क्या आपको भी भूलने की बीमारी है, कहीं आपको डायबिटीज तो नहीं। अब आप यही सोच रहे होगें कि डायबिटीज (Diabetes) और मेमाेरी लाॅस में क्या संबंध है? हम आपको बता दें कि इन दोनों में बहुत ही गहरा संबंध है। मेमोरी लॉस (Memory loss) होने के वैसे तो कई कारण हो सकते हैं, उनमें से एक डायबिटीज भी है। जब शरीर में इंसुलिन के लेवल में अंसतुलन आता है, तो इसका प्रभाव मस्तिष्क पर भी पड़ता है। फिर यह समस्या होना शुरु हो जाती है। आइए जानें कि इन दोनों में क्या संबंध है। लेकिन इससे पहले ये जानें कि डायबिटीज और मेमोरी लॉस (Diabetes and memory loss) क्या है। डायबिटीज और मेमोरी लॉस (Diabetes and memory loss) के बारे में जानने से पहले ये जानें कि डायबिटीज के प्रकार क्या हैं, जानें यहां: