और पढ़ें: मास्क पहनना ही नहीं साफ रखना भी है बेहद जरूरी, इन बातों का रखें खास ख्याल
खुद भी ध्यान रखें
मेट्रो और बस में सफर करते समय आपको अपने आसपास मौजूद लोगों को संक्रमण से बचाए रखने खुद भी मास्क और अन्य सावधानियों का ध्यान रखना होगा। अगर आपमें भी किसी प्रकार के फ्लू के लक्ष्ण, जैसे कि सर्दी, जुकाम या खांसी की समस्या है,तो आप उससे दूसरों को न प्रभावित होने दें। अगर आपको सामान्य रूप से सर्दी-जुकाम, खांसी और फ्लू जैसे लक्षण हैं तो आप इस संक्रमण को दूसरों तक भी ना पहुंचने दें। इसलिए खुद भी छींक आने पर अपने मुंह को ढकें और थोड़ी-थोड़ी देर हाथों को सैनिटाइजर से साफ करें। आपके ऐसा करने से दूसरे लोग भी इस संक्रमण के खतरे से बच जाएंगे।
होटल में स्टे के सेफ्टी टिप्स
कोराेना का कहर अभी कब तक रहेगा, ये कहा नहीं जा सकता है। लोगों ने अब बाहर निकलना भी शुरू कर दिया है। लोग ट्रिप पर भी जानें लगे हैं, अगर आप भी ऐसा प्लान कर रहें है, तो खास बातों का ध्यान रखें। अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो कौन से होटल में ठहरेंगे और वहां का सेफ्टी मेजर कैसा है, इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। इन जगाहों पर भी इन वायरस के फैलने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। इसलिए जब भी आप शहर से कहीं बाहर जाएं और होटल में रुकना हो, तो कुछ आवश्यक सावधानियाँ बरत कर खुद को वायरस से दूर रखें।
जैसा कि कोरोना ने पूरी दूनिया को अपने चपेट में रखा है, तो ऐसे में किसी यात्रा में जाना और किसी होटल में रूकना खतरे से खाली नहीं है। ऐसे में होटल में रुकना सुरक्षित नहीं माना जा सकता है। लेकिन आप रूक भी रहें, तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। आपकी थोड़ी सी लापरवाही भी आपको खतरे में डाल सकती है, इसलिए कौन का होटल आपकी सुरक्षा के लिए बेस्ट है, इसका पता पहले से लगा लें।
और पढ़ें: कोरोना वायरस के बाद नए इंफेक्शन का खतरा, जानिए क्या है म्युकोरमाइकोसिस (Mucormycosis)
होटल का चुनाव कैसे करें
आपको होटल का चुनाव करते समय काफी सावधानी का ध्यान रखना होगा, क्योंकि ये बात आपके सुरक्षा के साथ हेल्थ से भी जुड़ी हुई है। इसका फायदा यह होगा, आपको होटल के माहौल के बारे में पहले से ही अधिकतर जानकरी मिल जाएगी कि वहां साफ-सफाई कैसी है और उस पर कितना ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा यदि आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही हाे, तो ऐसे में उस होटल को चुनें जहां आप कभी पहले भी रूक चुके हों। ऐसा करना किसी गलत जगह जानें से बेहतर ही होगा। होटल के बारे में पता लगाने के और भी कई माध्यम हैं, आप किसी भी होटल की सर्विस के बारे में पता लगाने के लिए उसकी वेबसाइट पर जाकर उसके रिव्यूज को पढ़ें। इसके अलावा उस होटल में फोन कर के भी वहां की सर्विस के बारे में पूरी जानकारी लें। इससे आप अपनी और अपनो की कोरोना वायरस से सुरक्षा कर पाएंगे।
कम्युनिटी की हेल्थ की जानकारी लें
जिस जगह आप रूकने का प्लान कर रहे हैं, यदि उसके बारे में आपको पता लगाना है, तो आप उस एरिया क्यूनिटी से उसके आंकड़ों के बारे में पता लगा लें। इससे आपको काफी आसानी होगी। इससे आपको ये पता चल जाएगा कि किस एरिया में कितने केसेज हैं और कहां आपके लिए रूकना बेस्ट है। इसके अलावा इन बातों का ध्यान रखें जिस एरिया में केसज कम हो, उस एरिया का प्लान करें। इसके अलावा, होटल में ये भी पता कर लें कि हाल ही में किसी स्टाफ को कोरोना तो नहीं हुआ है।
और पढ़ें : ब्रिटेन में जल्द शुरू होगा कोरोना का वैक्सीनेशन (COVID-19 vaccine), सरकार ने दिया ग्रीन सिग्नल
निजी जोखिम के बारे में जानें
अगर आप बाहर जा रहें, तो उससे पहले सभी बातों काे भी सोच समझ लें। यात्रा से लेकर स्टे तक आपको कहां-कहां किन बातों का ध्यान रखना है और किन चीजों में आपको अधिक खतरा हो सकता है और उससे कैसे बचाव करना है, इन सभी पहलुओं का भी ध्यान रखें। कोशिश करें कि आप पहले से ही एक चेकलिस्ट बना लें, जैसे कि आप होटल में जानें से पहले ही पता कर लें कि आपको वेटिंग न करना पड़े, जितना हो सके उनके वेटिंग एरिया में बैठने से बचें। इसके अलावा किसी ऐसे होटल का चुनाव करें, जोकि कम भीड़ वाले एरिया में हों, जैसे कि रेलवे स्टेशन के आसपास के एरिया में होटल लेने से बचें।
इन सब सावधानियों के अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगाा कि यदि आपके घर में किसी को कोविड 19 के लक्षण हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गए हैं, तो घर पर ही रहना चाहिए। जैसे-जैसे लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगेंगे, भीड़ जुटना आम हो जाएगी, लेकिन इससे वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाएगा।
होटल में रूम बुक करवाते समय इन बातों का रखें ध्यान
