एवेनी वेरी हाई प्रोटेक्शन इमल्शन एसपीएफ 50+ (Avene Very High Protection Emulsion SPF 50+)
ये सनस्क्रीन ऑयल फ्री, एल्कोहॉल फ्री और सिलिकॉन से मुक्त होता है। ये सनस्क्रीन हाइपरसेंसिटिव त्वचा के लिए बनाई गई है। ये लो वेट होती है और आसानी से अवशोषित हो जाती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से बचाने का काम करते हैं और स्किन को मॉस्चराइज करते हैं। इसकी कीमत अन्य के मुकाबले अधिक होती है।
ला रोशे-पोसे अल्ट्रा लाइट सनस्क्रीन एसपीएफ 50 ( La Roche-Posay Ultra Light Sunscreen SPF 50)
ये सनस्क्रीन भी खासतौर पर सेंसिटिव स्किन के लिए बनाई गई है। ये सनस्क्रीन ग्रीसी यानी चिकनी नहीं होती है। ये सनस्क्रीन धूप की हानिकारक किरणों से बचाने के साथ ही मुहांसों को भी रोकने का काम करती है। इस सनस्क्रीन की कीमत अन्य के मुकाबले अधिक होती है।
और पढ़ें: मास्क पहनने से हो सकती हैं, कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स, जानें स्किन केयर टिप्स
ड्राय स्किन के लिए सनस्क्रीन (Sunscreens For Dry Skin)

ड्राय स्किन के कारण स्किन में खुजली होती है और दरार पड़ जाती है। ऐसा कई कारणों से हो सकता है। कुछ लोगों में नैचुरल ड्राय स्किन पाई जाती है। ड्राय स्किन को नरिशमेंट के साथ मॉस्चराइज करना भी बहुत जरूरी होता है। जानिए कौन-सी सनस्क्रीन इसके लिए बेहतर रहेगी।
अवेन वेरी हाय प्रोटक्शन क्रीम SPF 50 (Avene Very High Protection Cream SPF 50)
ये सनस्क्रीन नॉन कॉमेडोजेनिक(स्किन पोर्स को खुला रखने वाली ) और वॉटर रजिस्टेंस युक्त होती है। साथ ही ये नॉन ग्रीसी और लाइटवेट होती है। 50+ एसपीएफ (SPF of 50+) देने वाली ये सनस्क्रीन ड्राय स्किन के लिए बनाई गई है। ड्राय स्किन में सनबर्न आसानी से हो सकता है। ये यूवी प्रोटक्शन के सभी स्पेक्ट्रम कवर करती है और त्वचा को नमी प्रदान करती है।
काया मॉइस्चराइजिंग सनस्क्रीन एसपीएफ 30 (Kaya Daily Moisturizing Sunscreen SPF 30)
ये सनस्क्रीन त्वचा को मॉइस्चराइज रख उसे सुरक्षा प्रदान करती है। ये स्किन में आसानी से फैल जाती है और यूवीए और यूवीबी किरणों से त्वचा की रक्षा करता है। ये सनस्क्रीन नॉन ग्रीस फॉर्मुला युक्त है और साथ ही ये क्रीमी होती है।
ऑयली स्किन के लिए भारत में बेस्ट सनस्क्रीन (Sunscreens For Oily Skin)
जब ग्लैंड से अधिक मात्रा में सीबम बनने लगता है, तो ये ऑयली स्किन का कारण बनता है। ऑयली स्किन को खास प्रोटक्शन की जरूरत पड़ती है।मार्केट में ऐसी सनस्क्रीन उपलब्ध हैं, जो ऑयल कंट्रोल करने के साथ ही यूवी रेज से प्रोटक्शन प्रदान करतीहैं।
न्यूट्रोजीना अल्ट्रा शीर ड्राई टच सनब्लॉक एसपीएफ 50 (Neutrogena Ultra Sheer Dry Touch Sunblock SPF 50)
ये क्रीमी टेक्चर क्रीम आसानी से एब्जॉर्व हो जाती है और स्किन को चिपचिपाहट रोकती है।ये SPF 50+ and PA+++ ऑफर करती है। ये यूवीए और यूवीबी रेज से प्रोटक्शन प्रदान करती है। सेंसिटिव स्किन वाले लोग भी इस सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
वीएलसीसी मैट लुक एसपीएफ 30 सनस्क्रीन जेल क्रीम ( VLCC Matte Look SPF 30 Sunscreen Gel Creme)
ये सनस्क्रीन आयुर्वेदिक असेंशियल एक्ट्रेक्ट से बनी होती है। वीएलसीसी मैट लुक ऑयल फ्री फॉर्मुलेशन से बना है, जो नॉन स्टिकी होती है। ट्रेवल के दौरान आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
और पढ़ें: Soframycin Skin Cream : सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
[mc4wp_form id=”183492″]
सनस्क्रीन (Sunscreens) लगाते समय ध्यान रखें ये बातें
- सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से पहले आपको अपने स्किन टाइप के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। उसी के अनुसार क्रीम का चुनाव करें।
- घर से बाहर जाने से तुरंत पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल न करें बल्कि करीब 20 मिनट पहले ही क्रीम लगाएं। क्रीम को स्किन में सिंक होने के लिए कुछ समय चाहिए होता है।
- क्रीम लगाने के बाद जब आप घर से बाहर निकले, तो सिर, गर्दन और कंधों को कॉटन स्कार्फ से ढक लें।
- सनस्क्रीन की थिक लेयर स्किन में एप्लाई करें, वरना ये आपको कुछ समय के लिए ही सूर्य की किरणों से सुरक्षा प्रदान करेगी।
- सनस्क्रीन का चुनाव करते समय सावधानी रखें। जो सनस्क्रीन आपकी दोस्त इस्तेमाल कर रही है, जरूरी नहीं है कि आप भी वहीं क्रीम इस्तेमाल करें।
- सनस्क्रीन का यूज स्किन केयर के लिए किया जाता है। आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने के बाद अगर कोई समस्या महसूस हो रही हो, तो तुरंत डॉक्टक से परामर्श करें।
- डर्मिटोलॉजिस्क के अनुसार कम से कम 30 एसपीएफ वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए, जो सूर्य की यूवीबी रेज से 97 % से बचाने का काम करता है।
उपरोक्त दी गई सनस्क्रीन भारत में बेस्ट सनस्क्रीन के रूप में उपलब्ध हैं। हैलो स्लास्थ्य किसी भी ब्रान्ड को प्रमोट नहीं कर रहा है। आप अपनी स्किन के अनुसार ही क्रीम का चुनाव करें। अगर आपको सनस्क्रीन का चुनाव करने में दिक्कत महसूस हो रही है, तो आप स्किन स्पेशलिस्ट से बात कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत में बेस्ट सनस्क्रीन (Best Sunscreens in India)) के बारे में जानकारी मिल गई होगी।