क्या आप जानते हैं कि त्वचा हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग है और यह बाहरी हानिकारक तत्वों से हमारा बचाव करती है? लेकिन, त्वचा संबंधी रोग न केवल हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचते हैं बल्कि त्वचा की हानिकारक तत्वों से बचाव की क्षमता को भी कमजोर कर देते हैं। त्वचा के रोगों को चर्म रोग कहा जाता है और यह रोग मौसम, मेडिकल कंडीशन या किसी अन्य कारण से भी हो सकते हैं। ऐसी ही एक स्किन प्रॉब्लम है, जिसे डर्मेटाइटिस हेरपेटिफॉर्मिस (Dermatitis Herpetiformis) या डुहरिंग’स डिजीज (Duhring’s disease) के नाम से जाना जाता है। इस क्रोनिक स्किन कंडीशन के बारे में जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है क्योंकि यह समस्या किसी को भी हो सकती है। इस रोग के बारे में जानना जरूरी है ताकि सही समय पर इसका इलाज हो सके।