और पढ़ें : अनियंत्रित डायबिटीज से जुड़ी स्थिति डायबिटिक कोमा का इस तरह से संभव है सही उपचार!
4. विक्टोजा (Victoza)
वयस्कों में होने वाले टाइप 2 डायबिटीज की समस्या को दूर करने के लिए या ब्लड शुगर लेवल बैलेंस रखने के लिए विक्टोजा (Victoza डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन (Insulin injection for Diabetes type 2) प्रिस्क्राइब की जाती है। डायबिटीज टाइप 2 की दवाओं के साथ-साथ विक्टोजा (Victoza) इंजेक्शन लेने की भी सलाह दी जाती है। इस इंजेक्शन को खाने से पहले या बाद में भी लिया जा सकता है। 6mg/Ml विक्टोजा (Victoza) की कीमत 4259 रुपय है।
5. ह्यूमिनसुलिन (Huminsulin)
भारत की जानीमानी डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन ह्यूमिनसुलिन (Huminsulin) तब लाभकारी मानी जाती है, जब पैंक्रियाज इंसुलिन बनाने में असमर्थ हो जाता है। बॉडी में इंसुलिन लेवल बिगड़ते ही ग्लूकोज लेवल भी बिगड़ना तय होता है। इसलिए डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन ह्यूमिनसुलिन (Huminsulin) लेने से ज्यादा वक्त तक शरीर में ब्लड शुगर लेवल बैलेंस रखने में सहुलियत मिलती है। ह्यूमिनसुलिन (Huminsulin) 100IU/Ml 441 रुपय में उपलब्ध है।
6. इंसुलिन लिस्प्रो (Insulin lispro)
रेपिड-एक्टिंग ह्यूमन इंसुलिन एनालॉग (Rapid-acting human insulin analog) एवं भारतीय डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन (Insulin injection for Diabetes type 2) इंसुलिन लिस्प्रो (Insulin lispro) क्रोनिक डायबिटीज पेशेंट को डॉक्टर्स द्वारा लेने की सलाह दी जाती है। दरअसल इंसुलिन लिस्प्रो (Insulin lispro) तेजी से काम करने वाली इंजेक्शन है। 100IU/Ml इंसुलिन लिस्प्रो (Insulin lispro) की कीमत 655 रुपय है।
7. हुमुलीन (Humulin)
डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन हुमुलीन (Humulin) ब्लड शुगर लेवल बैलेंस रखने में डायबिटीज मरीजों के लिए लाभकारी माना जाता है। हुमुलीन (Humulin) इंजेक्शन लेने से पहले इसे अच्छी तरह से मिक्स करने की सलाह दी जाती है। इस इंजेक्शन को मिक्स करने के बाद यह क्लाउडी (Cloudy) या दूध की तरह सफेद (Milky) दिखने लगते हैं, लेकिन अगर मिक्स करने के बाद लिक्विड का कलर चेंज ना, तो इसे बॉडी में इंजेक्ट नहीं करने की सलाह दी जाती है। 3ml हुमुलीन (Humulin) डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन की कीमत 354 रुपय है।
नोट: ऊपर बताई गईं 7 डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन (Insulin injection for Diabetes type 2) की कीमत अलग भी हो सकती है। डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन प्राइस कम या ज्यादा भी हो सकते हैं। इंसुलिन इंजेक्शन के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से अच्छी तरह से समझें और फिर खुद से या घर के किसी सदस्य से इंसुलिन इंजेक्शन (Insulin injection) लें। इंजेक्शन के निडिल को सिर्फ एक बार ही यूज करें।
और पढ़ें : Insulin Glargine: इंसुलिन ग्लारजीन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
बॉडी में मौजूद सभी सेल्स को काम करने के लिए एनर्जी की जरूरत आवश्यकता पड़ती है। यह एनर्जी मुख्य रूप से ग्लूकोज से आती है, जो कि कार्बोहायड्रेट में पाई जाने वाली एक प्रकार की शुगर है।
और पढ़ें : भारत में टॉप 10 इंसुलिन पेन् और इसके इस्तेमाल की इंफॉर्मेशन है यहां
कैसे लें डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन? (Insulin injection for Diabetes type 2 tips)
डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन लेने से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:
- सबसे पहले हाथों को हैंड वॉश (Hand wash) से क्लीन करें।
- इंजेक्शन की शीशी को एल्कोहॉल या स्प्रिट की सहायता से साफ करें।
- अब सिरिंज में इंजेक्शन की डोज उतनी ही लें, जितनी डॉक्टर से आपको लेने की सलाह दी हो।
- अब 90 डिग्री का एंगल बनाते हुए फैट वाले जगह पर सिरिंज को इंजैक्ट करें।
- एक सिरिंज का इस्तेमाल सिर्फ एक बार ही करें।
- इंसुलिन इंजेक्शन (Insulin injection) शरीर के सिर्फ एक ही फैट वाले हिस्से पर हमेशा ना लें।
इन बातों को ध्यान में रखकर इंसुलिन इंजेक्शन ली जा सकती है।
डायबिटीज पेशेंट इम्यूनिटी कैसे बनायें स्ट्रॉन्ग जानिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर।
और पढ़ें : क्या आप जानते हैं वजन, बीपी और कोलेस्ट्रोल बढ़ने से इंसुलिन रेजिस्टेंस भी बढ़ सकता है?
इंसुलिन इंजेक्शन (Side effects if Insulin injection) से होने वाले साइड इफेक्ट्स क्या हैं?
इंसुलिन इंजेक्शन से निम्नलिखित शारीरिक परेशानी हो सकती है। जैसे:
- जी मिचलाने (Nausea) की समस्या।
- उल्टी (Vomiting) आना।
- डायरिया (Diarrhea) की समस्या।
- भूख नहीं (Decreased appetite) लगना।
इन शारीरिक परेशानियों के अलावा अन्य परेशानी भी देखी या महसूस की जा सकती है।
अगर आप डायबिटीज टाइप 2 या डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन (Insulin injection for Diabetes type 2) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप डायबिटीज टाइप 2 के शिकार हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखकर और डायबिटीज टाइप 2 में इंसुलिन इंजेक्शन और इसके डोज की सलाह देंगे।
कहते हैं स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार (Healthy food) का सेवन करना बेहद जरूरी है। इसलिए अगर आप डायबिटिक हैं और अपने डायट का रखते हैं ख्याल, लेकिन क्या आप फॉलो कर रहें हैं हेल्दी डायट? जानने के लिए नीचे दिए इस क्विज को खेलिए और अपना स्कोर जानिये।