जो लोग टाइप 1 डायबिटीज (Type 1 Diabetes) से पीड़ित होते हैं उनमें मेंटल हेल्थ से जुड़ी परेशानियां होने की संभावना जिनको डायबिटीज नहीं है की तुलना में काफी बढ़ जाती हैं। जिसमें डायबिटीज डिस्ट्रेस (Diabetes Distress), डिप्रेशन, एंग्जायटी और ईटिंग डिसऑर्डर शामिल हैं। कई बार लोग इनसे बचने के लिए टाइप 1 डायबिटीज में एंटीडिप्रेसेंट का यूज करने लगते हैं, लेकिन इनका उपयोग कारगर नहीं है। टाइप 1 डायबिटीज में एंटीडिप्रेसेंट (Antidepressants uses in type 1 diabetes) का उपयोग कई साइड इफेक्ट्स का कारण बन सकता है और यह हायपोग्लाइसीमिया (Hypoglycemia) का रिस्क भी बढ़ा सकता है। डायबिटीज डिस्ट्रेस का सामना करने पर डॉक्टर की मदद लेना ही बेहतर उपाय है।