प्रोबायोटिक्स (Probiotics) आजकल बेहद पॉपुलर हो चुके हैं। ये ड्रिंक्स, पिल्स और पाउडर के रूप में उपलब्ध हैं। डायजेस्टिव हेल्थ के लिए प्रोबायोटिक्स का उपयोग तो आपने सुना होगा लेकिन अब वजायनल हेल्थ के लिए प्रोबायोटिक्स (Probiotics for Vaginal Health) के फायदे बताए जा रहे हैं। ये वजायनल इम्बैलेंस (Vaginal imbalance) जैसे कि बैक्टीरियल वेजिनोसिस को रोकने और इसके उपचार में मदद कर सकते हैं। साथ ही इनका उपयोग वजायनल पीएच बैलेंस (PH Balance) के कारण होने वाली कंडिशन में प्रभावी है। इन दिनों वजायनल प्रोबायोटिक्स की डिमांड भी काफी बढ़ रही है। यह पिल्स के साथ ही वजायनल सपोजिटरी कैप्सूल (Vaginal suppository capsule) जिनका उपयोग वजायना के अंदर किया जाता है दोनों रूपों में उपलब्ध हैं।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें