ब्लड ग्लूकोज टेस्ट (Blood Glucose Test) करने के लिए क्या-क्या इस्तेमाल होता है?
- एल्कोहॉल स्वैब
- ग्लूकोमीटर
- कॉटन उल/गॉज
- टेस्ट स्ट्रिप्स ( डेट चेक कर लें और स्ट्रिप्स हवा के संपर्क न आएं हो इसकी भी जांच कर लें)
ब्लड शुगर टेस्ट (Blood Sugar Test) करने का सही समय-
आप किस समय पर खाना खाते हैं, दवा लेते हैं और ब्लड शुगर को कंट्रोल करते हैं उसी आधार पर डॉक्टर, ब्लड शुगर टेस्ट करने का समय निर्धारित करते हैं। चेकअप के दौरान डॉक्टर मरीज को ब्लड शुगर चेक करने का चार्ट और किस लेवल तक कंट्रोल करना है इसका भी टार्गेट देते हैं। आपकी अवस्था के अनुसार ही डॉक्टर टार्गेट स्थिर करते हैं।
और पढ़ें : डायबिटीज होने पर कैसे करें अपने पैरों की देखभाल
ब्लड शुगर (Blood Sugar) कैसे मापना चाहिए?
ब्लड शुगर मापने के पहले ग्लूकोज मीटर के डब्बे पर जो निर्देशन दिया गया है उसको अच्छी तरह से पढ़ लें। उसके बाद डॉक्टर ने जो सलाह दी है उसको फॉलो करने की पूरी तरह से कोशिश करें-
- टेस्ट (Test) करने के लिए सबसे पहले अपने हाथों को धोकर अच्छी तरह से सुखा लें।
- जिस जगह से ब्लड लेने वाले हैं उस जगह को एल्कोहॉल पैड से साफ कर दें। अधिकतर ग्लूकोज मीटर में फिंगरटिप से ब्लड सुई चुभोकर निकाला जाता है। इसके अलावा कुछ दूसरे मीटरों में, जांघ या हाथ में जहां चर्बी ज्यादा रहती है वहां से भी ब्लड लिया जाता है।
- आप खुद ही फिंगरटीप से ब्लड (Blood) ले सकते हैं, इस तरीके से दर्द कम होगा।
- ब्लड की बूंद जो आप सुई चुभोकर ले रहे हैं, वह डायबिटीज टेस्ट स्ट्रिप्स (Diabetes test strips) पर रख दें। जैसा ग्लूकोज मीटर पर लिखा हुआ है, वैसे ही नियम पालन करना चाहिए।
- उसके बाद मीटर ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) बताएगा।
- यदि आपकी बीमारी की अवस्था गंभीर है, तो डॉक्टर नियमित रूप से टेस्ट करने की सलाह दे सकते हैं।
- टेस्ट हो जाने के बाद स्ट्रीप को डस्टबीन में फेंक दें। यूज किए हुए स्ट्रीप को न इस्तेमाल करें और न ही दूसरे से शेयर करें।
नोट-ऊपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी घरेलू उपचार, दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
और पढ़ें : डायबिटीज होने पर शरीर में कौन-सी परेशानियाँ होती हैं?
डायबिटीज टेस्ट स्ट्रिप्स (Diabetes test strips) इस्तेमाल करने के जरूरी टिप्स
कई बार डायबिटीज टेस्ट स्ट्रिप्स (Diabetes test strips) का रिजल्ट सही नहीं होता है। लेकिन इन टिप्स को फॉलो करने से टेस्ट स्ट्रिप्स का रिजल्ट सही आने की संभावना बढ़ जाती है-
- खराब स्ट्रिप्स का इस्तेमाल न करें।
- स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर देख लें।
- स्ट्रिप्स को हमेशा गर्म और नम जगह से दूर रखें।
- मीटर के लिए सही स्ट्रिप्स का ही चुनाव करें।
- -टेस्ट स्ट्रिप के ब्रांड के आधार पर, नए टेस्ट स्ट्रिप बॉक्स को सही तरह से काम करने के लिए कैलिब्रेटेड या कोडेड होना चाहिए।
और पढ़ें : फास्टिंग के दौरान डायबिटीज के मरीज रखें इन बातों का रखें ध्यान
ग्लूकोज मीटर में एक टेस्ट स्ट्रिप फिट होता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह हमेशा काम करेगा। जब आप गलत स्ट्रिप्स का उपयोग करते हैं, तब-
- टेस्ट का रिजल्ट गलत हो सकता है।
- आपको कोई रिजल्ट ही नहीं मिलेगा।
- हो सकता है मीटर ऑन ही नहीं होगा।
एक्सपर्ट के इस वीडियो से जानिए, मधुमेह के मरीजों की इम्यूनिटी कैसे बढ़ाएं-