मार्केट में कई फीचर्स के साथ ग्लूकोमीटर्स (Glucometers) उपलब्ध है। आपको बस अपनी जरूरत के हिसाब से उनमें से एक को चुनने की जरूरत है। जैसे कि इस वनटच के इस ग्लूकोमीटर (Glucometer) में टेस्ट कंप्लीट होने के बाद ऑडियो एलर्ट का फीचर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह ग्लूकोमीटर एक्यूरेट रीडिंग देता है। इस ग्लूकोमीटर में 500 टेस्ट रीडिंग स्टोर की जा सकती हैं। इस ग्लूकोमीटर की ऑनलाइन कीमत 890 रुपए है।
और पढ़ें: ब्लड शुगर कैसे डायबिटीज को प्रभावित करती है? जानिए क्या हैं इसे संतुलित रखने के तरीके
6.एक्यूश्योर ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग सिस्टम (AccuSure Blood Glucose Monitoring System)
अगर आप टेस्ट करना भूल जाते हैं तो यह ग्लूकोमीटर (Glucometer) आपके लिए बेस्ट हो सकता है। यह डिवाइस अलार्म सिस्टम से है जो शेड्यूल टेस्ट डेट्स के बारे में बताता है। घर पर ब्लड शुगर लेवल चेक करने के लिए यह डिवाइस एक अच्छा ऑप्शन है। यह 25 स्ट्रिप के साथ आती है। जरूरत के हिसाब से इसे स्ट्रिप को रिफिल किया जा सकता है। यह ग्लूकोमीटर 600 रुपए में ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध है।
7.एशटन ग्लूकोमीटर सिस्टम (Ashton Glucometer system)
ग्लूकोमीटर्स में अच्छे ग्लूकोमीटर्स की तलाश इस ग्लूकोमीटर (Glucometer) पर आकर खत्म हो सकती है। इस ग्लूकोमीटर को आसानी से यूज किया जा सकता है। इसका वजन केवल 26 ग्राम है। इसलिए इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। इसमें एक अतिरिक्त फीचर दिया गया है। जिसमें यह खाने खाने के पहले और बाद की शुगर लेवल को बताता है। इसको ऑपरेट करने के लिए किसी प्रकार की कोडिंग की जरूरत नहीं है। यह 150 रिजल्ट तक स्टोर कर सकता है। इसकी ऑनलाइन कीमत 1100 रुपए के लगभग है।
8.डॉक्टर ओडिन ग्लूकोमीटर मशीन (Dr.Odin Glucometer Machine)
अगर आप एक ऐसे ग्लूकोमीटर की तलाश कर रहे हैं जिसमें अन्य फीचर्स के साथ-साथ बैटरी लाइफ ज्यादा हो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस डिवाइस की मदद से 500 से ज्यादा टेस्ट बैटरी को बिना बैटरी चार्ज के किये जा सकते हैं। साथ ही यह डिवाइज कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल है। कंपनी का दावा है इसके टेस्ट रिजल्ट भी एक्यूरेट हैं। इसको ऑपरेट करने के लिए कोडिंग की जरूरत नहीं है। इसकी ऑनलाइन कीमत 699 रुपए के लगभग है।
और पढ़ें: सहजन के फायदे : ब्लड शुगर से लेकर मोटापे की समस्या दूर करने में माहिर है ड्रमस्टिक
9.कंट्रोल डी ब्लू (Control D Blue)
अगर आप ऐसे ग्लूकोमीटर (Glucometer) की तलाश कर रहे हैं जो सिर्फ ब्लड शुगर टेस्ट करें और उसका रिजल्ट बताएं तो बाकी ग्लूकोमीटर्स (Glucometers) को छोड़िए। कंट्रोल डी ब्लू एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। कंपनी का दावा है कि यह एमपेरोमेट्रिक बायोसेंसर्स का यूज करके 5 सेकेंड में रिजल्ट बता देता है। इसमें लो ब्लड वॉल्यूम की जरूरत होती है। इसमें 23 स्ट्रिप आती हैं। इसका साइज एकदम कॉम्पैक्ट है। इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस ग्लूकोमीटर की ऑनलाइन कीमत 549 रुपए है।
नोट: यहां बताए किसी भी ग्लूकोमीटर का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करें। हमारा उद्देश्य इन ब्रांड्स का प्रचार करना नहीं अपने पाठकों को जानकारी देना है। साथ ही यहां दी गई प्रोडक्ट की कीमत और जहां से आप प्रोडक्ट खरीदते हैं वहां की कीमत में अंतर हो सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको ग्लूकोमीटर्स (Glucometers) संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।