backup og meta

फास्टिंग के दौरान डायबिटीज के मरीज रखें इन बातों का रखें ध्यान

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Nikhil deore द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/11/2021

    फास्टिंग के दौरान डायबिटीज के मरीज रखें इन बातों का रखें ध्यान

    व्रत-त्योहारों में उपवास रखने की परंपरा भारतीय संस्कृति में सदियों पुरानी है। कई व्रत तो ऐसे होते है जिसमें निर्जला उपवास रखा जाता है, जैसे कि हरतालिका तीज। उपवास रखने में वैसे तो कोई हर्ज नहीं है, लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए उपवास (Fasting for diabetic patients) रखना थोड़ा रिस्की होता है, क्योंकि ऐसा करना उनके ब्लड शुगर लेवल को असंतुलित कर सकता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए उपवास (Fasting for diabetic patients) करते वक्त बहुत सतर्क रहना और कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।

    इस बारे में किंग जॉर्ज हॉस्पिटल, लखनऊ के एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉक्टर डी हिमांशु का कहना है कि ” शरीर में जब ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाता है तो उस स्थिति को मधुमेह यानी डायबिटीज (Diabetes) कहा जाता है। यदि समय रहते इसका उपचार न किया जाए तो गंभीर स्थिति बन सकती है। डायबिटीज के कारण त्वचा व आंखों से जुड़ी परेशानी, ब्रेन स्ट्रोक (Brain stroke) और नर्वस सिस्टम (Nervous system) से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसलिए डायबिटीज पेशेंट को हमेशा डॉक्टर की सलाह पर अमल करना चाहिए। ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) का संतुलन न बिगड़े इसलिए डॉक्टर ऐसे मरीजों को खानपान में बदलाव के साथ ही ज्यादा देर तक खाली पेट नहीं रहने की सलाह देते हैं। डायबिटीज पेशेंट को हर 2-3 घंटे में थोड़ा-थोड़ा ही सही कुछ खाते रहना चाहिए।”

    डायबिटीज के मरीजों के लिए उपवास रखना क्यों जोखिम भरा है? (Risk of Fasting for Diabetic)

    निम्न कारणों से डायबिटीज के मरीजों के लिए उपवास करना (Risk of Fasting for Diabetic) परेशानी का सबब बन सकता है।

    • उपवास रखने पर डायबिटीज पेशेंट को हाइपोग्लाइसिमिया (Hypoglycemia) (ब्लड शुगर लेवल में अचानक गिरावट) हो सकता है, जिसकी वजह से दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है और मरीज बेहोश हो सकता है।
    • इसके अलावा हाइपोग्लाइसीमिया (ब्लड शुगर लेवल का बढ़ना) के कारण आंखों की रोशनी कम हो सकती है, सिर दर्द (Headache), थकान (Fatigue) और बार-बार प्यास लगने की समस्या हो सकती है।
    • जानकारों का मानना है कि टाइप-1 डायबिटिज (Type 1 diabetes) के मरीज और जिन्हें पहले हाइपोग्लाइसिमिया हुआ हो, उन्हें उपवास के दौरान ज्यादा खतरा होता है।
    • डॉक्टरों के मुताबिक, उपवास की वजह से कई बार मरीज की हालत इतनी बिगड़ जाती है कि उसकी जान को भी खतरा हो सकता है।
    • डायबिटीज पेशेंट को केटोएसिडोसिस हो सकता है, इस स्थिति में शरीर अतिरिक्त ब्लड एसिड (कीटोंस) का निर्माण करने लगता है, जिसकी वजह से उल्टी, डिहाइड्रेशन (Dehydration), सांस लेने में परेशानी के साथ ही मरीज का कोमा में जाने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को बिना डॉक्टर की सलाह के उपवास नहीं करना चाहिए।
    • डायबिटीज के मरीजों को उपवास के दौरान थ्रोमबोसिस (Thrombosis) भी हो सकता है, इस स्थिति में खून जम जाता है।

    डायबिटीज के मरीजों के लिए उपवास (Risk of Fasting for Diabetic) रखने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। ताकि इसकी वजह से किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

    और भी पढ़ेंडायबिटीज का आयुर्वेदिक इलाज क्या है? जानिए दवा और प्रभाव

    डायबिटीज के मरीजों के लिए उपवास रखने संबंधी कुछ नियम (Rules of Fasting for diabetic)

    डायबिटीज के मरीजों के लिए उपवास (Fasting for diabetic patients) से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। यदि डॉक्टर हां कहते हैं  तो उसके बाद उन्हें उपवास के दौरान कुछ नियमों का सख्ती से पालन करने की जरूरत भी होती है। ताकि व्रत का उनकी सेहत पर नकारात्मक असर न हो।

    • डायबिटीज के मरीजों (Diabetic Patient) को दिन में 3-4 बार अपना ब्लड ग्लूकोज लेवल (Blood Glucose level) चेक करते रहना चाहिए। यदि मरीज इंसुलिन (Insulin) लेता है तो उसे डॉक्टर को बोलकर इसकी खुराक में बदलाव करवाने की जरूरत है।
    • कुछ व्रत ऐसे होते हैं जिसमें सुबह उठकर सरगी खाने का रिवाज होता है, डायबिटीज पेशेंट को इसे बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।
    • उपवास से पहले अच्छी तरह खाना खाएं और स्पाइसी खाने की बजाय कम मिर्च-मसाले का खाना खाएं।
    • उपवास के दौरान कुछ घंटों के अंतराल पर ड्राई फ्रूटस और फल खाते रहें।
    • दिन भर तरल पदार्थों का सेवन करें जैसे कि छाछ, नारियल पानी और नींबू पानी आदि का सेवन करते रहें, ताकि डिहाइड्रेशन की समस्या न हो।
    • यदि उपवास में सेंधा नमक भी नहीं खाना है तो पहले डॉक्टर को इसकी जानकारी दे दें, क्योंकि यदि आप ब्लड प्रेशर की गोली खा रहे हैं, जो शरीर से सोडियम को बाहर निकाल देता है, ऐसे में डॉक्टर दवा की खुराक में बदलाव कर सकते हैं।
    • उपवास के दौरान भुनी, उबली चीजें और ताजे फल खाएं।
    • उपवास खत्म होने पर अगले दिन हल्का भोजन करें ताकि वह आसानी से पच जाए।
    • उपवास बाद प्रोसेस्ड (Processed) या अधिक ट्रांस फैट वाली चीजें खाने से बचें, क्योंकि इसका शुगर लेवल (Sugar level) पर नकारात्मक असर पड़ता है।
    • फाइबर से भरपूर और कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट (Complex carbohydrates) से भरपूर चीजों का डायट में शामिल करें, इससे लंबे समय तक पेट भरा होने का एहसास होता है।

    इन चीजों से करें परहेज

    डायबिटीज के मरीजों के लिए उपवास (Fasting for diabetic patients) के दौरान कुछ चीजों का परहेज करना जरूरी है। जो निम्न हैं।

    • व्रत के दौरान अधिक सेंधा नमक और चीनी का सेवन न करें।
    • तली हुई चीजें जैसे आलू, व्रत के चिप्स, चिवड़ा आदि का सेवन से बचें।
    • मिठाई के सेवन से बचें। यदि कुछ मीठा खाना है तो चीनी की बजाय शहद, खजूर आदि का इस्तेमाल करें।
    • लगातार कई घंटों तक खाली पेट न रहें।
    • निर्जला व्रत करने से परहेज करें।

    इन लोगों को नहीं करना चाहिए उपवास (These people should not fast)

    डायबिटीज के मरीजों के लिए उपवास (Fasting for diabetic patients) करना उनकी स्थिति पर भी निर्भर करता है।

    • जो टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित हैं और उसे संतुलित करने के लिए इंसुलिन ले रहे हैं, उपवास उनकी सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। यदि बहुत जरूरी है तो पहले डॉक्टर से इस बारे में सलाह अवश्य लें।
    • जिन लोगों को डायबिटीज के अलावा किडनी, लिवर या दिल की बीमारी है, उन्हें भी उपवास नहीं रखना चाहिए।
    • टाइप 1 डायबिटीज के ऐसे मरीज जो पूरी तरह से इंसुलिन पर निर्भर हैं, उन्हें भी उपवास नहीं रखना चाहिए।
    • डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को उपवास से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए ताकि उनकी दवा की खुराक में बदलाव किया जा सके। डायबिटीज के मरीजों के लिए उपवास (Fasting for diabetic patients) जरूरी नहीं है।

    डायबिटीज के मरीजों के लिए खानपान का ध्यान रखना बहुत जरूरी है इसमें की गई थोड़ी सी भी लापरवाही उनकी सेहत पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में व्रत के दौरान संतुलित आहार लेकर और व्रत खोलते समय कम कार्बोहाइड्रेट वाला हल्का भोजन करके वह अपने ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रख सकते हैं। इसके अलावा डिहाइड्रेशन से बचने के लिए ऐसे ड्रिंक्स पएं जिनमें शुगर की मात्रा न हो, जैसे कि नारियल पानी, छाछ आदि तो उनका ब्लड शुगर लेवल उपवास के दौरान भी नहीं बिगड़ेगा। डायबिटीज का सबसे बड़ा कारण है गलत जीवनशैली, तो इससे बचने के लिए आपको अपनी डायट में तो बदलाव करना ही होगा, साथ ही रोजाना एक्सरसाइज की आदत भी डालनी होगी।

    उम्मीद करते हैं कि आपको डायबिटीज के मरीजों के लिए उपवास (Fasting for diabetic patients) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Nikhil deore द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/11/2021

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement