और पढ़ें: विटामिन सी टैबलेट्स: ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के सपने को कर सकती हैं पूरा
डायबिटीज और स्किन टैग: क्या है स्किन टैग (Skin Tag)?
डायबिटीज और स्किन टैग (Diabetes and skin tags) में संबंध जानने से पहले यह जान लेते हैं कि स्किन टैग के बारे में। त्वचा पर होने वाले छोटे-छोटे उभार को स्किन टैग कहते हैं। यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है, जैसे कि चेहरे, हाथ, पैर और गर्दन, कहीं पर भी हो सकता है। शरीर पर होने वाले स्किन टैग को मस्सा भी कहते हैं और यह कई बीमारियों का संकेत भी हो सकता है। यह शरीर के उन हिस्सों पर ज्यादा होता है, जहां नमी होती है। वैसे तो स्किन टैग दर्दनाक (Painful Skin Tag) नहीं होता है। लकिन यह कई बीमारियों का संकेत हो सकता है। डॉक्टर इसे डायबिटीज की समस्या (Diabetes problem) से भी जोड़ते हैं। इसके अलावा यह और भी कई बीमारियों का संकेत हो सकता है। इसे बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। इससे त्चचा में दाग भी पड़ सकता है।
मधुमेह वाले लोगो में स्किन टैग (Skin Tag) के विकसित होने का खतरा ज्यादा होता है, लेकिन ये अन्य कई स्थितियों और जीवनशैली कारकों से संबंधित होने के कारण भी इसकी ग्रोथ हो सकती है। इसलिए यदि आपमें स्किन टैग की प्रॉब्लम है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आपको मधुमेह है। हालांकि, यदि त्वचा के टैग दिखाई देते हैं, तो अपने चिकित्सक को दिखाएं और इसके कारणों के बारे में पता करें। डाॅक्टर भी पहले आपका डायबिटीज टेस्ट (Diabetes test) की करवाएंगे।
स्किन टेग को डॉक्टर नाॅन कैंसर (Non Cancer) वाला टयूमर भी कहते हैं। यह यह नर्व सेल्स, फैट सेल्स और एपिडर्मिस में होता है। यह इस तरह के दिखायी दे सकते हैं, जैसे कि:
- पल्कों में (Eyelids)
- अंडरआर्म में (Underarm)
- स्तनों के नीचे (Breast)
- ब्रेस्ट के ऊपरी हिस्से में
- गर्दन आदि में(Neck)
वे अक्सर ऐसी जगाहों में हो जाता है, जहां लोगों का ध्यान नहीं जाता है। कपड़ों के कारण इनमें बार-बार रगड़ या खरोंच भी आ जाती है, उदाहरण के लिए, कपड़े, गहने या शेविंग के समय।