ऑटोइम्यून डिजीज उन बीमारियों या डिसऑर्डर्स को कहा जाता है। जो तब होती है जब हमारे हेल्दी सेल्स को शरीर के इम्यून सिस्टम द्वारा ही नष्ट कर दिया जाता है। ऑटोइम्यून डिजीज शब्द से डायबिटीज खासतौर पर टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित लोग अवश्य परिचित होंगे। टाइप 1 डायबिटीज के मामले में हमारा डिजीज फाइटिंग सिस्टम (Disease Fighting System) गलती से हेल्दी सेल्स को खतरनाक समझ लेता है और उन पर अटैक करता है। जिससे हमारा शरीर अपने स्वयं के इंसुलिन का उत्पादन करने और ब्लड ग्लूकोज लेवल (Blood Glucose Level) को कंट्रोल में रखने में असमर्थ हो जाता है। टाइप 1 डायबिटीज (Type 1 Diabetes) को ऑटोइम्यून डिजीज या डिसऑर्डर माना जाता है। लेकिन, आज हम बात करेंगे कि क्या टाइप 2 डायबिटीज ऑटोइम्यून डिसऑर्डर (Diabetes Type 2 Autoimmune Disorder) है? लेकिन पहले जान लेते हैं ऑटोइम्यून डिसऑर्डर के बारे में विस्तार से।