स्किन प्रॉब्लम का स्किन टाइप से सीधा कनेक्शन है जैसे ऑयली स्किन (Oily skin) वाले पिम्पल से परेशान रहते हैं वहीं ड्राय स्किन (Dry Skin) वाले स्किन पर रैशेस और रेडनेस जैसी दिक्क्त से परेशान होते हैं सर्दी का मौसम तो ड्राय स्किन वालो के लिए किसी आफत से कम नहीं। सर्दी के मौसम में जिनकी ड्राय स्किन होती है उनकी स्किन रूखी बेजान और फटी-फटी सी हो जाती है। दरअसल ड्राय स्किन की समस्या का कारण एक ही है की स्किन में नमी लॉक नहीं हो पाती और स्किन रूखी-सुखी सी दिखती है। ड्राय स्किन पर रैशेस भी बहुत जल्दी पड़ जाते हैं। आइये जानते हैं कैसे ड्राय स्किन के लिए घरेलू नुस्खे (Home remedies for dry skin) जो इस प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं।