क्या मुझे इंसोम्निया है? (Do I have insomnia?)
अगर इस आर्टिकल को पढ़ते-पढ़ते आपको लगने लगा है कि आपको इंसोम्निया (Insomnia) है तो तुरंत अपने डॉक्टर से इस बारे में सलाह लें। फिजिकल एग्जाम के बाद डॉक्टर आपको स्लीप डायरी मैंटेन करने के लिए भी कह सकते हैं। अगर उन्हें लगता है कि आपको इंसोम्निया हो सकता है तो वे आपको स्लीप स्पेशलिस्ट को दिखाने की सलाह भी दे सकते हैं। स्लीप स्पेशिलस्ट स्लीप स्टडी कर सकते हैं। जिसमें आपको नींद के दौरान कई प्रकार की फिजिकल स्टडीज से गुजरना होगा। जिसमें स्लीप को इलेक्ट्रोनिकली मॉनिटर करना शामिल है।
और पढ़ें: अगर आपको है इंसोम्निया की प्रॉब्लम, तो इसे दूर करें इन एक्यूप्रेशर पॉइंट्स से
इंसोम्निया का उपचार कैसे होता है? (insomnia treatment)

इंसोम्निया का इलाज दवाओं के साथ आसानी से किया जा सकता है। इसके साथ ही इंसोम्निया के इलाज के लिए कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी (cognitive behavioral therapy) का उपयोग भी किया जाता है। जिसका शॉर्ट फॉर्म सीबीटी (CBT) है। इस थेरिपी को दवाओं के जितना ही या उससे अधिक प्रभावी बताया गया है। सीबीटी- I का उपयोग आपके दृष्टिकोण को समझने, पहचानने और बदलने में मदद करने के लिए किया जाता है जो आपकी नींद और सोने की क्षमता को प्रभावित करते हैं। चिंता या नकारात्मक विचारों जो आपको जगाए रखते हैं को नियंत्रित करने या समाप्त करने में मदद करने के साथ-साथ, CBT उस साइकल को एड्रेस करती है जिसमें आपको नींद आने की इतनी चिंता है कि आप सो नहीं पा रहे हैं।
और पढ़ें: मेनोपॉज के दौरान इंसोम्निया की समस्या कहीं आप पर हावी न हो जाए, ध्यान रखें इन बातों का
एंग्जायटी और इंसोम्निया दोनों से राहत दिलाने वाले उपाय:
एंग्जायटी और इंसोम्निया दोनों से राहत दिला सकती हैं ब्रीदिंग एक्सरसाइज
ब्रीदिंग एक्सरसाइज (Breathing exercises) और मसल्स रिलैक्सेशन बेडटाइम की एंग्जायटी को दूर करने में बेहद मददगार है। इनको करने का तरीका भी बेहद आसान। ब्रीदिंग एक्सरसाइज की जानकारी पाने के लिए पढ़ें ये लेख: लंग्स को हेल्दी रखने में मदद कर सकती हैं ये आसान ब्रीदिंग एक्सरसाइज
इसके अलावा बेड पर जाने से पहले नहाना और मेडिटेशन करना भी एंग्जायटी और इंसोम्निया दोनों में राहत प्रदान कर सकता है।
नैप ना लें
वैसे तो छोटी सी नैप के बड़े फायदे हैं, लेकिन अगर आप इंसोम्निया (Insomnia) जैसी गंभीर परेशानी से जूझ रहे हैं तो दिन में सोना या बीच में कभी भी छोटी सी झपकी लेने की आदत को थोड़े दिन के लिए बंद करके देखे। इससे आप थकान महसूस करेंगे और यह इंसोम्निया से राहत दिला सकता है क्योंकि ऐसे में आपको जल्दी नींद आएगी।
रेगुलर दूर कर सकती है एंग्जायटी और इंसोम्निया (Anxiety and Insomnia) की समस्या

रेगुलर एक्सरसाइज करना मेंटल और फिजिकल हेल्थ दोनों की अच्छा है। यह फस्ट्रेशन को बाहर करती है और मूड को बेहतर बनाने वाले हॉर्मोन एंड्रोफिन (endorphins) को रिलीज करती है। जिससे एंग्जायटी और इंसोम्निया (Anxiety and Insomnia) दोनों समस्याओं से राहत मिलती है। योगा भी एंग्जायटी और स्ट्रेस को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।