जब सेक्स में बनानी हो बात, तो आयुर्वेद देगा आपका साथ!

जब बात आयुर्वेद की निकली है, तो आपको बता दें कि दिल की हर परेशानी को समझकर उसे दूर करने की शक्ति रखता है आयुर्वेद। जी हां! अगर आप अपने दिल को मजबूत करने के लिए 100 साल पुराने आयुर्वेद की मदद लेना चाहते हैं, तो इससे आपकी सेक्स लाइफ को भी काफी फायदा हो सकता है। आयुर्वेद में कुछ ऐसी जड़ी-बूटियां हैं, जो आपके दिल को दुरुस्त रखने के साथ सेक्स लाइफ में भी रंग भरने का काम करती हैं। क्या आप जानना नहीं चाहेंगे उनके बारे में? चलिए आपको बताते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें!
दालचीनी : किचन में मिलनेवाली ये जड़ी बूटी कामोत्तेजना को बढ़ाने का काम तो करती ही है, साथ ही इसकी चाय की चुस्की से दिल भी हेल्दी रहता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि ये धमनियों की ब्लॉकेज को साफ करती है।
अश्वगंधा : यह कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स के लेवल को कम कर के हार्ट को हेल्दी रखता है। इसके साथ ही अश्वगंधा सेक्स ड्राइव को भी बढ़ता है और ब्लड सर्क्युलेशन को बढ़ता है। इस तरह आप अश्वगंधा की मदद से हार्ट को तो हेल्दी रख ही सकते हैं, साथ ही अपनी परफॉरमेंस से अपने पार्टनर को भी खुश रख सकते हैं। तो हो गई ना आपके लिए एक तीर से दो निशाने वाली बात।
और पढ़ें – सिंथेटिक दवाओं से छुड़ाना हो पीछा, तो थामें आयुर्वेद का दामन
शिलाजीत : कहते हैं शिलाजीत खाने से आप सेक्स के चरम सुख तक पहुंच पाते हैं और अपने पार्टनर की उम्मीदों पर भी खरे उतरते हैं। इतना ही नहीं शिलाजीत आपके दिल को भी हेल्दी रखती है। शिलाजीत में कई तरह के मिनरल्स होते हैं, जो हार्ट को नुकसान नहीं पहुंचने देते।
इस तरह सेक्स के लिए पॉवर देने वाली ये जड़ी बूटियां आपके हार्ट को भी चुस्त रखने का काम कर सकती हैं। अब तो आपको मानना ही पड़ेगा कि आयुर्वेद ना सिर्फ बीमारियों को दूर रखने के काबिल है, बल्कि इसकी मदद से आप अपनी सेक्स लाइफ में भी रंग भर सकते हैं।
तो अब आप समझे, कैसे आयुर्वेद आपके दिल की सेहत का ख्याल रखता है। इस पूरी प्रक्रिया को और भी बेहतर तरीके से समझने के लिए आपको आयुर्वेद से जुड़े डॉक्टर से ऑनलाइन कंसल्टेशन (e-consultation) करना चाहिए, जो आपको आपके दिल का ख्याल रखेंगे और आपके हृदय रोग को रिवर्स करने में मदद भी करेंगे।
जिंदगी खुल कर जीनी है, सिर्फ गुजारनी थोड़ी न है!
जो लोग जिंदगी जीने के सही तरीके को समझ जाते हैं, वो कभी किसी बीमारी या कमी के आगे घुटने नहीं टेकते फिर चाहे वह हृदय रोग या सेक्स लाइफ से ही क्यों न जुड़ा हो। अगर आपको एक बार हार्ट डिजीज हो भी गई, तो क्या हुआ.. इसका मतलब ये तो नहीं है कि आप अपनी सेक्स लाइफ को दरवाजे में बंद कर के चाबी कहीं छिपा देंगे। हार्ट के मरीज अपनी जिंदगी में कुछ जरूरी बदलाव कर के सेक्स लाइफ को एंजॉय कर सकते हैं। इसके लिए आपको यहां बताई गए कुछ आयुर्वेदिक टिप्स फॉलो करने होंगी। ये टिप्स आपको बेड पर 10 आउट ऑफ 10 नंबर दिलाने में भी मदद कर सकती हैं।
और पढ़ें – रिसर्च: हाई फाइबर फूड हार्ट डिजीज और डायबिटीज को दूर कर सकता है
नाड़ी शोधन : यह एक ऐसी क्रिया है जो आपके दिल को ही नहीं बल्कि पूरे शरीर को हेल्दी रखती है और जब आप हेल्दी रहेंगे तो सेक्स लाइफ की रौनक तो अपने आप ही लौट आएगी।
बैलेंस्ड डायट : जैसा खाएंगे वैसा ही पाएंगे। बेहतर होगा कि आप अपने खाने में उन चीजों को जगह दें, जो दिल को हेल्दी रखने के साथ आपकी एनर्जी को बढ़ाकर बॉडी में स्ट्रेस को कम कर सकें। उदाहरण के तौर पर वेजीटेबल ऑयल! अब भला आप सोच रहे होंगे कि तेल से सेक्स लाइफ और दिल का क्या कनेक्शन। आपको बता दें कि जैतून का तेल दिल के लिए अच्छा होता है और इससे आपको सेक्स के लिए एनर्जी भी मिलती है।
डिटॉक्सिफिकेशन : आयुर्वेद में दिल को चुस्त और तंदुरुस्त रखने के लिए आपको अपने शरीर से अमा यानि टॉक्सिनस को बाहर निकालना होगा। खाने में फाइबर ज्यादा लेकर और रात को सोने से पहले एक गिलास गुनगुना पानी पीकर आप ऐसा कर सकते हैं। तो आज से ही ये उपाय तो अपना ही लीजिये!
एक्सरसाइज : अब इस बात पर तो आपको शक नहीं होगा ना कि एक्सरसाइज सेक्स और हार्ट के लिए फायदेमंद है। इससे बॉडी में ब्लड सर्क्युलेशन ठीक होता है और सेक्स के लिए एनर्जी मिलती है।
तो अब आप समझे कि कैसे आयुर्वेद हार्ट की बीमारी होने के बाद भी आपको सेक्स का मजा लेने के लिए तैयार कर सकता है। हालांकि, अपनी मर्जी से किसी भी आयुर्वेदिक दवा का इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, लेकिन एक्सपर्ट की राय के साथ आप सेफली आयुर्वेदिक इलाज अपना सकते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन कंसल्टेशन (e-consultation) की मदद से न केवल आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट ले सकते हैं, बल्कि अपनी हार्ट प्रॉब्लम को रिवर्स भी कर सकते हैं।
अब आप हमारी बताई गई बातों पर गौर फरमा कर अपनी सेक्स लाइफ में प्यार के रंग भर सकते हैं और दिल के रोगी बनने के बाद भी पहले की तरह सेक्स का पूरा मजा ले सकते हैं!
किसी भी बीमारी से लड़ना आसान होता है अगर आपकी विल पवार स्ट्रॉन्ग हो। नीचे दिए इस वीडियो लिंक में मिलिए मिसेज पुष्पा तिवारी रहेजा से। मिसेज रहेजा ने कभी न ठीक होने वाली बीमारियों की लिस्ट में शामिल डायबिटीज को मात दी है।