मस्तिष्क मानव शरीर का सबसे जटिल हिस्सा और नियंत्रण केंद्र है। हमारा दिमाग नर्वस सिस्टम का हिस्सा है, जिसमें रीढ़ की हड्डी और नसों और न्यूरॉन्स का एक बड़ा नेटवर्क भी शामिल है। यह नर्वस सिस्टम आपकी इंद्रियों से लेकर आपके पूरे शरीर की मांसपेशियों तक को नियंत्रित करता है। मस्तिष्क वो महत्वपूर्ण अंग है जो हमारे विचारों (Thoughts), याददाश्त (Memory), भावनाओं (Emotions) ,मोटर स्किल्स (Motor Skills), दृष्टि (vision) श्वास (Breathing), तापमान (Temperature), भूख (Hunger) आदि के साथ हमारे शरीर को नियंत्रित करने वाली हर प्रक्रिया को कंट्रोल करता है। ब्रेन और नर्वस सिस्टम की तकलीफें (Brain and Nervous Systems Problems) हमारे पूरे शरीर को प्रभावित कर सकती हैं। आइए, जानते हैं अब नर्वस सिस्टम के बारे में: