डायबिटीज के बारे में आप यह जानते ही होंगे कि यह एक क्रॉनिक कंडिशन है, जो कई कॉम्प्लिकेशन्स का कारण बन सकती है जैसे हार्ट प्रॉब्लम्स, आय डैमेज, फुट प्रॉब्लम्स आदि। यह बीमारी कई स्किन संबंधी समस्याओं की वजह भी बन सकती है और इसका जिम्मेदार हाय ब्लड शुगर लेवल (High sugar level) को माना जाता है। लेकिन, सही डायबिटीज मैनेजमेंट और स्किन केयर से इन स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाया जा सकता है। आज हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं कि डायबेटिक्स का स्किनकेयर (Diabetes and Skin Care) कैसे संभव है? डायबेटिक्स का स्किनकेयर (Diabetes and Skin Care) से पहले डायबिटीज के बारे में जान लेते हैं।