आज देश में कोरोना (Corona) के जो हालात हैं वे किसी से छुपे नहीं है। देश के लगभग सभी राज्य इस खतरनाक वायरस की चपेट में हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक और मध्यप्रदेश इन राज्यों में कोरोना भयावह स्थिति में पहुंच चुका है। शायद आपको जानकारी ना हो भारत अब कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला दूसरा देश बन चुका है। भारत ने ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया है। पहले स्थान पर अमेरिका है। कोरोना की दूसरी लहर (Second Wave of Corona) भारत में लोगों की मौत का कारण बन रही है। 25 अप्रैल को भारत में 3, 52,991 लाख नए मामले सामने आए हैं। इन सबके बीच सबसे बड़ी चिंता है कोरोना वायरस म्यूटेशन ( Corona Virus Mutation)।