क्या है गोटू कोला?
गोटू कोला(gotu kola) का वैज्ञानिक नाम सेन्टेला एशियाटिका (Centella asiatica) है। इसे कई अन्य नामों से भी जाना जाता है: जैसे ब्राह्मी बूटी, मण्डूकपर्णी, दिव्या, हाइड्रोकार्टाइल, इंडिसेर वास्सेर्नबेल, इंडियन पेनीवॉर्ट, इंडियन वाटर नेवेलॉर्ट, मैडेकासोल, व्हाइट रोट आदि। यह नमी वाली जगहों में अधिक पाई जाती है। इस जड़ी-बूटी के पत्ते हरे होते हैं और इस पौधे पर पिंक, सफेद या हलके बैंगनी रंग के फूल आते हैं।
यह भी पढ़ें: Skin Disorders : चर्म रोग (त्वचा विकार) क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय
गोटू कोला(gotu kola) पार्सले परिवार से संबंधित एक जड़ी-बूटी है, जिसका प्रयोग चाइनीज और आयुर्वेदिक दवाईओं में किया जाता है। इस हर्ब के जमीन से ऊपर के हिस्सों का प्रयोग दवाई बनाने में किया जाता है। यह हमारी शरीर समस्यायों जैसे पुअर सर्कुलेशन को सही करने, घाव आदि के उपचार के लिए फायदेमंद है। यही नहीं, त्वचा के लिए भी इसके असंख्य फायदे हैं जैसे स्ट्रेच मार्क, दाग-धब्बों , मुहांसों, झुर्रियों को दूर करने और टाइट त्वचा पाने के लिए आदि। यानी, अगर आपको अपनी त्वचा से प्यार है तो इस जड़ी-बूटी को अपनी दोस्त बना लें। जानिए गोटू कोला के फायदे और साइड इफेक्टस के बारे में:

गोटू कोला कैसे काम करता है?
इस हर्ब को सेन्टेला एशियाटिका(Centella asiatica) के नाम से भी जाना जाता है। सेन्टेला एशियाटिका(Centella asiatica) में कुछ ऐसे केमिकल होते हैं, जिनके प्रयोग से सूजन में कमी आ सकती है और जिससे नसों में ब्लड प्रेशर कम हो जाता है। इसके साथ ही गोटू कोला(gotu kola) कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने में भी मदद करता है, जो घाव भरने के लिए महत्वपूर्ण है।
गोटू कोला के फायदे (gotu kola benefits)
सेन्टेला एशियाटिका(Centella asiatica) अमीनो एसिड, बीटा कैरोटीन, फैटी एसिडस और फायटोकेमिकल से भरपूर होता है। पोषक तत्वों का यह सुपर मिश्रण त्वचा को कई लाभ प्रदान करता है, जिसमें शक्तिशाली एंटी-एजिंग गुण भी शामिल हैं। गोटू कोला के फायदे(gotu kola benefits) इस प्रकार हैं:
स्ट्रेच मार्कस को हल्का करे
एक शोध के मुताबिक गोटू कोला(gotu kola) स्ट्रेच मार्कस को कम करने में मददगार साबित हो सकता है। इस जड़ी-बूटी में पाए जाने वाले टेरपेनोइड्स शरीर में कोलेजन उत्पादन को बढ़ाते हैं। कोलेजन नए स्ट्रेच मार्क्स को बनने से रोकने में मदद कर सकता है, साथ ही किसी भी मौजूदा निशान को ठीक करने में भी सहायक है। आप स्ट्रेच मार्क वाली जगह पर ऐसी टोपिकल क्रीम का प्रयोग करे, जिसमें एक प्रतिशत गोटू कोला हो। इसे दिन में कई बार लगाएं।