कारण (Causes) : बहुत से बच्चों को यह समस्या होती है। लेकिन, कई बच्चों को यह समस्या नहीं होती। डॉक्टर्स को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि कुछ बच्चों को यह समस्या क्यों होती है। हालांकि, एचपीवी यानी ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (Human Papillomaviruses) को इस समस्या का कारण माना गया है। ह्यूमन पैपिलोमा वायरस अन्य जर्म्स की तरह है।
निदान और उपचार (Diagnosis and Treatment) : बच्चों में त्वचा संबंधी समस्याएं (Skin Diseases in Children) आसानी से ठीक हो सकती हैं। इस समस्या का निदान डॉक्टर इसके लक्षणों के अनुसार करते हैं। इस समस्या का उपचार इसके प्रकार पर निर्भर करता है। इसलिए खुद इसका उपचार करने की जगह डॉक्टर की सलाह अनिवार्य है। कुछ वार्ट्स समय के साथ खुद ही ठीक हो जाते हैं। कुछ वार्ट्स के उपचार के लिए डॉक्टर इन तरीकों को अपना सकते हैं:
योगा की मदद से बीमारियों के इलाज के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें-
बच्चों में त्वचा संबंधी समस्याएं: बच्चों की स्किन प्रॉब्लमस से जुड़े रिस्क फैक्टर्स कौन से हैं? (Risk Factors of Skin Disease)
बच्चों की त्वचा नाजुक होती है, ऐसे में छोटी सी समस्या भी परेशान करने वाली हो सकती है। बच्चों में त्वचा संबंधी समस्याएं (Skin Diseases in Children) उन्हें और माता-पिता दोनों के जीवन को प्रभावित कर सकती हैं। लेकिन, कुछ स्थितियों में यह समस्याएं होने का जोखिम बढ़ सकता है। बच्चों की स्किन प्रॉब्लमस से जुड़े रिस्क फैक्टर्स इस प्रकार हैं:
- त्वचा में चोट (Injuries to the Skin)
- स्किन इन्फेक्शन्स (Skin Infections)
- हाथों और पैरों में भारी और लगातार पसीना (Hands or Feet that Sweat Heavily)
- नेल बायटिंग (Nail Biting)
- स्किन प्रॉब्लम से प्रभावित व्यक्ति के सम्पर्क में आना जैसे वार्ट्स (Direct Contact with other People’s Warts)
- बच्चों को सही समय पर वैक्सीन न लगवाना (Newborns and Infants never had the Vaccine)
- गर्म या नमी वाली जगह पर रहना (Living in a Warm, Humid Climate)
बच्चों में त्वचा संबंधी समस्याओं से बचाव (How to Prevent Skin Disease)
कुछ बच्चों में त्वचा संबंधी समस्याएं (Skin Diseases in Children) ऐसी होती हैं, जिनसे बचाव संभव नहीं है, जिनमें कुछ जेनेटिक स्थितियां या किसी बीमारी के कारण होने वाली समस्याएं हैं। हालांकि, कुछ समस्याओं का बचाव इस तरह से किया जा सकता है
- बच्चों को साफ़-सफाई का ध्यान रखने को कहें। वो लगातार अपने हाथों को साबुन और पानी से धोते रहें।
- बच्चे के बर्तन या अन्य सामान को दूसरे लोगों के साथ शेयर करने से बचें।
- इन्फेक्शन से बचाने के लिए उन्हें प्रभावित व्यक्ति के पास न जानें दें।
- बच्चों को चीजों को या जिन्हें वो बार-बार छूता है, उसे साफ़ करते रहें।
- बच्चे की पर्सनल चीजों जैसे कंबल, तौलिया, कंघी आदि को भी शेयर न करने दें।
- बच्चे को पौष्टिक और संतुलित आहार ही खाने को दें। उसे जंक फ़ूड की आदत न डालें। इसके साथ ही अधिक उसे अधिक पानी पीने की सलाह भी दें।
Quiz : हेल्दी स्किन के लिए करने चाहिए ये जरूरी उपाय
- बच्चे के लिए पर्याप्त आराम भी जरूरी है।
- रोजाना उसे कुछ देर शारीरिक गतिविधियां जैसे कोई खेल खेलना, सैर करना, साइकिलिंग या स्विमिंग आदि करने को कहें।
- सही समय पर वैक्सीनेशन जरूरी है, ताकि संक्रामक त्वचा के रोगों से बचा जा सके।
- हार्श केमिकल या अन्य इरिटेंट्स से बच्चों को दूर रखें।
- बच्चे की त्वचा को अधिक गर्मी, हवा या सर्दी से बचाएं।
और पढ़ें: त्वचा से लेकर दिल तक के लिए हैं नारंगी के छिलके फायदेमंद

बच्चों में त्वचा संबंधी समस्याएं दूर करने के लिए होम रेमेडीज (Home Remedies for Skin Diseases in Children)
बच्चों को स्किन रैशेज, सनबर्न या बग बायट जैसी समस्याएं होना बेहद आम हैं। अधिकतर मामलों में डॉक्टर की सलाह जरूरी है। लेकिन, आप कुछ समस्याओं को होम रेमेडीज से भी दूर कर सकते हैं। बच्चों में त्वचा संबंधी समस्याएं (Skin Diseases in Children) दूर करने के लिए होम रेमेडीज इस प्रकार हैं
- बर्फ (ICE) : बच्चों में होने वाले रैशेज के कारण खुजली भी होती है। यह खुजली शिशु के लिए परेशान करने वाली हो सकती है। ऐसे में प्रभावित स्थान पर बर्फ का प्रयोग करने से उसे कुछ हद तक राहत मिल सकती है।
- पेट्रोलियम जेली (Petroleum Jelly) : पेट्रोलियम जेली बच्चे की रूखी और पपड़ीदार त्वचा को सही करने में लाभदायक है। इससे डायपर रैश की समस्या भी कम हो सकती है।
- ओटमील बाथ (Oatmeal bath) : ओटमील बाथ से भी बच्चे को कई त्वचा सम्बन्धी समस्याओं से राहत मिल सकती है।
- नारियल तेल (Coconut oil) : नारियल तेल का प्रयोग कई समय से स्किन मॉइस्चराइजर के रूप में किया जाता रहा है। यह सैचुरेटेड फैट में उच्च होता है और इसमें एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण अधिक होते हैं। बच्चों में त्वचा संबंधी समस्याएं (Skin Diseases in Children) दूर करने के लिए इसका प्रयोग भी किया जा सकता है
- प्लांट ऑयल्स (Plant oils) : प्लांट ऑयल्स जैसे ओलिव आयल, सनफ्लावर सीड आयल, जोजोबा आयल, कैमोमाइल आयल बच्चों की त्वचा सम्बन्धी समस्याएं दूर करने में लाभदायक हो सकते हैं। हालांकि, इनके प्रयोग से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी है।
और पढ़ें: सोरायसिस: त्वचा के इस रोग से पाएं छुटकारा इन होम्योपैथी उपचारों से
बच्चों में त्वचा संबंधी समस्याएं (Skin Diseases in Children) दूर करने के लिए सबसे पहले आपको त्वचा की देखभाल के बारे में पूरा पता होना चाहिए। क्योंकि, कुछ समस्याओं को आप घर पर ही आराम से ठीक कर सकती हैं लेकिन कुछ स्थितियों में डॉक्टर की जांच और उपचार जरूरी है। ऐसे में, आपको इनके लक्षणों के बारे में पता होना चाहिए। सही उपचार के बारे में अपने डॉक्टर से सलाह और मार्गदर्शन अवश्य लें।