और पढ़ें : भारत में टॉप 10 इंसुलिन पेन् और इसके इस्तेमाल की इंफॉर्मेशन है यहां
डायबिटीज टाइप 1 की रिवर्स वैक्सीन (Reverse vaccine for Diabetes Type 1) कैसे काम करती है?
डायबिटीज टाइप 1 के लिए रिवर्स वैक्सीन बेहद कारगर मानी जा रही है, क्योंकि डायबिटीज टाइप 1 की रिवर्स वैक्सीन (Reverse vaccine for Diabetes Type 1) इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग बनाने में सहायक होती है। दरअसल जिस तरह से पोलियो का टीका, इम्यून सिस्टम को उन वॉयरस या बैक्टीरिया पर हमला करना सिखाती है, जो शरीर में बीमारी का कारण बनते हैं। स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के रिसर्चर्स ने भी डायबिटीज टाइप 1 की रिवर्स वैक्सीन (Reverse vaccine for Diabetes Type 1) का इस्तेमाल इम्यून सिस्टम को हमले से बचाने के लिए किया है। दरअसल डायबिटीज टाइप 1 की रिवर्स वैक्सीन बीटा सेल्स पर हमला करने वाली वाइट ब्लड सेल्स (WBC) पर इस्तेमाल किया जाता है, जिससे वाइट ब्लड सेल्स का निर्माण आसानी से होने लगता है। हालांकि ब्लड टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही डायबिटीज टाइप 1 की रिवर्स वैक्सीन (Reverse vaccine for Diabetes Type 1) पेशेंट पर कितनी कारगर हुई है इसकी जानकारी मिलती है।
और पढ़ें : ब्लड शुगर कैसे डायबिटीज को प्रभावित करती है? जानिए क्या हैं इसे संतुलित रखने के तरीके
बॉडी में मौजूद सभी सेल्स को काम करने के लिए एनर्जी की जरूरत आवश्यकता पड़ती है। यह एनर्जी मुख्य रूप से ग्लूकोज से आती है, जो कि कार्बोहायड्रेट में पाई जाने वाली एक प्रकार की शुगर है।
और पढ़ें : कोविड-19 और बच्चों में डायबिटीज के लक्षण, जानिए इस बारे में क्या कहती हैं ये रिसर्च
नोट: डायबिटीज टाइप 1 के लिए रिवर्स वैक्सीन (Reverse vaccine for Diabetes Type 1) से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए अपने हेल्थ एक्सपर्ट से कंसल्ट करें। हेल्थ एक्सपर्ट आपके हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखते हुई वैक्सिनेशन की सलाह दे सकते हैं या डायबिटीज की दवाओं से ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस रखा जा सकता है।
कहते हैं स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार (Healthy food) का सेवन करना बेहद जरूरी है। इसलिए अगर आप डायबिटिक हैं और अपने डायट का रखते हैं ख्याल, लेकिन क्या आप फॉलो कर रहें हैं हेल्दी डायट? जानने के लिए नीचे दिए इस क्विज को खेलिए और अपना स्कोर जानिये।
और पढ़ें : टाइप 1 डायबिटीज में एंटीडिप्रेसेंट का यूज करने से हो सकता है हायपोग्लाइसिमिया, और भी हैं खतरे
डायबिटीज टाइप 1 (Diabetes Type 1) को रिवर्स करने के लिए अन्य विकल्प क्या हैं?
डायबिटीज टाइप 1 की रिवर्स वैक्सीन के इस्तेमाल के अलावा खानपान एवं कुछ अन्य बातों को ध्यान में रखकर टाइप 1 डायबिटीज (Type 1 Diabetes) को कंट्रोल किया जा सकता है। सबसे पहले तो डायबिटीज टाइप 1 के पेशेंट को अपने डायट में सुपरफुड्स को शामिल करना चाहिए। जैसे:
- हरी पत्तेदार सब्जियां, मौसमी खट्टे फल, साबुत अनाज, नट्स (Nuts), फैट-फ्री दही और दूध या फिर ओमेगा-3 फैटी एसिड्स (Omega 3 Fatty acids) वाली मछलियों का सेवन करना चाहिए।
- नियमित रूप से एक्सरसाइज (Workout), योग (Yoga) या फिर टहलने (Walking) की आदत डालें।
- स्मोकिंग (Smoking) एवं एल्कोहॉल (Alcohol) से दूरी बनाये रखें।
- फिजिकल एक्टिविटी (Physical activity) करना ना भूलें।
- डॉक्टर द्वारा दिए गए सलाह का पालन करें।
और पढ़ें : डायबिटीज के मरीजों के लिए इन 5 तरह के आटों का सेवन फायदेमंद है!
इन 5 बातों को ध्यान में रखकर ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) को बैलेंस या कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। डायबिटीज टाइप 1 (Diabetes Type 1) की बीमारी को इग्नोर किया जाए, तो अन्य शारीरिक परेशानी बढ़ सकती है और इसके साथ ही अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है। जैसे:
- हार्ट अटैक (Heart attack)।
- धुंधला दिखाई (Blurred vision) देना।
- नसों (Nerve) से जुड़ी समस्या।
- इंफेक्शन (Infection) का खतरा।
- किडनी फेलियर (Kidney failure) का खतरा।
अगर आप डायबिटीज टाइप 1 (Diabetes Type 1) या डायबिटीज टाइप 1 की रिवर्स वैक्सीन (Reverse vaccine for Diabetes Type 1) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप डायबिटीज टाइप 1 के शिकार हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखकर और डायबिटीज टाइप 1 (Diabetes Type 1) या डायबिटीज टाइप 1 के लिए रिवर्स वैक्सीन लेने की सलाह दे सकते हैं।
डायबिटीज पेशेंट इम्यूनिटी कैसे बनायें स्ट्रॉन्ग जानिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक को क्लिक कर।