अगर आप जूस पीने के शौकीन हैं तो आपको पता होगा कि कपिवा एक पॉपुलर ब्रांड है जो कई प्रकार के हेल्दी फ्रूट और बेजिटेबल जूस प्रदान करता है। ये जूस डायबिटीज को मैनेज करने में मदद करते हैं। ये जूस आंवला, जामुन, करेला, तुलसी, नीम, बेलपत्र आदि के सत्व से बने होते हैं ये सभी ब्लड शुगर लेवल को नैचुरल रूप से कम करने के लिए जाने जाते हैं। ये डायजेस्टिव सिस्टम को बूस्ट करके बुरे कोलेस्ट्रॉल (Bad cholesterol) को कम करने में मदद करते हैं। टाइप 2 डायबिटीज के लिए मिनरल सप्लिमेंट्स के तौर पर आप इस प्रोडक्ट को चुन सकते हैं। इसके 100ml के पैक की ऑनलाइन कीमत 399 रुपए के लगभग है।
और पढ़ें: Type 2 Diabetes: टाइप 2 डायबिटीज क्या है?
5.डाबर च्यवनप्रकाश शुगर फ्री (Dabur Chyawanprakash Sugarfree)
च्यवनप्राश का उपयोग हम बचपन से करते आ रहे हैं। यह हर दिन च्यवनप्राश का उपयोग करने से इम्यून सिस्टम (Immune system) स्ट्रॉन्ग रहता है। हालांकि, अगर आपको डायबिटीज है तो आप हर च्यवनप्राश का उपयोग नहीं कर सकते। इसके आपको शुगर फ्री च्यवनप्राश का उपयोग करना होगा ताकि ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहे साथ ही हेल्थ भी मेंटेन रहे। ऐसे में डाबर का च्यवनप्रकाश सही ऑप्शन हो सकता है क्योंकि यह शुगर फ्री है। टाइप 2 डायबिटीज के लिए मिनरल सप्लिमेंट्स (Mineral supplements for type 2 diabetes) के तौर पर आप इसका सेवन कर सकते हैं। क्योंकि इसमें आंवला, अश्वगंधा, हरीतकी, दशमूल जैसे हर्ब पाए जाते हैं। इसे दूध के साथ एक चम्मच दिन में दो बार ले सकते हैं। अपने लिए सही डोज तय करने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। इसकी 100 ग्राम के पैक की ऑनलाइन कीमत 355 रुपए है।
6.मल्टीविटामिन्स एंड मल्टीमिनरल्स कैप्सूल (Multi Vitamins And Multi Minerals Capsules (MVL-R) Capsule)
टाइप 2 डायबिटीज के लिए मिनरल सप्लिमेंट्स (Mineral supplements for type 2 diabetes) की तलाश इस प्रोडक्ट आकर खत्म हो सकती है। इसमें स्टार्च, लैक्टोज, सिलिकॉन डाइऑक्साइड पाया जाता है। इसके साथ ही इसमें विटामिन सी, बी, फोलिक एसिड और प्रोटीन की भी उचित मात्रा पाई जाती है। इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें। इसकी ऑनलाइन कीमत 40 रुपए पर स्ट्रिप है।
7.मेडबेरी शुगर फ्री मल्टी (Meadbery Sugar Free Multi)
टाइप 2 डायबिटीज के लिए मिनरल सप्लिमेंट्स (Mineral supplements for type 2 diabetes) में यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें विटामिन ए, बी, सी, डी, ई, बी12 के साथ ही आयरन, जिंक, मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते हैं। यह शुगर फ्री होने के साथ ही ग्लूटेन फ्री भी है। यह इम्यून सिस्टम को हेल्दी रखने के साथ ही बोन हेल्थ को मेंटेन करता है और एनर्जी प्रदान करता है। यह ओरेंज प्लेवर में उपलब्ध है। इसके 45 सर्विंग वाले पैक की कीमत 499 रुपए है।
और पढ़ें: क्या आप चाहते हैं डायबिटीज डायट से वजन घटाना? तो ये डायट प्लान आएंगे काम!
नोट: ऊपर बताए गए किसी भी सप्लिमेंट का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना ना करें। हैलो स्वास्थ्य का उद्देश्य इनका प्रचार करना नहीं है। ये जानकारी केवल ज्ञानबर्धन के लिए उपलब्ध कराई गई है। इसे चिकित्सा का विकल्प ना मानें। साथ ही जहां से आप सप्लिमेंट खरीदते हैं उसके हिसाब से कीमत में भी अंतर हो सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको डायबिटीज के लिए मिनरल सप्लिमेंट्स (Mineral supplements for type 2 diabetes) से संबंधित जरूरी जानकारियां मिल गई होंगी। अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।