डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जो एक बार हो जाए, तो जिंदगी भर बनी रहती है। बस इसे कंट्रोल कर के रखा जा सकता है। डायबिटीज उस स्थिति को कहते हैं, जब आपके रक्त में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है, ऐसा तब होता है, जब शरीर में इंसुलिन की सही मात्रा का निमार्ण नहीं हो पाता है। डायबिटीज की वजह से शरीर में और भी कई तरह की गंभीर बीमारी होने का खतरा बना रहता है, जिसमें हार्ट डिजीज, किडनी प्रॉबलम और आंखों से जुड़ी संबंधित समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है। शरीर में जब ग्लूकोज (GLUCOSE) की मात्रा बढ़ती है, तो उस दौरान त्वचा में कुछ संकते दिखने लगते हैं, जिसे हम स्किन टैग भी कहते हैं। आइए जानते हैं कि स्किन टैग है क्या और डायबिटीज और स्किन टैग (Diabetes and skin tags) में क्या संबंध है।