स को रोका नहीं जा सकता है। टाइप 1 डायबिटीज वाले अधिकांश बच्चों में हायपोग्लाइसेमिया (Hypoglycemia in Children) होगा। जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता जाता है, गंभीर हायपोग्लाइसेमिया की संभावना कम होती जाती है, लेकिन आप गंभीर एपिसोड को रोकने में मदद कर सकते हैं:
हायपोग्लाइसेमिया (बच्चों में लो शुगर लेवल) को कम करने या रोकने के अन्य तरीकों में यह सुनिश्चित करना शामिल है कि आपका बच्चा:
- सही समय पर दवा लेता है
- पर्याप्त भोजन करता है
- खाना छोड़ता तो नहीं
- व्यायाम करने से पहले ब्लड ग्लूकोज की जांच करता है
- जरूरत पड़ने पर उसे हेल्दी स्नैक दें। यदि संभव हो तो नाश्ते में कॉम्प्लैक्स कार्बोहाइड्रेट और कुछ फैट्स को शामिल करें।
इस प्रकार बच्चों में डायबिटीज के साथ हायपोग्लाइसेमिया को मैनेज किया जा सकता है। अक्सर यह गंभीर स्थिति नहीं बनती, लेकिन समय पर डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। उम्मीद करते हैं कि आपको बच्चों में हायपोग्लाइसेमिया (Hypoglycemia in Children) या बच्चों में लो शुगर लेवल से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।