और पढ़ें : ओरल हायपोग्लाइसेमिक ड्रग्स: टाइप 2 डायबिटीज के ट्रीटमेंट में हैं उपयोगी, उपयोग का तरीका है आसान
डायबिटीज टाइप 2 के कारण क्या हैं? (Cause of Diabetes type 2)
डायबिटीज टाइप 2 के कारण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:
- जिन (Gen)- हर व्यक्ति में डीएनए अलग-अलग तरह का होता है, जो शरीर में इंसुलिन को प्रभावित करता है।
- वजन बढ़ना (Weight gain)- शरीर का वजन बढ़ने से इंसलुनि कम मात्रा में बनने लगता है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार कमर के आसपास अधिक फैट जमा होने के कारण टाइप 2 डायबिटीज की समस्या हो सकती है।
- मेटाबोलिक सिंड्रोम (Metabolic syndrome)- इंसुलिन रेजिस्टेंस व्यक्ति की वजह से हाय ब्लड शुगर (High Blood sugar), हाय ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure), कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ना और ट्राइग्लिसराइड और कमर के आसपास अधिक फैट जमा होने सहित कई तरह के मेटाबोलिक सिंड्रोम होने की वजह से टाइप 2 डायबिटीज (Diabetes type 2) की संभावना को बढ़ा देता है।
डायबिटीज के लक्षणों और कारणों को समझकर हेल्थ एक्सपर्ट डायबिटीज की दवा या डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन (Insulin injection for Diabetes type 2) लेने की सलाह दे सकते हैं।
और पढ़ें : जब ना खुले ‘हाय ब्लड प्रेशर’ का ताला, तो आयुर्वेद की चाबी दिखाएगी अपना जादू
डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन (Insulin injection for Diabetes type 2)

कहते हैं डायबिटीज राज रोग है, लेकिन कोई भी बीमारी राज रोग तब हो सकती है, जब हम बीमारी के प्रति लापरवाही करें। डायबिटीज टाइप 1 हो या डायबिटीज टाइप 2 ही क्यों ना हो, ऐसी स्थिति में डॉक्टर मधुमेह की दवा या डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन लेने की भी सलाह दे सकते हैं। इसलिए आर्टिकल में भारत की जानीमानी डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन के बारे में समझेंगे।
1. एल्बिग्लूटाइड (Albiglutide)
डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन एल्बिग्लूटाइड (Albiglutide) डायबिटीज मरीजों के लिए लाभकारी माना जाता है। एल्बिग्लूटाइड (Albiglutide) डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन सप्ताह में एक बार लिया जा सकता है या डॉक्टर आपके हेल्थ और बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इंजेक्शन की डोज प्रिस्क्राइब कर सकते हैं। वैसे एल्बिग्लूटाइड (Albiglutide) को खाने से पहले या बाद में भी लिया जा सकता है। इस 50mg इंसुलिन इंजेक्शन की कीमत 100 रुपय बताई जा रही है।
2. डुलाग्लूटाइड (Dulaglutide)
डुलाग्लूटाइड (Dulaglutide) डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन पेशेंट को तब प्रिस्क्राइब की जाती है, जब हेल्दी डायट एवं डायबिटीज मरीजों के लिए एक्सरसाइज भी ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस बनाने में सक्षम नहीं हो पाते हैं। जरूरत पड़ने पर डुलाग्लूटाइड (Dulaglutide) को अन्य ग्लूकोज कम करने वाली दवाओं के साथ एड-ऑन थेरिपी के रूप में भी दी जा सकती है। भारतीय बाजार में डुलाग्लूटाइड (Dulaglutide) की कीमत 4998 रुपय बताई जा रही है।
3. इंसुलिन स्मार्ट (Insulin aspart)
इंसुलिन स्पार्ट (Insulin aspart) तेजी से काम करने वाला इंसुलिन है, जिसे त्वचा के नीचे इंजेक्ट किया जाता है। इंसुलिन स्पार्ट (Insulin aspart) डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन दो अलग-अलग विकल्पों में उपलब्ध हैं। इंसुलिन स्पार्ट (Insulin aspart) इंजेक्शन की एक डोज खाने से 5 से 10 मिनट पहले ली जाती है, वहीं दूसरे विकल्प में मौजूद इंसुलिन स्पार्ट डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन खाने से 15 मिनट पहले या बाद में ले सकते हैं। हालांकि इंसुलिन स्पार्ट (Insulin aspart) के डोज से जुड़ी जानकारी डॉक्टर से लें। इंसुलिन स्पार्ट (Insulin aspart) के 3 ml की कीमत 572 रुपय बताई गई है।