वजायना (Vagina)…पीरियड्स के दौरान ब्लीडिंग (Menstrual Cycle), सेक्स के दौरान पीनस की वजायना में एंट्री (Sexsual Intercousrse) और बेबी डिलीवरी (Baby Delivery) के दौरान बच्चे का जन्म (वजायनल डिलिवरी)! ये सभी कार्य वजायना की मदद से ही तो संभव हो पाते हैं। अब इन सबके बीच वजायना का लूज होना स्वभाविक है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि वजायना को दोबारा टाइट नहीं किया जा सकता! इन दिनों वजायनल टाइटनिंग पिल्स और क्रीम (Vaginal tightening pills and creams) की मदद से योनि में फिर से कसाव लाया जा सकता है। आज इस आर्टिकल में वजायनल टाइटनिंग पिल्स और क्रीम (Vaginal tightening pills and creams) से जुड़ी पूरी जानकारी आपसे शेयर करेंगे।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें