ट्विंकल को कुछ दिनों से अपनी टीनएजर बेटी में कुछ बदलाव नजर आ रहे थे। उसका हाथ अचानक कांपने लगता था तो कभी वो बहुत जल्दी थक जाती थी। ट्विंकल ने इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया उसको लगा कि यह भी बेटी की कोई नई शरारत होगी या ज्यादा खेलने की वजह से ऐसा हो रहा है, लेकिन यहां ट्विंकल गलत थी। दरअसल यह जुवेनाइल पार्किंसन (Juvenile Parkinson’s) के लक्षण थे जिन्हें वह समझ नहीं पा रही थी। जब पार्किंसन डिजीज की बात होती है तो दिमाग में बुजुर्ग या व्यस्कों का ही ख्याल आता है, लेकिन कई बार बच्चे भी कम उम्र में इस बीमारी का शिकार हो जाते हैं जिसे जुवेनाइल पार्किंसन (Juvenile Parkinson’s) कहा जाता है। हालांकि, यह बीमारी रेयर होती है।